कैरेबियन प्रीमियर लीग में आज होने वाले पहले मैच में बारबाडोस ट्राईडेन्ट्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच खेला जाएगा। अंक तालिका में सबसे नीचे चल रही पैट्रियट्स की टीम को अभी तक एक भी मैच में जीत दर्ज करने का अवसर नहीं मिला है। इसके अलावा विपक्षी टीम बारबाडोस ने एकमात्र जीत दर्ज की है और वह भी उन्हें पैट्रियट्स के खिलाफ ही मिली है। अंक तालिका में सबसे नीचे रहने से पहले दोनों टीमों को इस पर विचार करते हुए आगे जाने का सोचना होगा। इस आर्टिकल में ड्रील इलेवन के बारे में बताया गया है।
टीमें
बारबाडोस ट्राईडेन्ट्स
जेसन होल्डर (कप्तान), राशिद खान, रैमन रिफर, काइल मैयर्स, एश्ले नर्स, शाई होप, जॉनाथन कार्टर, जस्टिन ग्रीव्स, जोशुआ बिशप, हैडन वॉल्श, जॉनसन चार्ल्स, नयीम यंग, शायन जहाँगीर, कोरी एंडरसन, मिचेल सैंटनर, शमारह ब्रूक्स, कियोन हार्डिंग।
सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियाट्स
सोहैल तनवीर, एविन लुईस, क्रिस लिन दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), जॉन-रस जैगेसर, शेल्डन कोट्रेल, डॉमिनिक ड्रेक्स, रयाद इमरित (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, इश सोढ़ी, जोशुआ डा सिल्वा, बेन डंक (विकेटकीपर), कॉलिन आर्किबाल्ड, निक केली, जहमार हैमिल्टन, इमरान खान।
दोनों टीमों की सम्भावित एकादश के बारे में जानकारी
बारबाडोस ट्राईडेन्ट्स
शाई होप, जोनसन चार्ल्स, शामराह ब्रूक्स, जोनाथान कार्टर, कोरी एंडरसन, जेसन होल्डर (कप्तान), राशिद खान, मिचेल सैंटनर, रैमन रिफर, काइल मेयर्स, हैडन वॉल्श।
सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स
एविन लुईस, क्रिस लिन, बेन डंक, दिनेश रामदीन, निक केली, जोशुआ डा सिल्वा, रयाद इमरित (कप्तान), सोहैल तनवीर, इश सोढ़ी, जॉन-रस जैगेसर, शेल्डन कोट्रेल।
मैच डिटेल
बारबाडोस ट्राईडेन् vs सेंट किट्स एंड नेविस पैटरियट्सट्स
25 अगस्त, 2020 भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट
ब्रायन लारा स्टेडियम, त्रिनिदाद
पिच रिपोर्ट
बल्लेबाजों के लिए शॉट खेलने की परिस्थितियां हो सकती है। पिच से गेंद तेजी से बल्ले पर आने से रनों में भी उछाल आने की सम्भावना है। दोनों टीमें इस मैच में पहले खेलते हुए 160 रन या इससे ज्यादा का स्कोर बनाने का प्रयास करेगी। गेंदबाजों को मेहनत करनी पड़ेगी।
SKN vs BAR CPL 2020 Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1:
दिनेश रामदीन, कोरी एंडरसन, क्रिस लिन, एविन लुईस, मिचेल सैंटनर, सोहैल तनवीर, जेसन होल्डर, राशिद खान, रयाद इमरित, इश सोढ़ी, रैमन रिफर।
कप्तान- क्रिस लिन, उपकप्तान- जेसन होल्डर
Fantasy Suggestion #2:
दिनेश रामदीन, कोरी एंडरसन, क्रिस लिन, बेन डंक, मिचेल सैंटनर, शाई होप, जेसन होल्डर, राशिद खान, रयाद इमरित, शेल्डन कोट्रेल, रैमन रिफर।
कप्तान- राशिद खान, उपकप्तान- क्रिस लिन