ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज का पहला मैच हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे मैच में जीत दर्ज कर शानदार स्पर्धा दिखाई। सीरीज का निर्णायक मैच अब केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में होना है। मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद यहाँ भी रहेगी क्योंकि पिछले दोनों मैच काफी करीबी रहे हैं। दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान क्विंटन डी कॉक ने कप्तान और खिलाड़ी की दोहरी भूमिका निभाई है। फिंच की ऑस्ट्रेलियाई टीम भी बेहतर कर रही है और दोनों टीमें अंतिम मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने की फिराक में रहेंगी।
निर्णायक मैच होने के कारण दोनों तरफ दबाव रहेगा लेकिन घरेलू दर्शकों का फायदा दक्षिण अफ्रीका को मिल सकता है। इस आर्टिकल में मैच से सम्बंधित फैंटेसी क्रिकेट टिप्स और ड्रीम 11 अपडेट के बारे में बताया गया है, आप भी इसका इस्तेमाल कर अपनी टीम चुन सकते हैं।
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम
दक्षिण अफ्रीका
क्विंटन डी कॉक (कप्तान), फाफ डू प्लेसी, रैसी वैन डर डुसेन, टेम्बा बवुमा, फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, हेनरिक क्लासेन, वेन बिजलोन, जेजे स्मट्स, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, लुंगी एनगीडी, बीजोर्न फार्च्यून, एनरिक नॉर्टजे, डेल स्टेन।
ऑस्ट्रेलिया
आरोन फिंच (कप्तान), डार्सी शॉर्ट, डेविड वॉर्नर, स्टीम स्मिथ, एलेक्स कैरी, एश्टन एगर, मिचेल मार्श, मैथ्यू वेड, झाय रिचर्डसन, सीन एबोट, मिचेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, पैट कमिंस, एडम जाम्पा।
अंतिम ग्यारह के बारे में अपडेट
दक्षिण अफ्रीका
पहले मैच में पराजय के बाद दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ़्रीकी टीम लय प्राप्त करने में कामयाब रही। कम स्कोर के बावजूद उन्होंने बारह रन की जीत हासिल करते हुए बेहतरीन वापसी की। इस जीत में क्विंटन डी कॉक और दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाजों का सबसे बड़ा हाथ माना जा सकता है। निर्णायक मुकाबला केपटाउन में 26 फरवरी को होना है और दोनों टीमों पर इसका ख़ासा दबाव होगा। हालांकि ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा अब भी भारी नजर आता है। दक्षिण अफ़्रीकी टीम जीत दर्ज करने वाली टीम के साथ ही मैदान पर उतर सकती है, उसमें छेड़छाड़ की बहुत कम सम्भावना नजर आती है।
संभावित एकादश: डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, डू प्लेसी, वैन डर डुसेन, डेविड मिलर, वैन बिजलोन, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगीडी, तबरेज शम्सी।
ऑस्ट्रेलिया
मजबूत टीम होने के बाद भी कंगारू टीम पिछला मैच हार गई थी। आरोन फिंच और स्टीव स्मिथ के अलावा अन्य बल्लेबाज रन बनाने के लिए तरसते रहे। डेविड वॉर्नर और एलेक्स कैरी के अलावा मिचेल मार्श भी फ्लॉप रहे लेकिन इनकी प्रतिभा देखते हुए वापस टीम में शामिल करने की पूरी सम्भावना है। पिछले मैच के अंतिम ग्यारह खिलाड़ियों के साथ ही आरोन फिंच एक बाफ फिर मैदान पर उतरना चाहेंगे। किसी प्रकार के बदलाव से इस अहम मैच में कॉम्बिनेशन खराब हो सकता है।
संभावित एकादश: डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, मिचेल मार्श, मैथ्यू वेड, एश्टन एगर, मिचेल स्टार्क, कमिंस, केन रिचर्डसन और एडम जैम्पा।
मैच डिटेल
दक्षिण अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलिया, तीसरा टी20
26 फरवरी, 2020, रात 9 बजकर 30 मिनट (भारतीय समय)
न्यूलैंड्स, केपटाउन
पिच रिपोर्ट
केपटाउन की पिच में स्पिनरों और तेज गेंदबाजों दोनों के लिए मदद रहती है। पहले गेंदबाजी करने वाली टीम फायदे में रह सकती है। मैच के बीच में स्ट्रोक प्ले आसान हो सकता है। मौसम साफ़ रहने और बारिश की आशंका से इनकार किया गया है, एक मनोरंजक मैच की उम्मीद है।
दक्षिण अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलिया, DREAM11 टिप्स
विकेटकीपर- जिस तरह की फॉर्म क्विंटन डी कॉक ने दर्शाई है, उससे यही कहा जाएगा कि कीपर के लिए उन्हें ही चुना जाए। ऑस्ट्रेलियाई कीपर एलेक्स कैरी उनसे पीछे है।
बल्लेबाज- इस जगह के लिए सबसे पहले आरोन फिंच का नाम आता है और पिछले मैच में उन्होंने इसे साबित भी किया है। कंगारू टीम से डेविड वॉर्न और स्टीव स्मिथ भी दौड़ में हैं। दक्षिण अफ्रीका से फाफ डू प्लेसी और रीज हेंड्रिक्स भी अच्छे विकल्प माने जा सकते हैं।
ऑल राउंडर- इस श्रेणी के लिए ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श फ्लॉप खेल के बाद भी पहली पसंद हैं। उनके अलावा एश्टन एगर का नाम भी शामिल करने लायक है।
गेंदबाज- मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस का नाम सबसे पहले लिया जाना चाहिए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगीडी, कगिसो रबाडा उचित विकल्प हैं। स्पिन विभाग में एडम जाम्पा और तबरेज शम्सी का नाम आता है।
कप्तान- सबसे पहले जो नाम आता है वह क्विंटन डी कॉक है। आरोन फिंच भी दौड़ में हैं।
DREAM11 Team Prediction
Fantasy Suggestion #1
क्विंटन डी कॉक, आरोन फिंच, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, रीजा हेंड्रिक्स, मिचेल मार्श, एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, लुंगी एनगीडी, शम्सी।
कप्तान-क्विंटन डी कॉक, उपकप्तान- आरोन फिंच।
Fantasy Suggestion #2
क्विंटन डी कॉक, आरोन फिंच, अमित, वैन डर डुसेन, डू प्लेसी, डेविड मिलर, मिचेल मार्श, एश्टन एगर, मिचेल मार्श, केन रिचर्डसन, लुंगी एनगीडी।
कप्तान- डू प्लेसी, उपकप्तान- क्विंटन डी कॉक।