WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 1 मई 2017

WWE Payback में ब्रॉन स्ट्रोमैन से मैच हारने के बाद भी रोमन रेंस ने इतिहास रचा ब्रॉन स्ट्रोमैन के हाथों मिली करारी हार के बाद भी रोमन रेंस ने एक बेहद ही खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोमन रेंस WWE इतिहास के अकेले ऐसे सुपरस्टार बन गए हैं, जिन्होंने पेबैक के सभी संस्करणों में हिस्सा लिया और मैच लड़ा है। WWE ने पेबैक पीपीवी की शुरुआत 2013 से की, तब से लगातार हर साल इसका आयोजन किया जा रहा है। रोमन रेंस ने सभी 5 पेबैक पीपीवी में मैच लड़े हैं और उससे भी खास बात ये है कि 4 पेबैक में वो मेन इवेंट मैच का हिस्सा रहे हैं।


WWE Payback के चैंपियनशिप मैच के दौरान जैफ हार्डी का दांत टूटा

पेबैक में टैग टीम चैंपयिनशिप मैच के लिए हार्डी बॉयज़ और सिजेरो-शेमस की जोड़ी एक्शन में नजर आई। हार्डी बॉयज़ की नजर टैग टीम चैंपियनशिप को बचाने में पर थी और शेमस और सिजेरो की जो़ड़ी दूसरी बार टैग टीम टाइटल जीतने की फिराक में थी। मैच के दौरान जैफ हार्डी का एक दांत टूट गया।


WWE Payback में रोमन रेंस को हराने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने पेबैक में रोमन रेंस के खिलाफ मिली जीत के बाद ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ट्विटर पर लिखा, "गिरते हुए रोमन एम्पायर के फैंस के आंसूओं में आज मैंने खुद को डुबो लिया है और अब ये यार्ड मेरा है"।


ऑफ एयर होने के बाद Payback में क्या हुआ ?

मैच के बाद रोमन रेंस लहूलुहान होकर बैकस्टेज एंबुलेंस की ओर जा रहे थे। जब रोमन रेंस वहां जा रहे थे तो उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन के आकर घात लगाने के बारे में अंदाजा हो गया। रोमन रेंस जल्दी से हट गए और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जोर से अपना कंधा एंबुलेंस के दरवाजे पर मारा। ब्रॉन स्ट्रोमैन का प्रहार इतना तेज था कि एंबुलेंस का दरवाजा दूर चला और ब्रॉन स्ट्रोमैन सामने जा गिरे। रोमन रेंस ने उसके बाद खुद को संभालते हुए ब्रॉन स्ट्रोमैन को मारा और उनसे बदला लिया।


क्रिस जैरिको ने यूएस चैंपियनशिप जीतकर Raw को अलविदा कहा

बदलते वक्त के साथ क्रिस ने अपने रूप बदले हैं, लेकिन ये कहना दोराय नही होगी कि उनका ये रूप अबतक का सबसे अच्छा रूप है। इससे पहले कि वो स्मैकडाउन पर डैब्यू करे, उनका रॉ से सेंडऑफ बहुत ही अच्छा था, खास तौर पर कर्ट एंगल और बाकि के दोनों कमेंटेटर्स टॉम फिलिप्स और माइक रोम के साथ उनका वो कॉमिक अंदाज़। आप भी देखिए, लेकिन बच के रहिएगा, कहीं आप भी 'लिस्ट ऑफ जेरिको' का हिस्सा ना बन जाए।


Extreme Rules पर रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच होगा एम्बुलेंस मैच

पेबैक पर रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच हुए मैच के बाद हमारे सूत्रों की तरह से मिली जानकारी के मुताबिक, WWE एक्सट्रीम रुल्स पर रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच एक एम्बुलेंस मैच कराने की योजना बना रहा है।


Payback में भी दिखा जिंदर महल का जलवा, रैंडी ऑर्टन को फिर मारा

भारतीय मूल के सुपरस्टार और चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर जिंदर महल का कहर पीपीवी पेबैक में भी फैंस को देखने को मिला। दरअसल महल ने रॉ के पीपीवी पेबैक में दस्तक दी और स्मैकाडउन के चैंपियन रैंडी ऑर्टन पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं एक बार फिर से जिंदर महल के साथ बॉलीबुड बॉयज(सिंह ब्रदर्स ) मौजूद थे। जिंदर महल के अटैक से साफ हो गया है कि महल के अंदर चैंपियन बनने की कितनी ज्यादा भूक है।


गोल्डबर्ग ने बताया कि WWE वापसी से उनके परिवार पर क्या प्रभाव पड़ा

"मैं यह अपनी पत्नी और बच्चों के लिए करने के लिए सक्षम हूं, जो हमेशा इसके बारे में सुनना चाहते हैं। लेकिन वह कभी उस समय नहीं मुझे जीतते हुए देखने के लिए मौजूद नहीं थे। वह कभी नहीं समझते थे कि यह कितना मजेदार हो सकता है, एक पिता के रुप में आप समझ सकते हैं कि मै किस बारे में बात कर रहा हूं, मै उस रिंग में अपने बेटे को टाइटल के साथ लाना चाहता हूं और वो मैंने किया"।


फिर से अपना टाइटल चाहते हैं पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर

फिन बैलर ने मिज शो में एंट्री की तो मिज ने फिन से पूछा की अब आगे क्या करने वाले है, जवाब में फिन से साफ कह दिया कि वो अपना टाइटल वापस लेना चाहते हैं। वहीं मिज ने फिन से बोला कि वो अभी ब्रॉक लैसनर के पास है जिसके बारे में बैलर ने साफ कह दिया कि उनके करियर में कई बड़े सुपरस्टार आए है जिनके खिलाफ वो जीते हैं, तो उन्हें ब्रॉक से डर नहीं लगता। देखते है कि क्या बैलर और ब्रॉक का मैच होता है या नहीं।


WWE Payback में एलेक्सा ब्लिस ने रचा इतिहास

रैसलमेनिया के बाद रॉ के पहले पीपीवी पेबैक में विमेंस डिवीजन में एलेक्सा ब्लिस ने इतिहास रच दिया हैं। ऐसा इतिहास जो कभी कोई नहीं रच पाएगा। दरअसल, पेबैक में एलेक्सा ब्लिस का सामना रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए बैली के खिलाफ हो रहा था। जिसमें ब्लिस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की । इस जीत के साथ ब्लिस पहली विमेन सुपरस्टार बन गई हैं जिन्होंने रॉ और स्मैकडाउन दोनों ने विमेंस टाइटल का खिताब जीता हैं। वहीं अब तीन बार ब्लिस विमेंस चैंपियन बन चुकी हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications