पाकिस्तान सुपर लीग में गुरुवार को पिछले सीजन के फाइनल वाली दो टीमों के बीच मैच होगा। पेशावर जाल्मी और क्वेटा ग्ल्रेदिएटर्स इस सीजन भी बढ़िया खेल दिखाने में कामयाब रहे हैं। दोनों टीमों के बीच टॉप स्थान हासिल करने की दौड़ नजर आ रही है। इस सीजन दोनों के बीच यह दूसरा मैच है, पिछले मैच में क्वेटा को पेशावर के खिलाफ पराजय का सामना करना पड़ा था लेकिन इस बार वे उस पराजय का बदला लेने की पूरी कोशिश करेंगे।
दोनों टीमें प्ले-ऑफ़ में स्थान सुरक्षित करने का प्रयास करेंगी। एक रोमांचक मैच रावलपिंडी में देखने को मिल सकता है। इस आर्टिकल में मैच से सम्बंधित फैंटेसी क्रिकेट टिप्स और ड्रीम इलेवन प्रेडिक्शन के बारे में बताया गया है। आप भी अपने एटीम चुनते समय इसका उपयोग कर सकते हैं।
पेशावर जाल्मी और क्वेटा ग्लेडिएटर्स की टीम
पेशावर जाल्मी
इमाम उल हक, लियाम लिविंगस्टोन, उमर अमिन, हैदर अली, आदिल अमिन, शोएब मलिक, किरोन पोलार्ड, लियाम डॉसन, डैरेन सैमी (कप्तान), कार्लोस ब्रैथवेट, मोहम्मद मोहसिन, लुईस ग्रेगरी, टॉम बेंटन, कामरान अकमल, हसन अली, वहाब रियाज, राहत अली, आमिर अली, मोहम्मद आमिर खान।
क्वेटा ग्लेडिएटर्स
मोहम्मद नवाज, सरफराज अहमद (कप्तान), शेन वॉट्सन, अहमद शहजाद, उमर अकमल, मोहम्मद हसनैन अली, नसीम शाह, जेसन रॉय, बेन कटिंग, सोहैल खान, टाईमल मिल्स, अब्दुल नासिर, अरीश अली खान, आजम खान, कीमो पॉल (7 मार्च से), खुर्रम मंजूर, जाहिद महमूद (7 मार्च तक)।
अंतिम ग्यारह के बारे में अपडेट
पेशावर जाल्मी
कराची किंग्स के खिलाफ इस सप्ताह हारने के बाद भी पेशावर जाल्मी की टीम में शायद कोई बदलाव नहीं हो। हालांकि टॉम बेंटन की जगह उमर अमिन के आने की संभावनाओं से इन्कार नहीं किया जा सकता। लियाम लिविंगस्टोन बतौर ओपनर भी खेलने में सक्षम हैं। मध्यक्रम में शोएब मलिक और अन्य खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। कार्लोस ब्रैथवेट और लुईस ग्रेगरी इस टीम को संतुलन प्रदान करते हैं।
संभावित एकादश: कामरान अकमल, बेंटन, हैदर, मलिक, लिविंगस्टोन, ग्रेगरी, ब्रैथवेट, रियाज, हसन, यासिर, राहत।
क्वेटा ग्लेडिएटर्स
क्वेटा ग्लेडिएटर्स की टीम में कुछ बदलाव होने की सम्भावना नजर आती है। अहसान अली और अनवर अली की स्थान पर अहमद शहजाद और सोहैल खान की वापसी हो सकती है। जेसन रॉय और शेन वॉटसन बढ़िया खेल रहे हैं आजम खान और सरफराज अहमद मध्यक्रम में बेहतर खेल दिखा रहे हैं। मोहम्मद हसनैन टीम के मुख्य गेंदबाज हैं। देखा जाए तो क्वेटा की टीम भी संतुलित और मजबूत है।
संभावित एकादश: रॉय, वॉटसन, शहजाद, सरफराज, आजम, नवाज, कटिंग, सोहेल, फवाद, नसीम और हसनैन।
मैच डिटेल
पेशावर जाल्मी vs क्वेटा ग्लेडिएटर्स, मैच 18
5 मार्च, 2020, शाम 7 बजकर 30 मिनट (भारतीय समय)
रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
पिच रिपोर्ट
रावलपिंडी में अब तक खेले गए मैचों में बढ़िया पिचें देखने को मिली है। वहां औसत बल्लेबाजी स्कोर 174 रन है। इस बार भी बल्लेबाजी के लिए बेहतर पिच दिखाई जा सकती है। बीच के ओवरों में स्पिनरों को मदद मिल सकती है। हालांकि बारिश की सम्भावना जताई गई है।
पेशावर जाल्मी vs क्वेटा ग्लेदिएटर्स, DREAM11 टिप्स
विकेटकीपर- टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ सरफराज अहमद ने क्वेटा ग्लेडिएटर्स के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने छह मैचों में 144 रन बनाए हैं। कीपर के तौर पर उन्हें आदर्श चयन माना जा सकता है।
बल्लेबाज- जेसन रॉय इस स्थान के लिए पहली पसंद होंगे। वे अब तक 182 रन बना चुके हैं। उनके अलावा शेन वॉट्सन और हैदर अली भी उपयुक्त विकल्प माने जा सकते हैं। लियाम लिविंगस्टोन और अहमद शहजाद भी बेहतर बल्लेबाज हैं।
ऑल राउंडर- शोएब मलिक का फॉर्म में आना पेशावर के लिए काफी अच्छी बात मानी जा सकती है। मोहम्मद नवाज और बेन कटिंग भी इस दौड़ में शामिल हैं। कटिंग ने कुछ मौकों पर अपनी उपयोगिता साबित भी की है।
गेंदबाज- इस श्रेणी के लिए वहाब रियाज और फवाद अहमद का नाम सबसे पहले लिया जाना चाहिए। दोनों उम्दा गेंदबाज हैं। रियाज की यॉर्कर विपक्षी खिलाड़ियों को काफी परेशान करती है। हसन अली ने भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। नसीम शाह या मोहम्मद हसनैन भी दावेदार हैं।
कप्तान- जेसन रॉय ने कुछ मौकों पर तूफानी बल्लेबाजी की है इसलिए कप्तान के लिए वही आदर्श चयन हैं। लियाम लिविंगस्टोन और कामरान अकमल भी इस दौड़ में हैं। बेन कटिंग के नाम पर भी विचार किया जा सकता है।
DREAM11 Team Prediction
Fantasy Suggestion #1
टॉम बेंटन, सरफराज अहमद, जेसन रॉय, हैदर अली, लियाम लिविंगस्टोन, शोएब मलिक, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हसनैन, वहाब रियाज, फवाद अहमद, हसन अली।
कप्तान- जेसन रॉय, उपकप्तान- लियाम लिविंगस्टोन।
Fantasy Suggestion #2
कामरान अकमल, सरफराज अहमद, जेसन रॉय, हैदर अली, लियाम लिविंगस्टोन, शोएब मलिक, बेन कटिंग, नसीम शाह, वहाब रियाज, फवाद अहमद, हसन अली।
कप्तान- लियाम लिविंगस्टोन, उपकप्तान- बेन कटिंग।