कैरेबियन प्रीमियर लीग में दूसरा सेमीफाइनल मैच गयाना अमेजन वॉरियर्स और सेंट लूसिया जूक्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों ने टूर्नामेंट में दस लीग मैच खेले और 6-6 जीत दर्ज की। प्रभावशाली खेल दिखाने के कारण दोनों ने टॉप चार तक का सफर तय किया है। दोनों टीमें मोमेंटम में हैं और किसी भी टीम के लिए यह मुकाबला आसान नहीं कहा जा सकता। जिस टीम का प्रदर्शन बेहतरीन होगा उसे जीत के साथ फाइनल का टिकट भी मिलेगा। बराबर की टीमें होने के कारण किसी एक को फेवरेट नहीं कहा जा सकता है। मैच से जुड़े फैंटेसी टिप्स और ड्रीम इलेवन के बारे में इस आर्टिकल में बताया गया है।
टीमें
सेंट लूसिया जूक्स
डैरेन सैमी (कप्तान), मोहम्मद नबी, आंद्रे फ्लेचर (विकेटकीपर), केसरिक विलियम्स, रहकीम कॉर्नवॉल, केमार होल्डर, मार्क डेयाल, जैवेल ग्लेन, लेनिको बुचर, कैवेम हॉज, ऑबेड मैकॉय, किमानी मेलुस, साद बिन जफर, स्कॉट कुग्लेन, रोस्टन चेज, नजीबुल जाद्रान, जहीर खान।
गयाना अमेजन वॉरियर्स
इमरान ताहिर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), ब्रेंडन किंग, रॉस टेलर, शिमरोन हेटमायर, क्रिस ग्रीन (कप्तान), कीमो पॉल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, नवीन उल हक, चन्द्रपॉल हेमराज, एशमीड नेड, ओडीन स्मिथ, एन्थोनी ब्रेम्बल, जसदीप किंग, केविन सिंक्लैर, किस्सूनडैथ मैग्रम।
संभावित एकादश
सेंट लूसिया जूक्स
रखीम कॉर्नवॉल, आंद्रे फ्लेचर, मार्क डेयाल, नजीबुल्लाह जाद्रान, मोहम्मद नबी, डैरेन सैमी (कप्तान), स्कॉट कुग्लेन, रोस्टन चेस, जैवेल ग्लेन, जहीर खान, केसरिक विलियम्स।
गयाना अमेजन वॉरियर्स
ब्रेंडन किंग, चन्द्रपॉल हेमराज, शिमरोन हेटमायर, रॉस टेलर, निकोलस पूरन, शेरफेन रदरफोर्ड, क्रिस ग्रीन (कप्तान), कीमो पॉल, इमरान ताहिर, रोमारियो शेफर्ड, नवीन उल हक।
मैच डिटेल
सेंट लूसिया जूक्स vs गयाना अमेजन वॉरियर्स, सीपीएल दूसरा सेमीफाइनल
9 सितम्बर, सुबह 3 बजे से
ब्रायन लारा स्टेडियम, त्रिनिदाद
पिच डिटेल
हर मैच में स्पिनरों के लिए मदद पिच में दिखाई दी है। इस बार भी ऐसा होने की पूरी सम्भावना है। हालांकि तेज गेंदबाज भी गति में परिवर्तन करके मदद का फायदा उठा सकते हैं। बल्लेबाजों को बड़े शॉट जड़ने के लिए पिच पर थोड़ी देर समय बिताने की जरूरत होगी। 150 से 160 रन का स्कोर अच्छा होगा तथा पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा हो सकता है।
SLZ vs GUY CPL 2020 Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1:
आंद्रे फ्लेचर, शिमरोन हेटमायर, नजीबुल्लाह जाद्रान, रॉस टेलर, मोहम्मद नबी, रखीम वॉर्नवॉल, चन्द्रपॉल हेमराज, इमरान ताहिर, नवीन उल हक, केसरिक विलियम्स, जहीर खान।
कप्तान- रॉस टेलर, उपकप्तान- मोहम्मद नबी
Fantasy Suggestion #2:
निकोलस पूरन, ब्रेंडन किंग, नजीबुल्लाह जाद्रान, रॉस टेलर, मोहम्मद नबी, रखीम वॉर्लवॉल, कीमो पॉल, इमरान ताहिर, क्रिस ग्रीन, केसरिक विलियम्स, जहीर खान।
कप्तान- मोहम्मद नबी, उपकप्तान- ब्रेंडन किंग