विश्व कप का 29वां मैच वेस्टइंडीज और न्यूज़ीलैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला जायेगा। न्यूज़ीलैंड ने अपने पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराया था जबकि वेस्टइंडीज को अपने पिछले मुकाबले में बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
केन विलियम्सन की अगुवाई में न्यूज़ीलैंड की टीम अब तक अजेय रही है। कीवी टीम ने अपना पिछला मैच करीबी अंतर से जीता था। कप्तान केन विलियम्सन की सूझ-बूझ भरी शतकीय पारी ने टीम को संकट से उबारा था। उनके अलावा कोलिन डी ग्रैंडहोम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ताबड़तोड़ अर्द्धशतक लगाया था। वहीं दूसरी तरफ टीम ने कसी हुई गेंदबाजी की है।
जेसन होल्डर की अगुवाई में वेस्टइंडीज को अपने पिछले मैच में बांग्लादेश से शिकस्त मिली थी। वेस्टइंडीज की ओर से शाई होप, शिमरॉन हेटमायर और एविन लुइस ने अर्द्धशतकीय पारी खेली थी। पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ वेस्टइंडीज के गेंदबाजो ने निराश किया था। आज न्यूज़ीलैंड के विजय रथ को रोकने के लिए टीम को अपने खेल का स्तर उठाना होगा।
यह भी पढ़ें:IND vs AFG, Dream11 Team Prediction: मैच की प्लेइंग इलेवन, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स - World Cup 2019
दोनों टीमों की संभावित एकादश:
न्यूज़ीलैंड: मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियम्सन(कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लैथम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, जिमी नीशम, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लोकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट।
वेस्टइंडीज: क्रिस गेल, शाई होप, एविन लुइस, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, कार्लोस ब्रैथवैट, शैनन गैब्रियल, शेल्डन कॉट्रेल, ओशेन थॉमस।
फैंटेसी क्रिकेट टिप्स:
विकेटकीपर:शाई होप ने पिछले मैच में अर्द्धशतकीय पारी खेली थी। इनके अलावा निकोलस पूरन कैरिबियन टीम से निरन्तर रन बनाते रहे हैं। उनका चयन ठीक रहेगा।
बल्लेबाज: मार्टिन गप्टिल, केन विलियमसन और शिमरोन हेटमायर उपयुक्त विकल्प हैं। इनके अलावा क्रिस गेल पर भी भरोसा जताया जा सकता है।
ऑलराउंडर: जिमी नीशम और जेसन होल्डर धाकड़ ऑल राउंडर हैं और फैंटेसी टीम के लिए सही साबित हो सकते हैं।
गेंदबाज: लोकी फर्ग्युसन से कीवी टीम को काफी उम्मीदें होंगी। इनके अलावा पिछले मैच में अच्छी गेंदबाजी करने वाले मैट हेनरी का चयन भी सही रहेगा। वेस्टइंडीज की ओर से शेल्डन कॉटरेल सही विकल्प हैं।
कप्तान-केन विलियमसन, उपकप्तान-क्रिस गेल।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं