कोरोना वायरस के बीच पहली टी20 सीरीज का इंतजार खत्म हो गया है। कैरेबियाई प्रीमियर लीग का आगाज मंगलवार को होगा। पहला मुकाबला ट्रिनबागो नाइटराइडर्स और गयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच होना है। टूर्नामेंट का पहला ही मैच होने की वजह से दोनों टीमों में संतुलित खिलाड़ी और मजबूत एकादश की उम्मीद की जा सकती है। इस आर्टिकल में मैच से सम्बंधित फैंटेसी टिप्स और ड्रीम 11 के बारे में बताया गया है।
टीमें
ट्रिनबागो नाइटराइडर्स
ड्वेन ब्रावो, किरोन पोलार्ड (कप्तान), सुनील नारेन, कॉलिन मुनरो, फवाद अहमद, डैरेन ब्रावो, लेंडल सिमन्स, खारी पिएरे, टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), सिकंदर रजा, एंडरसन फिलिप, प्रवीण ताम्बे, जेडन सील्स, आमिर जांगू, टियोन वेबस्टर, अकील होसैन अली खान।
गयाना अमेजन वॉरियर्स
इमरान ताहिर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), ब्रेंडन किंग, रॉस टेलर, शिमरोन हेटमायर, क्रिस ग्रीन (कप्तान), कीमो पॉल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, नवीन उल हक, चन्द्रपॉल हेमराज, एशमीड नेड, ओडीन स्मिथ, एन्थोनी ब्रेम्बल, जसदीप किंग, केविन सिंक्लैर, किस्सूनडैथ मैग्रम।
दोनों टीमों की सम्भावित एकादश के बारे में जानकारी
टूर्नामेंट का पहला मैच जीतकर शानदार शुरुआत करने की कोशिश दोनों टीमों की तरफ से रहेगी, ऐसे में दोनों तरफ से मजबूत अंतिम एकादश ही देखी जा सकती है। पहला मैच जीतने से मनोबल और उत्साह का संचार होता है। मुख्य खिलाड़ी ही दोनों तरफ से खेलेंगे।
ट्रिनबागो नाइटराइडर्स, संभावित एकादश: किरोन पोलार्ड (कप्तान), लेंडल सिमंस, कॉलिन मुनरो, डैरेन ब्रावो, टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, सुनील नारेन, खारी पिएरे, जेडन सील्स, प्रवीण ताम्बे, एंडरसन फिलिप।
गयाना अमेजन वॉरियर्स, संभावित एकादश: क्रिस ग्रीन (कप्तान), ब्रेंडन किंग, चन्द्रपॉल हेमराज, रॉस टेलर, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन (कप्तान), ओडीन स्मिथ, कीमो पॉल, रदरफोर्ड, इमरान ताहिर, रोमारियो शेफर्ड।
मैच डिटेल
ट्रिनबागो नाइटराइडर्स vs गयाना अमेजन वॉरियर्स, पहला मैच
18 अगस्त, 2020, शाम 7 बजकर 30 मिनट (भारतीय समय)
ब्रायन लारा स्टेडियम, त्रिनिदाद
पिच रिपोर्ट
पिच में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मदद की सम्भावना है। नई पिच होने के कारण शुरुआत में गेंदबाजों के लिए मदद ज्यादा हो सकती है। टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया जा सकता है। बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए लक्ष्य का पीछा करना आसान हो सकता है।
ट्रिनबागो नाइटराइडर्स VS गयाना अमेजन वॉरियर्स, DREAM11 टिप्स
विकेटकीपर- इस स्थान के लिए पहली पसंद के रूप में निकोलस पूरन का नाम आता है। दूसरे विकल्प के रूप में टिम साइफर्ट को चुना जा सकता है।
बल्लेबाज- कॉलिन मुनरो, रॉस टेलर को आदर्श चयन कह सकते हैं। उनके अलावा लेंडल सिमन्स, शिमरोन हेटमायर और ब्रेंडन किंग भी उचित विकल्प हैं।
ऑल राउंडर- पहली पसंद के रूप में किरोन पोलार्ड रहेंगे। उनके बाद ड्वेन ब्रावो का नाम आता है। सुनील नारेन, कीमो पॉल आदि भी विकल्प हैं।
गेंदबाज- इमरान ताहिर पहली पसंद होंगे। इनके अलावा खारी पिएरे, नवीन उल हक़ और फवाद अहमद का नाम आता है। प्रवीण ताम्बे भी विकल्प हैं।
DREAM11 Team Prediction
Fantasy Suggestion #1
निकोलस पूरन, कॉलिन मुनरो, लेंडल सिमन्स, शिमरोन हेटमायर, ब्रेंडन किंग, सुनील नारेन, क्रिस ग्रीन, कीमो पॉल, इमरान ताहिर, खारी पिएरे, नवीन उल हक।
कप्तान- कॉलिन मुनरो, उपकप्तान- शिमरोन हेटमायर।
Fantasy Suggestion #2
टिम साइफर्ट, कॉलिन मुनरो, लेंडल सिमन्स, रॉस टेलर, ब्रेंडन किंग, रदरफोर्ड, किरोन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो, फवाद अहमद, इमरान ताहिर, नवीन हल हक।
कप्तान- लेंडल सिमन्स, उपकप्तान- इमरान ताहिर।