पाकिस्तान सुपर लीग में ग्रुप चरण का आखिरी मैच क्वेटा ग्लेडिएटर्स और कराची किंग्स के बीच खेला जाएगा। क्वेटा ने सीजन की शुरुआत शानदार की थी लेकिन बाद में उनकी चमक फीकी पड़ गई। इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ शनिवार को नजदीकी मुकाबला जीतकर कराची किंग्स ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। हालिया फॉर्म देखते हुए इस मैच में कराची किंग्स को फेवरेट माना जा सकता है। क्वेटा की टीम जीत दर्ज करने के लिए एक मजबूत टीम मैदान में उतारने के बारे में सोचेगी। इस आर्टिकल में मैच से सम्बंधित ड्रीम इलेवन प्रेडिक्शन और फैंटेसी क्रिकेट टिप्स के बारे में बताया गया है। आप भी अपनी टीम चुनते समय इनका इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्वेटा ग्लेडिएटर्स और कराची किंग्स की टीम
क्वेटा ग्लेडिएटर्स
मोहम्मद नवाज, सरफराज अहमद (कप्तान), शेन वॉट्सन, अहमद शहजाद, उमर अकमल, मोहम्मद हसनैन अली, नसीम शाह, जेसन रॉय, बेन कटिंग, सोहैल खान, टाईमल मिल्स, अब्दुल नासिर, अरीश अली खान, आजम खान, कीमो पॉल।
कराची किंग्स
इमाद वसीम (इमाद वसीम), शरजील खान, बाबर आजम, एलेक्स हेल्स, केमरन डेलपोर्ट, आवेश जिया, इफ्तिखार अहमद, आमिर यामिन, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद रिजवान, चैडविक वॉल्टन, मोहम्मद आमिर, उमेद आसिफ, उमेर खान, अरशद इक़बाल, अली खान, उसामा मीर, मिचेल मैकेलैनेघन।
अंतिम ग्यारह के बारे में अपडेट
क्वेटा ग्लेडिएटर्स
जेसन रॉय की अनुपस्थिति में क्वेटा के लिए शेन वॉटसन के साथ अहसान अली ओपनर कर सकते हैं। अहमद शहजाद को भी टीम क्रम में जगह मिलने की पूरी सम्भावना है। आजम खान और सरफराज अहमद ने मध्यक्रम में अपना काम बखूबी किया है। मोहम्मद नवाज और बेन कटिंग टीम को एक संतुलन प्रदान करते हैं। मोहम्मद हसनैन और नसीम शाह टीम की गेंदबाजी की जिम्मेदारी उठा रहे हैं।
संभावित एकादश: वॉटसन, अहसान, शहजाद, आजम खान, सरफराज, कटिंग, नवाज, नसीम, हसनैन, फवाद, महमूद।
कराची किंग्स
लीग स्टैज में बेहतरीन और जीत के साथ अंत करने के उद्देश्य से कराची किंग्स टीम में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी। बाबर आजम की अगुवाई में बल्लेबाजी मजबूत है। देखा जाए तो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में टीम के पास संतुलन मौजूद है। इमाद वसीम शरजील, मोहम्मद आमिर और क्रिस जॉर्डन इस टीम के मुख्य खिलाड़ी हैं और उन्होंने प्रदर्शन भी बेहतर किया है।
संभावित एकादश: बाबर, शरजील, कैमरन, डेलपोर्ट, वॉल्टन, इफ्तिकार, वसीम, आसिफ, जॉर्डन, मीर, आमिर, अरशद।
मैच डिटेल
क्वेटा ग्लेडिएटर्स vs कराची किंग्स, मैच 30
15 मार्च, 2020, शाम 7 बजकर 30 मिनट
नेशनल स्टेडियम, कराची
पिच रिपोर्ट
गेंद और बल्ले के बीच संघर्ष वाली पिच कराची में देखने को मिल सकती है। बादलों की आवाजाही रहने की सम्भावना है। तेज गेंदबाजों को भी गेंदबाजी करते हुए पिच से मदद मिलेगी। लक्ष्य का पीछा करते हुए रन बनाना आसान रहेगा। टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लेना सही होगा। मैच आगे बढ़ने के साथ पिच धीमा होता जाएगा।
क्वेटा ग्लेडिएटर्स vs कराची किंग्स, DREAM11 टिप्स
विकेटकीपर- इस मुकाबले में सरफराज अहमद को विकेटकीपर चुनना सही फैसला होगा। उन्होंने मध्यक्रम में क्वेटा के लिए कुछ टिकाऊ और असरदार परियां खेली हैं। चैडविक वॉल्टन से पहले सरफराज अहमद को ही चुनना चाहिए।
बल्लेबाज- जबरदस्त फॉर्म में चल रहे बाबर आजम को फैंटेसी टीम में रखना जरुरी है। शेन वॉटसन और अहमद शहजाद फैंटेसी टीम में संतुलन बनाने का काम करेंगे। शेन वॉटसन ने ज्यादा रन नहीं बनाए हैं लेकिन उनकी क्षमता कम नहीं है। शरजील खान भी इस श्रेणी के लिए एक उपयुक्त विकल्प के रूप में देखे जा सकते हैं।
ऑल राउंडर- बेन कटिंग ने कुछ मैचों में बल्लेबाजी से क्वेटा को जी दिलाई है। गेंदबाजी में भी वे शानदार हैं इसलिए फैंटेसी टीम में चुनने के लायक हैं। कैमरन डेलपोर्ट और मोहम्मद नवाज के नामों पर भी विचार किया जा सकता है। इमाद वसीम भी एक उचित विकल्प हैं।
गेंदबाज- मोहम्मद हसनैन को फैंटेसी टीम में चुनना जरूरी समझा जा सकता है। उन्होंने अब तक टूर्नामेंट में 14 विकेट चटकाए हैं। दूसरा नाम क्रिस जॉर्डन का आता है, उन्होंने भी अपना काम बखूबी करते हुए बेहतरीन गेंदबाजी की है। मोहम्मद आमिर भी बड़े नामों में से एक हैं। नसीम शाह, उमैद आसिफ भी प्रभावशाली साबित हो सकते हैं।
कप्तान- शेन वॉटसन को पूरी तरफ फॉर्म में नहीं देखा गया लेकिन कप्तान चुने जाने के दावेदार हैं। बाबर आजम और बेन कटिंग का नाम भी इस लिस्ट में आता है। उनके अलावा मोहम्मद आमिर को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
DREAM11 Team Prediction
Fantasy Suggestion #1
सरफराज अहमद, बाबर आजम, शेन वॉटसन, अहमद शहजाद, बेन कटिंग, इमाद वसीम, कैमरन डेलपोर्ट, मोहम्मद आमिर, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह।
कप्तान- बाबर आजम, उपकप्तान- शेन वॉटसन।
Fantasy Suggestion #2
सरफराज अहमद, बाबर आजम, शेन वॉटसन, बाबर आजम, बेन कटिंग, इमाद वसीम, इफ्तिकार अहमद, मोहम्मद आमिर, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद हसनैन, सोहैल खान।
कप्तान- शेन वॉटसन, उपकप्तान- बेन कटिंग।