विश्व कप का 34वां मैच भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर में खेला जाएगा। भारत ने अपने पिछले मैच में अफगानिस्तान को हराया था जबकि वेस्टइंडीज को अपने पिछले मुकाबले में न्यूज़ीलैंड से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
विश्व कप की प्रबल दावेदार भारतीय टीम अब तक अजेय रही है। विराट कोहली की अगुवाई में टीम ने अब तक 4 मैच जीत लिए हैं। पिछले मैच में जल्दी आउट होने वाले रोहित शर्मा से भारतीय टीम को काफी उम्मीदें होंगी। इसके अलावा पिछले मैच में हैट्रिक लेने वाले मोहम्मद शमी को चोटिल भुवनेश्वर कुमार के ऊपर तरजीह दी जा सकती है।
जेसन होल्डर की अगुवाई में वेस्टइंडीज ने अब तक सिर्फ एक मैच जीता है। धाकड़ ऑल राउंडर कार्लोस ब्रैथवेट ने पिछले मैच में शतक लगाया था। वेस्टइंडीज की टीम 3 अंको के साथ अंक तालिका में आठवें स्थान पर है। आंद्रे रसेल चोट के कारण विश्व कप से बाहर हो गए हैं, जो कि टीम के लिए बड़ा झटका है।
यह भी पढ़ें:क्रिस गेल ने किया संन्यास का ऐलान, भारत के खिलाफ खेलेंगे आखिरी सीरीज
दोनों टीमों की संभावित एकादश :
भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, विजय शंकर, एम एस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या,कुलदीप यादव,मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।
वेस्टइंडीज: क्रिस गेल, शाई होप, एविन लुइस, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, एश्ले नर्स, जेसन होल्डर, कार्लोस ब्रैथवैट, शैनन गैब्रियल, शेल्डन कॉट्रेल, ओशेन थॉमस।
फैंटेसी क्रिकेट टिप्स:
विकेटकीपर- निकोलस पूरन अभी शानदार फॉर्म में हैं और विकेट के पीछे शानदार कीपिंग करते हैं। इनके अलावा शाई होप अच्छे विकल्प हैं।
बल्लेबाज-विराट कोहली ने पिछले मैच में रन बनाए हैं। उनके अलावा केएल राहुल, रोहित शर्मा और शिमरॉन हेटमायर को टीम में चुना जा सकता है।
ऑलराउंडर-हार्दिक पांड्या और कार्लोस ब्रैथवेट दोनों ही अच्छे ऑलराउंडर हैं। ब्रैथवेट ने अपने पिछले मैच में शतक बनाया था।
गेंदबाज-युजवेंद्र चहल और मोहम्मद शमी से भारतीय टीम को काफी अपेक्षायें हैं। उनके अलावा वेस्टइंडीज की ओर से ओशेन थॉमस भी सफल हो सकते हैं।
कप्तान - रोहित शर्मा, उपकप्तान - विराट कोहली।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं