कैरेबियन प्रीमियर लीग में शनिवार का दूसरा मैच सेंट्स किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स और जमैका तलावास के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों की कहानी एक जैसी रही है। बल्लेबाजी में शानदार खिलाड़ी होने के बाद भी दोनों टीमों तीन जीत मिली है। तलावास के पास स्पिन विभाग में क्वालिटी है तो पैट्रियट्स को इसमें नुकसान हुआ है। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए दोनों टीमों को अब हारने की गलती नहीं करनी है। कोशिश दोनों तरफ से यही रहेगी कि अब जीतने की आदत डाली जाए। मैच से सम्बन्धित फैंटेसी क्रिकेट टिप्स और ड्रीम इलेवन की जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है।
टीमें
सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स
सोहैल तनवीर, एविन लुईस, क्रिस लिन दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), जॉन-रस जैगेसर, शेल्डन कोट्रेल, डॉमिनिक ड्रेक्स, रयाद इमरित (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, इश सोढ़ी, जोशुआ डा सिल्वा, बेन डंक (विकेटकीपर), कॉलिन आर्किबाल्ड, निक केली, जहमार हैमिल्टन, इमरान खान।
जमैका तलावास
रॉवमैन पॉवेल (कप्तान), वीरासामी परमौल, ओशेन थॉमस, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), कार्लोस ब्रैथवेट, संदीप लामिचाने, चैडविक वॉल्टन, आसिफ अली, आंद्रे रसेल, प्रेस्टन मैकस्वीन, निकोलस किर्टोन, एनक्रुमाह बोनर, फिडेल एडवर्ड्स, रयान परसॉड मुजीब उर रहमान, रमाल लुईस, जरमेन ब्लैकवुड।
संभावित एकादश
सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स,
क्रिस लिन, एविन लुईस, दिनेश रामदीन, बेन डंक, जाहमार हैमिल्टन, निक केली, रयाद इमरित (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, इमरान खान, जॉन-रस जैगेसर, इश सोढ़ी।
जमैका तलावास
चैडविक वॉल्टन, ग्लेन फिलिप्स, रॉवमैन पॉवेल (कप्तान), आंद्रे रसेल, आसिफ अली, जमेन ब्लैकवुड, कार्लोस ब्रैथवेट, मुजीब उर रहमान, संदीप लामिचाने, फिडेल एडवर्ड्स, वीरासामी परमौल।
मैच डिटेल
सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स vs जमैका तलावास, सीपीएल मैच 18
29 अगस्त, 2020, रात 11 बजकर 45 मिनट पर
क्वींस पार्क्स ओवल, त्रिनिदाद
पिच रिपोर्ट
पिछले कुछ मैचों से इस पिच में स्पिन विभाग के लिए मदद यहाँ देखी गई है। यह जारी रहने की सम्भावना है। हालांकि तेज गेंदबाजों के लिए यहाँ स्विंग भी मौजूद है। टीमों को स्ट्राइक बदलने और रन बनाने के लिए यहाँ मेहनत करनी पड़ी है। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए थोड़ी आसानी हो सकती है।
SNP vs JAM CPL 2020 Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1:
दिनेश रामदीन, बेन डंक, रॉवमैन, क्रिस लिन, जरमेन ब्लैकवुड, आंद्रे रसेल, मुजीब उर रहमान, रयाद इमरित, संदीप लामिचाने, जॉन रस जैगेसर, इमरान ताहिर।
कप्तान- आंद्रे रसेल, उपकप्तान- मुजीब उर रहमान
Fantasy Suggestion #2:
दिनेश रामदीन, बेन डंक, आसिफ अली, क्रिस लिन, चैडविक वॉल्टन, आंद्रे रसेल, मुजीब उर रहमान, रयाद इमरित, संदीप लामिचाने, इश सोढ़ी, इमरान खान।
कप्तान- दिनेश रामदीन, उपकप्तान- मुजीब उर रहमान