लाहौर कलंदर्स की टीम मंगलवार को क्वेटा ग्लेडिएटर्स के साथ खेलेगी। लाहौर की टीम अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है, वहीँ क्वेटा ग्लेडिएटर्स की टीम ने पिछले तीन मैचों में अच्छा खेल दिखाया है। जेसन रॉय और शेन वॉटसन ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। इस मैच में देखें तो क्वेटा ग्लेडिएटर्स को ही पसंदीदा माना जा रहा है और लाहौर के लिए मुकाबला आसान नहीं कहा जा सकता।
लाहौर की टीम संतुलित नजर आ रही है लेकिन मैच में उन्हें प्रदर्शन हर विभाग में बेहतर करने की जरुरत रहेगी। इस आर्टिकल में मैच से सम्बंधित ड्रीम इलेवन और फैंटेसी क्रिकेट टिप्स के बारे में बताया गया है।आप भी अपने टीम चुनने में इसकी मदद ले सकते हैं।
क्वेटा ग्लेडिएटर्स और लाहौर कलंदर्स की टीम
क्वेटा ग्लेडिएटर्स
मोहम्मद नवाज, सरफराज अहमद (कप्तान), शेन वॉट्सन, अहमद शहजाद, उमर अकमल, मोहम्मद हसनैन अली, नसीम शाह, जेसन रॉय, बेन कटिंग, सोहैल खान, टाईमल मिल्स, अब्दुल नासिर, अरीश अली खान, आजम खान, कीमो पॉल (7 मार्च से), खुर्रम मंजूर, जाहिद महमूद (7 मार्च तक)।
लाहौर कलंदर्स
सोहैल अख्तर (कप्तान), शाहीन अफरीदी, जाहिद अली, सलमान बट बेन डंक (विकेटकीपर), मोहम्मद फैजान, मोहम्मद हफीज, दिलबर हुसैन, क्रिस लिन, समित पटेल, सीक्कुगे प्रसन्ना, फरजान रजा, हारिस रौफ, उस्मान शिनवारी, डेन विलास (विकेटकीपर), डेविड विसे, फखर जमान।
अंतिम ग्यारह के बारे में अपडेट
क्वेटा ग्लेडिएटर्स
मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ पिछले मैच में हार के बाद भी क्वेटा की टीम में शायद कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। जेसन रॉय, शेन वॉटसन के अलवा सरफराज अहमद और आजम खान अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। फवाद आलम, टाईमल मिल्स और बेन कटिंग सहित हर खिलाड़ी ने मौका मिलने पर इसे भुनाने का काम किया है। क्वेटा के जीतने की संभावनाएं भी ज्यादा नजर आती है।
संभावित एकादश: वॉटसन, जेसन रॉय, अहसान, सरफराज, आजम खान, नवाज, कटिंग, नसीम शाह, सोहैल, हसनैन।
लाहौर कलंदर्स
लाहौर की टीम में कुछ बदलाव नजर आ सकते हैं। हारिस रौफ की जगह सलमान इरशाद को शामिल किया जा सकता है। सीकुगा प्रसन्ना भी टीम का हिस्सा बन सकते हैं। क्रिस लिन और फखर जमान की जोड़ी पर ही काफी कुछ निर्भर करता है। डेविड विएसे और समित पटेल सहित इस टीम में पर्याप्त बल्लेबाजी देखी जा सकती है। दिलबर हुसैन और माज खान मध्यक्रम में प्रभाव दिखा सकते हैं।
संभावित एकादश: क्रिस लिन, फखर जमान, हफीज, डंक/विलास, अख्तर, विएसे, समित/प्रसन्ना, शाहीन, माज, दिलबर, रौफ।
मैच डिटेल
क्वेटा ग्लेडिएटर्स vs लाहौर कलंदर्स, पीएसएल मैच 16
3 मार्च, 2020, शाम 7 बजकर 30 मिनट (भारतीय समय)
गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
पिच रिपोर्ट
लाहौर की पिच पर बल्लेबाजों के लिए रन होने की उम्मीद की जा सकती है। पिछले पीएलएल के मैच यहाँ खेले गए थे और पिच बैटिंग के ले अच्छी थी। गेंदबाजों को सही लाइन पर गेंदबाजी करने की जरूरत होगी। लक्ष्य का पीछा करना सही होगा। मौसम साफ़ रहेगा और बारिश की सम्भावना नहीं है।
क्वेटा ग्लेडिएटर्स vs लाहौर कलंदर्स, DREAM11 टिप्स
विकेटकीपर- क्वेटा के लिए आजम खान और सफराज अहमद ने प्रभावित किया है। दोनों का खेल शानदार रहा है। आजम ने इस्लामाबाद के खिलाफ एक फिफ्टी भी जड़ी थी। लाहौर की टीम में डेन विलास बेहतर विकल्प हैं।
बल्लेबाज- क्रिस लिन तूफानी खेल के लिए जाने जाते हैं इसलिए उन्हें शामिल किया जा सकता है। उनके अलावा शेन वॉटसन और जेसन रॉय भी काफी तगड़े बल्लेबाज हैं इसलिए उन पर भी विचार कर सकते हैं। सोहैल अख्तर और फखर जमान को भी नजर अंदाज नहीं किया जाना चाहिए।
ऑल राउंडर- बेन कटिंग ने इस सीजन काफी प्रभावित किया है इसलिए पहला नाम उनका लिया जा सकता है। उनके अलावा मोहम्मद हफीज का नाम आता है, उन्होंने भी एक मैच म बड़ी पारी खेली है। डेविड विएसे भी एक विकल्प हैं।
गेंदबाज- मोहम्मद हसनैन और शाहीन शाह अफरीदी का नाम सबसे पहले लिया जाना चाहिए। दोनों जबरदस्त हैं। दिलबर हुसैन और हारिस रौफ भी काफी अच्छे टच में दिख रहे हैं।
कप्तान- जेसन रॉय और क्रिस लिन इस दौड़ में सबसे आगे हैं। उनके अलावा शेन वॉटसन भी पिछले मैच में एक अर्धशतक जड़ चुके हैं। तीनों ही तगड़े दावेदार हैं।
DREAM11 Team Prediction
Fantasy Suggestion #1
सरफराज अहमद, क्रिस लिन, जेसन रॉय, फखर जमान, मोहम्मद हफीज, बेन कटिंग, डेविड विएसे, शाहीन शाह, दिलबर हुसैन, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह।
कप्तान- जेसन रॉय, उपकप्तान- क्रिस लिन।
Fantasy Suggestion #2
आजम खान, क्रिस लिन जेसन रॉय, शेन वॉटसन, मोहम्मद हफीज, बेन कटिंग, डेविड विएसे, शाहीन शाह, सोहैल अख्तर, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह।
कप्तान- क्रिस लिन, उपकप्तान- शेन वॉट्सन।