कैरेबियन प्रीमियर लीग का पांचवां मुकाबला सेंट लूसिया जूक्स और बारबाडोस ट्राईडेन्ट्स के बीच गुरुवार को खेला जाएगा। बारबाडोस ने टूर्नामेंट में पहला ही मुकाबला जीता है और उनके हैसले भी बुलंद नजर आ रहे हैं। उनकी नजर एक बार फिर मुकाबला जीतने की तरफ होगी। हालांकि शानदार खिलाड़ियों वाली सेंट लूसिया की टीम को भी कमजोर नहीं माना जा सकता लेकिन बारबाडोस की टीम फेवरेट मानी जा सकती है। इस आर्टिकल में मुकाबले से सम्बंधित फैंटेसी क्रिकेट टिप्स और ड्रीम 11 के बारे में बताया गया है।
टीमें
सेंट लूसिया जूक्स
डैरेन सैमी (कप्तान), मोहम्मद नबी, आंद्रे फ्लेचर (विकेटकीपर), केसरिक विलियम्स, रहकीम कॉर्नवॉल, केमार होल्डर, मार्क डेयाल, जैवेल ग्लेन, लेनिको बुचर, कैवेम हॉज, ऑबेड मैकॉय, किमानी मेलुस, साद बिन जफर, स्कॉट कुग्लेन, रोस्टन चेज, नजीबुल जाद्रान, जहीर खान।
बारबाडोस ट्राईडेन्ट्स
जेसन होल्डर (कप्तान), राशिद खान, रैमन रिफर, काइल मैयर्स, एश्ले नर्स, शाई होप, जॉनाथन कार्टर, जस्टिन ग्रीव्स, जोशुआ बिशप, हैडन वॉल्श, जॉनसन चार्ल्स, नयीम यंग, शायन जहाँगीर, कोरी एंडरसन, मिचेल सैंटनर, शमारह ब्रूक्स, कियोन हार्डिंग।
दोनों टीमों की सम्भावित एकादश के बारे में जानकारी
सेंट लूसिया जूक्स
रहकीम कॉर्नवॉल, आंद्रे फ्लेचर, मार्क डेयाल, नजीबुल्लाह जाद्रान, मोहम्मद नबी, डैरेन सैमी (कप्तान), स्कॉट कुग्लेन, रोस्टन चेस, ऑबेड मैकॉय, जहीर खान, केसरिक विलियम्स।
बारबाडोस ट्राईडेन्ट्स
जॉनसन चार्ल्स, शाई होप, कोरी एंडरसन, काइल मैयर्स, जेसन होल्डर (कप्तान), जॉनाथन कार्टर, रैमन रिफर, मिचेल सैंटनर, राशिद खान, एश्ले नर्स, हैडन वॉल्श।
मैच डिटेल
सेंट लूसिया जूक्स VS बारबाडोस ट्राईडेन्ट्स, सीपीएल पांचवां मैच
20 अगस्त, 2020, भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे
ब्रायन लारा स्टेडियम, त्रिनिदाद
पिच रिपोर्ट
पिछले मैचों में देखा गया है कि पिच धीमी है। स्पिनरों के लिए इसमें मदद की सम्भावना है। टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ यह और धीमी होती जाएगी। पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 से 160 का स्कोर अच्छा माना जा सकता है। बड़े शॉट खेलना उतना आसान नहीं होगा।
SLZ vs BAR CPL 2020 Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1:
आंद्रे फ्लेचर, कोरो एंडरसन, जॉनाथन कार्टर, नजीबुल्लाह जाद्रान, मिचेल सैंटनर, काइल मैयर्स, मोहम्मद नबी, जेसन होल्डर, राशिद खान, ऑबेड मैकॉय, जहीर खान.
कप्तान- राशिद खान, उपकप्तान- मोहम्मद नबी
Fantasy Suggestion #2:
शाई होप, कोरी एंडरसन, जॉनाथन कार्टर, नजीबुल्लाह जाद्रान, मिचेल सैंटनर, रहकीम कॉर्नवॉल, मोहम्मद नबी, जेसन होल्डर, राशिद खान. स्कॉट कुग्लेन, जहीर खान.
कप्तान- मोहम्मद नबी, उपकप्तान- शाई होप
Published 20 Aug 2020, 10:05 IST