WI vs BAN, Dream11 Team Prediction: आज के मैच की प्लेइंग इलेवन, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स - World Cup 2019

Ankit
जेसन होल्डर और मशरफे मोर्तजा
जेसन होल्डर और मशरफे मोर्तजा

विश्व कप का 23वां मैच वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच टॉन्टन में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज को अपने पिछले मैच में इंग्लैंड के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी वहीं बांग्लादेश का पिछला मैच बारिश के भेंट चढ़ गया था।

जेसन होल्डर की अगुवाई में वेस्टइंडीज ने अपना पिछला मैच इंग्लैंड से 8 विकेट से गवांया था। इंग्लैंड के खिलाफ टीम के बल्लेबाजों ने निराश किया था। पिछले मैच में निकोलस पूरन और शिमरोन हेटमायर जैसे युवा बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया है। निकोलस पूरन ने अर्द्धशतकीय पारी खेली थी। इस विश्व कप में क्रिस गेल भी रंग में दिखे हैं जो कि वेस्टइंडीज के दृष्टिकोण से अच्छा है।

बांग्लादेश का पिछला मैच श्रीलंका के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हो गया था। दिग्गज खिलाडी शाकिब अल हसन शानदार फॉर्म में हैं और नम्बर तीन पर बल्लेबाजी करने आ रहे हैं। उनके आलावा मुशफिकुर रहीम ने भी इस विश्व कप में अच्छे रन बनाये हैं। सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल का अब तक रंग में नहीं दिखना टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है। इसके अलावा टीम के कई खिलाड़ी पूरी तरह से फिट नहीं हैं, जो चिंता का विषय है।

यह भी पढ़ें: माइकल वॉन ने चुनी भारत-पाकिस्तान की ऑल टाइम इलेवन

दोनों टीमों की संभावित एकादश:

वेस्टइंडीज: क्रिस गेल, शाई होप, डैरेन ब्रावो/एविन लुइस,निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, कार्लोस ब्रैथवैट,शैनन गैब्रियल, शेल्डन कॉट्रेल, ओशेन थॉमस।

बांग्लादेश: तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब-अल-हसन, मुश्फिकुर रहीम,मोहम्मद मिथुन,महमूदुल्लाह, मोसद्दीक होसैन, मोहम्मद सैफ़ुद्दीन, मशरफे मोर्तजा, मेहदी हसन मिराज, मुस्ताफिजुर रहमान।

फैंटेसी क्रिकेट टिप्स:

फैंटेसी टीम
फैंटेसी टीम

विकेटकीपर: मुशफिकुर रहीम और निकोलस पूरन दोनों ही विकेटकीपर अच्छी फॉर्म में हैं। दोनों ही खिलाड़ियों का चयन सही रहेगा। इनके अलावा शाई होप पर भरोसा जताया जा सकता है।

बल्लेबाज: क्रिस गेल और शिमरॉन हेटमायर ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में अच्छी बल्लेबाजी की थी। दोनों ही उपयुक्त विकल्प हैं, इनका मौजूदा फॉर्म शानदार रहा है। बांग्लादेश की ओर से सौम्य सरकार को फैंटेसी टीम में चुना जा सकता है।

ऑलराउंडर: जेसन होल्डर और शाकिब अल हसन फैंटेसी टीम के लिए सही साबित हो सकते हैं।

गेंदबाज: बांग्लादेश की ओर से मोहम्मद सैफ़ुद्दीन सही विकल्प हैं। वहीं वेस्टइंडीज की ओर से शेल्डन कॉट्रेल और शैनन गैब्रियल उपयोगी हो सकते हैं। गेब्रियल ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में 2 विकेट लिए थे।

कप्तान-क्रिस गेल, उपकप्तान-शाकिब अल हसन।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links