विश्व कप का 44वां मैच श्रीलंका और भारत के बीच हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा। जहां भारत ने अपने पिछले मैच में बांग्लादेश को हराया था, दूसरी तरफ श्रीलंका ने अपने पिछले मैच में वेस्टइंडीज को हराया था।
विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ दो अंक बटोरने के इरादे से मैदान में उतरेगी। भारतीय टीम ने इस विश्व कप में अच्छा खेल दिखाया है। विश्व कप की प्रबल दावेदार भारत इस मैच में अपनी खामियों में सुधार करना चाहेगी। टीम का मध्यक्रम चिंता का विषय बना हुआ है।
श्रीलंका ने अपने पिछले मैच में वेस्टइंडीज को 23 रनों से हराया था। पिछले मैच में अविष्का फर्नान्डो ने शतक लगाया था। उनके अलावा कुसल परेरा ने अर्द्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं गेंदबाजी में लसिथ मलिंगा ने 3 विकेट लिए थे। भारत के खिलाफ मलिंगा का अनुभव टीम के काम आएगा।
दोनों टीमों की संभावित एकादश:
भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत,एम एस धोनी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह।
श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), अविष्का फर्नान्डो, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा,(विकेटकीपर),एंजेलो मैथ्यूज,धनंजय डी सिल्वा, लाहिरू थिरिमाने, कसुन राजिता, इसुरु उदाना, लसिथ मलिंगा, सुरंंगा लकमल।
यह भी पढ़ें:अंबाती रायडू को आइसलैंड की नागरिकता का ऑफर, भारतीय टीम में ना चुने जाने को लेकर किया गया ट्वीट
फैंटेसी क्रिकेट टिप्स:
विकेटकीपर- कुसल मेंडिस से श्रीलंका को काफी उम्मीदें हैं। वह अच्छे बल्लेबाज हैं, उन पर दांव खेला जा सकता है। दूसरी तरफ ऋषभ पंत को भी चुना जा सकता है।
बल्लेबाज-रोहित शर्मा ने पिछले मैच में रन बनाए हैं। उनके अलावा केएल राहुल, विराट कोहली और अविष्का फर्नान्डो को टीम में चुना जा सकता है। अविष्का ने पिछले मैच में शतक जड़ा था।
ऑलराउंडर-हार्दिक पांड्या बेहतरीन ऑलराउंडर हैं और अच्छी फॉर्म में हैं।
गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं। उनके अलावा श्रीलंका की ओर से लसिथ मलिंगा और इसुरु उदाना भी सफल हो सकते हैं।
कप्तान - रोहित शर्मा, उपकप्तान - विराट कोहली।
यहां देखें फैंटेसी टीम का पूरा वीडियो:
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।