विश्व कप का 35वां मैच श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच डरहम में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका को पिछले मैच में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था जबकि श्रीलंका ने अपने पिछले मैच में इंग्लैंड को हराकर उलटफेर किया है।
सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने अब तक सिर्फ एक मैच में जीत दर्ज की है। टीम के कई खिलाड़ी पूरी तरह से फिट नहीं हैं जबकि बड़े नाम अपेक्षाकृत प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। फाफ डू प्लेसी की अगुवाई में टीम आज अपनी प्रतिष्ठा के लिए मैदान में उतरेगी।
श्रीलंका ने इंग्लैंड को हराकर अपनी सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखा है। लसिथ मलिंगा की अगुवाई में टीम के गेंदबाजो ने पिछले मैच में कम स्कोर का बचाव किया था। मेजबान इंग्लैंड पर जीत के बाद निश्चित ही टीम का आत्मविश्वास बढ़ा होगा। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम को आज का मैच जीतना जरूरी है।
यह भी पढ़ें:क्रिस गेल ने किया संन्यास का ऐलान, भारत के खिलाफ खेलेंगे आखिरी सीरीज
दोनों टीमों की संभावित एकादश:
दक्षिण अफ्रीका:हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक, वैन डर डुसेन, फाफ डू प्लेसी, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, एंडिले फेहलकुवायो, क्रिस मॉरिस, कगिसो रबाडा, इमरान ताहिर और लुंगी एंगिडी।
श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), अविष्का फर्नान्डो, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा,(विकेटकीपर),एंजेलो मैथ्यूज,धनंजय डी सिल्वा, थिसारा परेरा,जीवन मेंडिस, इसुरु उदाना, नुवान प्रदीप, लसिथ मलिंगा।
फैंटेसी क्रिकेट के लिए टिप्स :
विकेटकीपर: क्विन्टन डी कॉक ने पिछले मैच में 47 रनों की पारी खेली थी। दूसरी तरफ कुसल परेरा श्रीलंका की ओर से निरन्तर रन बनाते रहे हैं। उनका चयन ठीक रहेगा।
बल्लेबाज: एंजेलो मैथ्यूज, दिमुुुथ करुणारत्ने और एडेन मार्करम उपयुक्त विकल्प हैं। इनके अलावा वैन डर डुसेन पर भी भरोसा जताया जा सकता है।
ऑलराउंडर: क्रिस मॉरिस और एंडिले फेहलकुवायो उपयोगी ऑल राउंडर हैं और फैंटेसी टीम के लिए सही साबित हो सकते हैं।
गेंदबाज: लसिथ मलिंगा से श्रीलंकाई टीम को काफी उम्मीदें होंगी। पिछले मैच में अच्छी गेंदबाजी करने वाले इमरान ताहिर और लुंगी एंगिडी का चयन भी सही रहेगा। ताहिर ने पिछले मैच में 2 विकेट लिए थे।
कप्तान-क्विन्टन डी कॉक, उपकप्तान-इमरान ताहिर।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं