मैडिसन स्कवायर गार्डन में पहली बार लड़ते हुए नजर आएंगे फिन बैलर और नाकामुरा 7 जुलाई को होने वाले शो के लिए शिंस्के नाकामुरा, एजे स्टाइल्स और केविन ओवंस जैसे स्मैकडाउन के स्टार्स को एडवर्टाइज़ किया गया है, ताकि फैंस की दिलचस्पी बढ़ाई जा सके। नाकामुरा का सामना डॉल्फ जिगलर के साथ होगा। वहीं एजे और केविन ओवंस यूएस चैंपियनशिप के लिए अपनी दुश्मनी को जारी रखेंगे।
WWE रोस्टर में जिंदर महल सबसे अच्छी बॉडी वाले रैसलरों में से एक: गोल्डस्ट
गोल्डस्ट ने जिंदर महल के चैंपियन बनने के बारे में बात करते हुए कहा, "मैं जिंदर महल के लिए बहुत खुश हूं, उन्होंने WWE से जाने के बाद दिनरात मेहनत की है। उनकी बॉडी शानदार है और WWE रोस्टर में उनकी बॉडी सबसे अच्छी में से एक है। WWE में कुछ भी हो सकता है, ये बात जिंदर महल ने बैकलैश में साबित कर दी है।"
मैं ब्रॉक लैसनर के साथ फाइट करना चाहता हूं: पीट डन
पीट डन ने उनके फेवरेट विरोधी के बारे में सवाल करने पर जवाब देते हुए कहा कि वो WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर का सामना करना चाहता हूं। "जब ब्रॉक लैसनर रिंग में लड़ते हैं, तो लगता है कि वो रियल में लड़ रहे हैं। मैं ब्रॉक लैसनर का साथ रिंग में एक बार जरूर लड़ना चाहता हूं। मैं एक बार विलियम रीगल के साथ भी लड़ना चाहता हूं, मुझे पता है कि इस मैच के होने की संभावना ना के बराबर है।"
इस हफ्ते Raw की व्यूवरशिप साल 2017 में सबसे कम रही
इस हफ्ते का WWE रॉ एपिसोड 2017 में सबसे कम व्यूवरशिप वाला एपिसोड दर्ज हुआ। शो ने पिछले सब कम व्यूवरशिप के रिकॉर्ड को तोड़ा। Show Buzz Daily के द्वारा मुहैया कराए गए आंकड़ों के मुताबिक, 22 मई को हुए रॉ को कुल 2.615 मिलियन लोगों ने देखा जबकि कुछ हफ्ते पहले सबसे कम व्यूवरशिप का आंकड़ा दर्ज हुआ था।
ट्रिपल एच ने WWE के नए विमेंस टूर्नामेंट 'मे यंग क्लासिक' का एलान किया
ट्रिपल एच ने ट्वीट कर एक बड़ा एलान किया। उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि WWE 'मे यंग क्लासिक' टूर्नामेंट 13 और 14 जुलाई को होगा। इस टूर्नामेंट की टिकटों की बिक्री शुक्रवार से NXTTickets.com पर शुरु हो जाएगी। पिछले साल हुए क्रूजरवेट क्लासिक टूर्नामेंट की तरह ही 'मे यंग क्लासिक' टूर्नामेंट फ्लोरिडा के फुल सेल में होगा। इस टूर्नामेंट में दुनिया भर की 32 महिला रैसलर हिस्सा लेंगी। जीतने वाली महिला रैसलर को 'मे यंग क्लासिक' का खिताब मिलेगा।
Raw में पॉल हेमेन द्वारा फिन बैलर की तारीफ करने की वजह सामने आई
मैल्टजर ने यहां पर एक बात को और जोड़ते हुए कहा कि, WWE फैंस को ये भरोसा दिलाना चाहता है कि फिन बैलर एक्सट्रीम रूल्स में ये मैच जीत सकते है। और इसके बाद जो बचे चार सुपरस्टार है उनकी आपस में फ्यूड हो सकती है।
WWE ने जिंदर महल के चैंपियन बनने के बाद चैंपियनशिप बैल्ट में किया बदलाव
पिछले रविवार को बैकलैश में जो हुआ वो सभी ने देखा। जिंदर महल ने पूरे WWE यूनिवर्स को चौंका दिया। बैकलैश में जिंदर महल और रैंडी ऑर्टन के बीच चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। जिंदर महल ने रैंडी ऑर्टन को हराकर ये बैल्ट अपने नाम कर ली थी। इसके बाद बैल्ट पर WWE ने अब रैंडी ऑर्टन की नाम की प्लेट्स को हटाकर जिंदर महल की प्लेट्स लगाई।
प्रोफेशनल रेसलिंग में वापसी का कोई प्लान नहीं: सीएम पंक
पंक ने कहा कि," डेब्यू के बाद या तो में जीत जाता या मर जाता। और इन सब बातों का मतलब कोई और नहीं समझ सकता है। क्योंकि वो आपको नहीं जानते है क्योंकि इन लोगों ने इसके लिए कुछ भी नहीं दिया होता है। जबकि हम पूरी जी जान लगा देते है'।
WWE चैंपियन जिंदर महल ने बताया अच्छी बॉडी बनाने का राज
इसके अलावा उन्होेंने अपने वर्कआउट रूटीन के बारे में भी बताया। उऩका कहना था कि," मैं सिर्फ बैसिक एक्सरसाइज जैसे पुश अप ही ज्यादा करता हूं। अगर डाइट से एक्सरसाइज तक देखा जाए तो हमेशा अच्छा रिजल्ट आता है। मैंने अपने शरीर का इतना अच्छा शेप बनाया क्योंकि मैं अच्छा नहीं दिखना चाहता था बल्कि अच्छा महसूस करना चाहता था"।
Money In The Bank लैडर मैच के लिए सभी सुपरस्टार्स का नाम सामने आया
स्मैकडाउन के पीपीवी के बाद अब ब्लू ब्रांड का अगला बड़ा इवेंट मनी इन द बैंक होने वाला है। हर साल इस इवेंट का आयोजन होता है और कुछ सुपरस्टार को बैग जीतने का मौका मिलता है जिससे वो कभी भी किसी भी वक्त चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं। वहीं इस इवेंट को देखते हुए स्मैकडाउन के कमिश्नर शेन मैकमैहन ने सभी सुपरस्टार्स का एलान किया जो इस मैच का हिस्सा होंगे। जिसमें पूर्व चैंपियन भी शामिल है।
Money In The Bank में पहली बार अपना खिताब डिफेंड करेंगे चैंपियन जिंदर महल
शेन ने जैसे ही एंट्री की सबसे पहले चैंपियन जिंदर महल को खिताब जीतने के लिए बधाई दी उसके बाद रूल्स के मुताबिक रैंडी ऑर्टन को चैंपियनशिप के लिए रीमैच देने का एलान किया। अब जिंदर महल अपना खिताब रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मनी इन द बैंक में डिफेंड करेंगे।