Create

SL vs WI, Dream11 Team Prediction: आज के मैच की प्लेइंग इलेवन, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स - World Cup 2019

Ankit
क्रिस गेल -लसिथ मलिंगा
क्रिस गेल -लसिथ मलिंगा

विश्व कप का 39वां मैच श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच डरहम में खेला जायेगा। विश्व कप में सेमीफइनल की रेस से बाहर हो चुके वेस्टइंडीज अपना पिछला मैच भारत से हारी थी जबकि श्रीलंका को अपने पिछले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

दिमुथ करुणारत्ने की कप्तानी में टीम ने अब तक सिर्फ 2 मैच जीते हैं जबकि 3 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इसके आलावा 2 मैच बारिश के कारण रद्द हुए हैं। टीम के उपयोगी गेंदबाज नुवान प्रदीप चिकनपॉक्स के कारण बचे हुए टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, जो कि टीम के लिए एक झटका है।

जेसन होल्डर की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने अब तक सिर्फ 1 मैच जीता है, जबकि 5 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वेस्टइंडीज विश्व कप में सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। अपेक्षाकृत प्रदर्शन नही कर पाने वाली वेस्टइंडीज अपने अंतिम दो मैचों को जरूर जीतना चाहेगी।

यह भी पढ़ें: नुवान प्रदीप टूर्नामेंट से बाहर, कसुन रजिथा टीम में शामिल

दोनों टीमों की संभावित एकादश:

श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), अविष्का फर्नान्डो, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा,(विकेटकीपर),एंजेलो मैथ्यूज,धनंजय डी सिल्वा, थिसारा परेरा,जीवन मेंडिस, इसुरु उदाना, लसिथ मलिंगा, सुरंंगा लकमल।

वेस्टइंडीज: क्रिस गेल, शाई होप,सुनील एम्ब्रिस, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, कार्लोस ब्रैथवैट,फेबियन ऐलन,केेेमार रोच, शेल्डन कॉट्रेल, ओशेन थॉमस।

फैंटेसी क्रिकेट टिप्स:

फैंटेसी टीम
फैंटेसी टीम

विकेटकीपर: कुसल परेरा व निकोलस पूरन दोनों ही भरोसेमंद विकेकीपर बल्लेबाज हैं और निरन्तर रन बनाते रहे हैं। उनका चयन ठीक रहेगा।

बल्लेबाज: दिमुुुथ करुणारत्ने और क्रिस गेल उपयुक्त विकल्प हैं। इनके अलावा शिमरॉन हेटमायर पर भी भरोसा जताया जा सकता है।

ऑलराउंडर: कार्लोस ब्रैथवैट और जेसन होल्डर उपयोगी ऑल राउंडर हैं और फैंटेसी टीम के लिए सही साबित हो सकते हैं।

गेंदबाज: सुरंगा लकमल और इसुरु उदाना से श्रीलंकाई टीम को काफी उम्मीदें होंगी। दूसरी ओर वेस्टइंडीज की ओर से शेल्डन कॉटरेल और ओशेन थॉमस का चयन भी सही रहेगा।

कप्तान-क्रिस गेल, उपकप्तान-जेसन होल्डर।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment