SL vs AUS, Dream11 Team Prediction: मैच की प्लेइंग इलेवन, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स - World Cup 2019

Ankit
आरोन फिंच और लसिथ मलिंगा
आरोन फिंच और लसिथ मलिंगा

विश्व कप का 20वां मैच श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच केनिंग्टन ओवल, लंदन में खेला जायेगा। ऑस्ट्रेलिया ने अपना पिछला मैच पाकिस्तान के खिलाफ जीता था, जबकि श्रीलंका का पिछला मैच बारिश के कारण नहीं खेला जा सका था।

गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने अपने पिछले मैच में पाकिस्तान को 41 रनों से हराया था। कंगारू सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने शतक लगाया था। उनके आलावा आरोन फिंच ने भी 82 रनों की पारी खेली थी। दोनों सलामी बल्लेबाजों से टीम को अच्छी शुरुआत की अपेक्षा रहेगी। गेंदबाजी में पैट कमिंस ने पाकिस्तान के खिलाफ घातक गेंदबाजी की थी और 3 विकेट झटके थे। टीम के मुख्य तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी रंग में दिखाई दिए हैं।

श्रीलंका का पिछला मैच बांग्लादेश के साथ बारिश के कारण नहीं खेला जा सका था। दिमुथ करुणारत्ने की कप्तानी में श्रीलंकाई टीम ने अब तक सिर्फ एक मैच जीता है। श्रीलंका ने अपना पहला मैच न्यूज़ीलैंड से 10 विकेट से गवांया था, हालांकि दूसरे मैच में लंकाई टीम ने अफगानिस्तान को नजदीकी मुकाबले में शिकस्त दी थी। इसके बाद श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच तीसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। इस विश्व कप में श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने काफी निराश किया है।

यह भी पढ़ें:वर्ल्ड कप 2019: शिखर धवन के कवर के तौर पर ऋषभ पंत भारतीय टीम में शामिल हो सकते हैं

दोनों टीमो की संभावित एकादश:

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, आरोन फिंच(कप्तान), शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (कीपर), पैट कमिंस, एडम जैम्पा, मिचेल स्टार्क, केन रिचर्ड्सन।

श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमाने, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा,(विकेटकीपर),एंजेलो मैथ्यूज,धनंजय डी सिल्वा, थिसारा परेरा, इसुरु उदाना,जेफरी वंडरसे/नुवान प्रदीप,सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा।

फैंटेसी क्रिकेट के लिए टिप्स :

Enteसमन

फैंटेसी टीम

विकेटकीपर: कुसल परेरा और कुसल मेंडिस दोनों ही विकेटकीपर अच्छी फॉर्म में हैं। दोनों ही खिलाड़ियों का चयन सही रहेगा।

बल्लेबाज: डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच ने पिछले मैच में जमकर रन बटोरे थे। इनके अलावा श्रीलंका टीम से लाहिरू थिरिमाने और दिमुथ करुणारत्ने उपयुक्त विकल्प हैं। इन चारों ही बल्लेबाजों पर दांव खेला जा सकता है।

आलराउंडर: ग्लेन मैक्सवेल और थिसारा परेरा फैंटेसी टीम के लिए सही साबित हो सकते हैं। दोनों ही खिलाड़ी उपयोगी ऑल राउंडर हैं।

गेंदबाज: मिचेल स्टार्क से ऑस्ट्रेलिया को काफी उम्मीदें होंगी। इनके अलावा पिछले मैच में अच्छी गेंदबाजी करने वाले पैट कमिंस का चयन भी सही रहेगा। वहीं श्रीलंका की ओर से सुरंगा लकमल उपयोगी हो सकते हैं।

कप्तान-डेविड वॉर्नर, उपकप्तान-आरोन फिंच।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by मयंक मेहता