विश्व कप का 21वां मैच दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच आज कार्डिफ में खेला जयेगा। दोनों ही टीमों ने अभी तक अपना पहला मैच नहीं जीता है। दक्षिण अफ्रीका अंक तालिका में नौंवे जबकि अफगानिस्तान दसवें और अंतिम पायदान पर है।
दक्षिण अफ्रीका के लिए यह विश्व कप काफी बुरा रहा है। टीम एक तरफ लगातार हार से परेशान है, दूसरी तरफ प्रोटियाज खिलाडी लगातार चोट से जूझ रहे हैं। मुख्य खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद टीम का मनोबल गिरा हुआ है। फाफ डू प्लेसी की अगुवाई वाली दक्षिण अफ़्रीकी टीम का पिछला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। टीम को सेमीफाइनल में जाने के लिए बचे हुए सभी मैच जीतने के अलावा दूसरी टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा।
अफगानिस्तान की टीम काफी सन्तुलित नजर आ रही है,हालांकि टीम ने अपने तीनों मैच गवायें हैं। टीम के पास हज़रतुल्लाह जजई के रूप में एक आक्रामक सलामी बल्लेबाज हैं। इसके अलावा मध्यक्रम में रहमत शाह और मोहम्मद नबी जैसे अनुभवी बल्लेबाज हैं। दूसरी ओर गेंदबाजी में राशिद खान और मुजीब उर रहमान किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं। टीम के पास कुछ खोने के लिए है नही, बस खुद को साबित करना है।
यह भी पढ़ें:वर्ल्ड कप 2019: शिखर धवन के कवर के तौर पर ऋषभ पंत भारतीय टीम में शामिल हो सकते हैं
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
दक्षिण अफ्रीका:हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक, वैन डर डुसेन, फाफ डू प्लेसी, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, एंडिले फेहलकुवायो, क्रिस मॉरिस, कगिसो रबाडा, इमरान ताहिर और तबरेज शम्सी।
अफगानिस्तान:नूर अली जादरान, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नईब (कप्तान), राशिद खान, दौलत जादरान, हामिद हसन, मुजीब उर रहमान।
फैंटेसी क्रिकेट टिप्स :
विकेटकीपर: क्विन्टन डी कॉक अच्छी फॉर्म में हैं और दक्षिण अफ्रीका की टीम से से निरन्तर रन बनाते रहे हैं। उनका चयन ठीक रहेगा।
बल्लेबाज: हाशिम अमला और वैन डर डुसेन उपयुक्त विकल्प हैं। इनके अलावा हज़रतुल्लाह जजई और रहमत शाह पर भी भरोसा जताया जा सकता है।
ऑलराउंडर:निश्चित ही मोहम्मद नबी और एंडिले फेहलकुवयो फैंटेसी टीम के लिए सही साबित हो सकते हैं।
गेंदबाज:कगिसो रबाडा से प्रोटियाज टीम को काफी उम्मीदें होंगी। इनके अलावा इमरान ताहिर का चयन भी सही रहेगा। वहीं अफगानिस्तान की ओर से राशिद खान और हामिद हसन उपयोगी हो सकते हैं।
कप्तान-क्विन्टन डी कॉक, उपकप्तान-कगिसो रबाडा।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं