WWE Payback के मैच के दौरान रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन को चोट लगी: कर्ट एंगल पेबैक के बाद हुई रॉ में जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने एलान किया कि पेबैक में हुए मैच की वजह से ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस को चोट आई है। कर्ट एंगल के मुताबिक रोमन रेंस को पसलियों में चोट लगी है। रोमन रेंस पहले से ही पसिलयों और आंतरिक चोटों से जूझ रहे थे। ब्रॉन स्ट्रोमैन के कंधे में चोट आई है। इसी कारण दोनों ही स्टार आज रॉ में नजर नहीं आए। कर्ट एंगल ने कहा कि वो WWE अधिकारियों और मैडिकल स्टाफ की बदौलत दोनों की चोटों पर नजर बनाए हुए हैं।
मैं ब्रॉक लैसनर को आसानी से हरा देता: कैन शैमरॉक
पूर्व WWE सुपरस्टार कैन शैमरॉक हाल ही में Hannibal TV पर इंटरव्यू में नजर आए। इंटरव्यू के दौरान 'दुनिया के सबसे खतरनाक आदमी' शैमरॉक ने कहा कि वो ब्रॉक लैसनर को असली फाइट में हरा देते। इंटरव्यू के दौरान पूर्व MMA लैजेंड कैन शैमरॉक ने कई सारे मुद्दों पर बात की। एक जगह उन्होंने कहा कि अपनी करियर के सबसे अच्छे दौर में वो ब्रॉक लैसनर को असली फाइट में आसानी से हरा देते।
ऑफ एयर होने के बाद Raw में क्या हुआ ?
WWE रॉ के ऑफ एयर होने के बाद WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डीन एम्ब्रोज़ रिंग में आए। उन्होंने चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर मिज़ से इंटरव्यू लेना चाहा। द मिज़ का इंटरव्यू तो नहीं हो पाया, लेकिन उन्हें पहले सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज़ और फिन बैलर के फिनिशर्स का शिकार बनना पड़ा। सबसे पहले सैथ रॉलिंस ने मिज़ पर अपने नए फिनिशर को लगाया, उसके बाद डीन एम्ब्रोज़ ने उन्हें डर्टी डीड्स दी। रिंग में गिरने के बाद फिन बैलर ने द मिज़ को 'कू डी ग्रा' फिनिशर दिया।
WWE Backlash पे-पर-व्यू में WWE चैंपियनशिप नहीं जीतेंगे जिंदर महल
बैकलैश 2017 पर WWE चैंपियनशिप के लिए रैंड़ी ऑर्टन और जिंदर महल के बीच मुकाबला तय है। Cage Side Seat की रिपोर्ट मानें तो WWE बैकलैश पर रैंड़ी ऑर्टन और जिंदर महल के बीच होने वाले मुकाबले में जिंदर महल की हार पर विचार कर रहा है।
WWE Backlash में शिंस्के नाकामुरा रिंग में लड़ते हुए नजर आएंगे
हाल ही में रॉ पे-पर-व्यू, पेबैक के दौरान प्ले-बाय-प्ले अनाउंसर माइकल कोल ने घोषणा करते हुए कहा कि शिंस्के नाकामुरा स्मैकडाउन ब्रांड के आने वाले पे-पर-व्यू इंवेट बैकलैश में रिंग में अपना डैब्यू मैच लड़ते हुए नजर आएंगे।
ब्रॉक लैसनर के अगले संभावित प्रतिद्वंदी ब्रॉन स्ट्रोमैन और फिन बैलर हो सकते हैं Wrestling Observer Radio
के लेटेस्ट एपिसोड में जाने-माने रैसलिंग जानकार रैसलिंग जानकार डेव मैल्टज़र का मानना है कि ब्रॉक लैसनर जुलाई और अगस्त में यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे। उनके टाइटल डिफेंड के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन और फिन बैलर दो संभावित प्रतिद्वंदी हो सकते हैं।
SmackDown में होगा यूएस टाइटल के लिए क्रिस जैरिको और केविन ओवंस का रीमैच
रॉ के पीपीवी पेबैक में स्मैकडाउन के यूएस चैंपियन केविन ओवंस का सामना रॉ के सुपरस्टार क्रिस जैरिको के खिलाफ हुआ, जिसके जैरिको ने जीत लिया और यूएस टाइटल के साथ रॉ को अलविदा कहते हुए ब्लू ब्रांड में चले गए। दरअसल इस मैच के लिए पहले से तय था कि अगर जैरिको इस मैच को जीत लेते हैं तो उन्हें स्मैकडाउन में जाना होगा और वैसा ही पेबैक में हुआ। वहीं अब स्मैकडाउन में पेबैक में हुए यूएस चैंपियनशिप मैच के लिए जैरिको और ओवंस का रीमैच होने वाला है।
WWE Payback में हुए हाउस ऑफ हॉरर मैच की लोकेशन का हुआ खुलासा
हाउस ऑफ हॉरर मैच की लोकेशन के बारे में खुलासा हो चुका है, बताया जा रहा है कि इसकी लोकेशन रिचमंड, मिसूरी थी, और वर्तमान में यह सेल के लिए है। आपको बता दें कि इसका आधिकारिक पता- 39115 बिजनेस हाइवे 10 है, और इसकी कीमत 36,000 डॉलर बताई जा रही है।
पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर और पूर्व वर्ल्ड चैंपियन सैथ रॉलिंस ने दी यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर को चुनौती
फिन से सैथ को सिर्फ ये याद दिलाया कि कैसे वो पहले यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। ये भी साफ कर दिया कि वो इस टाइटल को अभी तक हारे नहीं है इसलिए पहले उन्हें ब्रॉक के खिलाफ मैच मिलना चाहिए। आपको बता दे कि पेबैक में द मिज शो में फिन ब्रॉक से लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं।
द मिज बने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर
रॉ के हाल ही में हुए एपिसोड में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर मैच हुआ। जिसमें द मिज , फिन बैलर और सैथ रॉलिंस ने हिस्सा लिया। उम्मीद थी कि इस मैच का नतीजा चौंकने वाला होगा और वैसा ही हुआ। दरअसल इस मैच को द मिज ने फिन बैलर और सैथ रॉलिंस से जीत लिया। अब द मिज आने वाले वक्त में डीन एंब्रोज के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए लड़ने वाले है। इससे पहले भी डीन और मिज का फिउड फैंस ने देखा है।