कैरेबियन प्रीमियर लीग में आज का पहला मैच ट्रिनबागो नाइटराइडर्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच खेला जाएगा। अंक तालिका में सबसे ऊपर इस स्म नाइटराइडर्स है। इस टीम ने टूर्नामेंट में इस सीजन सात में से सभी मैच जीते हैं। दूसरी तरफ सेंट किट्स की टीम ने सात मैच खेलकर 1 में जीत दर्ज की है। इस स्थिति को देखते हुए कह सकते हैं कि मैच एकतरफा होगा। ट्रिनबागो नाइटराडर्स टॉप चार में पहुँच गई है तो सेंट किट्स टॉप चार से बाहर हो गई है। मैच से जुड़े फैंटेसी टिप्स और ड्रीम इलेवन अपडेट के बारे में इस आर्टिकल में बताया गया है।
टीमें
ट्रिनबागो नाइटराइडर्स
ड्वेन ब्रावो, किरोन पोलार्ड (कप्तान), सुनील नारेन, कॉलिन मुनरो, फवाद अहमद, डैरेन ब्रावो, लेंडल सिमन्स, खारी पिएरे, टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), सिकंदर रजा, एंडरसन फिलिप, प्रवीण ताम्बे, जेडन सील्स, आमिर जांगू, टियोन वेबस्टर, अकील होसैन अली खान।
सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स
सोहैल तनवीर, एविन लुईस, क्रिस लिन दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), जॉन-रस जैगेसर, शेल्डन कोट्रेल, डॉमिनिक ड्रेक्स, रयाद इमरित (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, इश सोढ़ी, जोशुआ डा सिल्वा, बेन डंक (विकेटकीपर), कॉलिन आर्किबाल्ड, निक केली, जहमार हैमिल्टन, इमरान खान।
संभावित एकादश
ट्रिनबागो नाइट राइडर्स
लेंडल सिमंस, सुनील नारेन, कॉलिन मुनरो, किरोन पोलार्ड (कप्तान), डैरेन ब्रावो, टिम साइफर्ट, ड्वेन ब्रावो, फवाद अहमद, जेडन सील्स, खारी पिएरे, अकील होसैन।
सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स
क्रिस लिन, एविन लुईस, जोशुआ डी सिल्वा, दिनेश रामदीन, बेन डंक, जाहमार हैमिल्टन, जॉन रस जैगेसर, इमरान खान, इश सोढ़ी, रयाद इमरित (कप्तान), सोहैल तनवीर।
मैच डिटेल
ट्रिनबागो नाइटराइडर्स vs सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स
2 सितम्बर, 2020, शाम 7 बजकर 30 मिनट
ब्रायन लारा स्टेडियम, त्रिनिदाद
पिच रिपोर्ट
इस पिच पर धीमापन शुरू से ही देखने को मिला है। स्पिनरों के खिलाफ खेलने बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल रहेगा। पावरप्ले के दौरान रन बनाने का विकल्प रहेगा लेकिन बाद में पिच धीमी होती जाएगी। पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 से ज्यादा का स्कोर चुनौतीपूर्ण रहेगा।
TKR vs SKN CPL 2020 Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1:
दिनेश रामदीन, एविन लुईस, बेन डंक, लेंडल सिमंस, कॉलिन मुनरो, किरोन पोलार्ड, इमरान खान, जॉन रस जैगेसर, रयाद इमरित, फवाद अहमद, खारी पिएरे।
कप्तान- एविन लुईस, उपकप्तान- लेंडल सिमंस
Fantasy Suggestion #2:
जोशुआ डी सिल्वा, एविन लुईस, डैरेन ब्रावो, लेंडल सिमंस, कॉलिन मुनरो, किरोन पोलार्ड, इमरान खान, जॉन रस जैगेसर, रयाद इमरित, फवाद अहमद, ड्वेन ब्रावो।
कप्तान- लेंडल सिमंस, उपकप्तान- फवाद अहमद