कैरेबियन प्रीमियर लीग में आज का दूसरा मैच देर रात को सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स और गयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का यह बीसवां मैच होगा। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। बॉटम दो में दोनों टीमों का नाम आता है। टॉप चार में पहुँचने की उम्मीदें भी खत्म लगती है। हालांकि ऊपर की टीमों का खराब प्रदर्शन और नेट रन रेट से मामला बदल भी सकता है लेकिन ये सब कल्पनाएँ हैं। मुकाबला कांटे की टक्कर का हो सकता है। मैच से सम्बंधित फैंटेसी क्रिकेट टिप्स और ड्रीम इलेवन के बारे में जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है।
टीमें
सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स
सोहैल तनवीर, एविन लुईस, क्रिस लिन दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), जॉन-रस जैगेसर, शेल्डन कोट्रेल, डॉमिनिक ड्रेक्स, रयाद इमरित (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, इश सोढ़ी, जोशुआ डा सिल्वा, बेन डंक (विकेटकीपर), कॉलिन आर्किबाल्ड, निक केली, जहमार हैमिल्टन, इमरान खान।
गयाना अमेजन वॉरियर्स
इमरान ताहिर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), ब्रेंडन किंग, रॉस टेलर, शिमरोन हेटमायर, क्रिस ग्रीन (कप्तान), कीमो पॉल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, नवीन उल हक, चन्द्रपॉल हेमराज, एशमीड नेड, ओडीन स्मिथ, एन्थोनी ब्रेम्बल, जसदीप किंग, केविन सिंक्लैर, किस्सूनडैथ मैग्रम।
संभावित एकादश
सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स
एविन लुईस, क्रिस लिन, बेन डंक, दिनेश रामदीन, निक केली, जोशुआ डा सिल्वा, रयाद इमरित (कप्तान), सोहैल तनवीर, इश सोढ़ी, जॉनरस जैगेसर, इमरान ताहिर।
गयाना अमेजन वॉरियर्स
ब्रेंडन किंग, चन्द्रपॉल हेमराज, शिमरोन हेटमायर, रॉस टेलर, निकोलस पूरन, शेरफेन रदरफोर्ड, क्रिस ग्रीन (कप्तान), कीमो पॉल, इमरान ताहिर, अशमीड नेड, नवीन उल हक।
मैच डिटेल
सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स vs गयाना अमेजन वॉरियर्स
30 अगस्त, 2020, रात 11 बजकर 45 मिनट पर
क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद
पिच रिपोर्ट
क्वींस पार्क ओवल में पिच स्पिनरों के लिए मददगार है। टर्निंग ट्रैक होने की वजह से यहाँ स्पिनरों को खासी मदद मिलती है। शाम के समय गेंद स्किड होकर बल्ले पर आती है इसलिए लक्ष्य का पीछा करते हुए रन बनाना आसान हो सकता है। मैच के साथ-साथ विकेट और ज्यादा धीमा होता चला जाएगा।
SKN vs GUY CPL 2020 Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1:
दिनेश रामदीन, बेन डंक, रॉस टेलर, क्रिस लिन, ब्रेंडन किंग, कीमो पॉल, चन्द्रपॉल हेमराज, इमरान ताहिर, नवीन उल हक, इमरान खान, इश सोढ़ी।
कप्तान- दिनेश रामदीन, उपकप्तान- इमरान ताहिर
Fantasy Suggestion #2:
दिनेश रामदीन, बेन डंक, शिमरोन हेटमायर, क्रिस लिन, ब्रेंडन किंग, कीमो पॉल, क्रिस ग्रीन, इमरान ताहिर, अशमीड नेड, इमरान खान, इश सोढ़ी।
कप्तान- क्रिस लिन, उपकप्तान- कीमो पॉल