क्लीन स्वीप के इरादे से रविवार को मैदान पर उतरेगी। विंडीज टीम भारत में अच्छे प्रदर्शन के बाद श्रीलंका आई थी, मेजबान श्रीलंका ने उन्हें खेल के हर क्षेत्र में पछाड़ दिया और खुद को उनसे ज्यादा मजबूत साबित किया। शाई होप और अल्जारी जोसेफ के अलावा विंडीज टीम के ज्यादातर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे।
पल्लेकेले में होने वाले तीसरे वनडे में हार बचाने के लिए वेस्टइंडीज की टीम कोई अलग और नई रणनीति के साथ मैदान पर उतर सकती है। इस आर्टिकल में मैच से सम्बंधित फैंटेसी क्रिकेट टिप्स और ड्रीम इलेवन प्रेडिक्शन के बारे में बताया गया है, आप भी अपनी टीम चुनने के लिए इनका उपयोग कर सकते हैं।
श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीम
श्रीलंका
दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, कुसल परेरा, शेहान जयसूर्या, निरोशन डिकवेला, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, थिसारा परेरा, दसुन शनाका, वनिंदु हसरंगा, लक्षन संदाकन, इसुरु उदाना, नुवान प्रदीप और लाहिरू कुमारा।
वेस्टइंडीज
किरोन पोलार्ड (कप्तान), फेबियन एलेन, सुनील अंब्रिस, डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉटरेल, जेसन होल्डर, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, कीमो पॉल, निकोलस पूरन, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वॉल्श जूनियर।
अंतिम ग्यारह के बारे में अपडेट
श्रीलंका
श्रीलंकाई टीम ने पहले ही सीरीज पर कब्जा जमाया है इसलिए एक या दो बदलाव हो सकते हैं। कुसल परेरा फ्लॉप रहे हैं इसलिए उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। निरोशन डिकवेला और इसुरु उडाना भी अंतिम ग्यारह में शामिल किये जा सकते हैं। बल्लेबाजी काफी अनुभवी नजर आती है इसलिए कुसल मेंडिस और अविष्का फर्नान्डो एक बार फिर खेल सकते हैं। एंजेलो मैथ्यूज को भी शामिल करने की पूरी सम्भावना नजर आती है। हसारंगा भी बल्लेबाजी में गहराई लाते हैं।
संभावित एकादश: अविष्का फर्नान्डो, करुणारत्ने, कुसल परेरा/डिकवेला, मेंडिस, मैथ्यूज, थिसारा परेरा, धनंजय, हसारंगा, संदाकन, उडाना/कुमारा, प्रदीप।
वेस्टइंडीज
वनडे सीरीज में अपनी खोई हुई साख बचाने के लिए वेस्टइंडीज टीम में भी कुछ बदलाव किये जा सकते हैं। वे ब्रेंडन किंग को टीम में ला सकते हैं। इसके अलावा रोमारियो शेफर्ड भी टीम में आ सकते हैं। शाई होप शानदार फॉर्म में हैं इसलिए वे टीम में एक बार फिर नई जान डाल सकते हैं। रोस्टन चेज और किरोन पोलार्ड पर मध्यक्रम की जिम्मेदारी होगी तथा अल्जारी जोसेफ और शेल्डन कॉट्रेल पर गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी।
संभावित एकादश: शाई होप, ब्रेंडन किंग, डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, निकोलस पूरन, किरोन पोलार्ड, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉट्रेल, शेफर्ड/पॉल।
मैच डिटेल
श्रीलंका vs वेस्टइंडीज, तीसरा वनडे
1 मार्च, 2020, दोपहर 2 बजकर 30 मिनट (भारतीय समय)
पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेले।
पिच रिपोर्ट
पल्लेकेले में पिच बल्लेबाजी के अनुकूल रहने की सम्भावना है। यहाँ 270 से ज्यादा का स्कोर अच्छा माना जा सकता है। स्पिनर इस पर अहम भूमिका निभा सकते हैं। ओस को ध्यान में रखते हुए दोनों टीमें लक्ष्य का पीछा करना ज्यादा पसंद करेगी। मौसम साफ़ रहेगा और बारिश खलल नहीं डालेगी।
श्रीलंका vs वेस्टइंडीज, DREAM11 टिप्स
विकेटकीपर- शाई होप सीरीज में विंडीज के लिए टॉप रहे हैं। 166 रन बना चुके इस बल्लेबाज को ही बतौर विकेटकीपर चुनना आदर्श फैसला माना जाएगा। कुसल परेरा फॉर्म में नहीं हैं इसलिए होप ही श्रेष्ठ विकल्प हैं।
बल्लेबाज- करुणारत्ने बड़े रन बनाने में सक्षम हैं इसलिए पहली पसंद उन्हें माना जा सकता है। एंजेलो मैथ्यूज और कुसल मेंडिस भी अच्छे विकल्प माने जा सकते हैं। डैरेन ब्रावो की फॉर्म अच्छी नहीं रही है लेकिन उन पर एक बार फिर भरोसा करते हुए ड्रीम इलेवन टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है। निकोलस पूरन भी एक विकल्प हैं।
ऑल राउंडर- रोस्टन चेज ने पिछले मैच में 61 रन बनाए थे। उनकी गेंदबाजी स्किल के लिए पिच उपयोगी हो सकती है इसलिए उन्हें चुना जा सकता है। थिसारा परेरा को भी चुना जा सकता है। वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड खुद काफी अच्छे ऑल राउंडर हैं।
गेंदबाज- वनिंदु हसारंगा श्रीलंका के लिए स्टार बनकर निकले हैं, इस सीरीज में उन्होंने ऐसा किया है। उन्हें ड्रीम इलेवन में चुना जाना चाहिए। वेस्टइंडीज से शेल्डन कॉट्रेल और अल्जारी जोसेफ को चुना जाना चाहिए। नुवान प्रदीप की स्विंग और संदाकन की स्पिन गेंदबाजी भी प्रभावशाली साबित हो सकती है।
कप्तान- शाई होप बेहतरीन फॉर्म में हैं इसलिए इस श्रेणी में पहले नम्बर पर वही आते हैं। करुणारत्ने और रोस्टन चेज का नाम भी शामिल करने लायक है होप सबसे आगे नजर आते हैं।
DREAM11 Team Prediction
Fantasy Suggestion #1
शाई होप, दिमुथ करुणारत्ने, डैरेन ब्रावो, एंजेलो मैथ्यूज, रोस्टन चेज, किरोन पोलार्ड, थिसारा परेरा, शेल्डन कॉट्रेल, वनिंदु हसारंगा, अल्जारी जोसेफ, नुवान प्रदीप।
कप्तान- शाई होप, उपकप्तान- दिमुथ करुणारत्ने।
Fantasy Suggestion #2
शाई होप, निकोलस पूरन, कुसल मेंडिस, दिमुथ करुणारत्ने, डैरेन ब्रावो, एंजेलो मैथ्यूज, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉट्रेल, नुवान प्रदीप, अल्जारी जोसेफ, लक्षण संदाकन।
कप्तान- दिमुथ करुणारत्ने, उपकप्तान- रोस्टन चेज।