Extreme Rules का हिस्सा शायद नहीं होंगे यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर
रैसलिंग ऑब्जर्वर की रिपोर्ट के मुताबिक यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर शायद अपना टाइटल रॉ के आने वाले पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स में डिफेंड नहीं करने वाले हैं। कहा ये जा रहा है कि ब्रॉक लैसनर सीधे अब WWE ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में शिरकत करेंगे और अपने खिताब के लिए लड़ेंगे।
WWE के पूर्व चैंपियन द ग्रेट खली के स्टूडेंट दिनेश कुमार को WWE ने किया साइन
मने पिछले हफ्ते आपको बताया था कि द ग्रेट खली के के छात्रों में से एक कविता दलाल उर्फ हार्ड केडी के दुबई में परीक्षण के लिए जाने के बाद उनके WWE के साथ साइन करने की कगार पर था। हालांकि कविता दलाल की WWE के साथ स्थिति पर हमारे पास कोई अपडेट नहीं हैं, लेकिन हमारे पास इसके अलावा खली के एक और छात्र दिनेश कुमार के WWE के साथ साइन करने की ख़बर आई है।
द अंडरटेकर से खुद की तुलना किए जाने पर बोले पूर्व चैंपियन ब्रे वायट
हाल ही में ब्रे वायट सैम रॉबर्ट्स रैसलिंग पॉडकास्ट पर नज़र आए थे। पूर्व WWE चैंपियन ने अपनी विलक्षण गीमिक और अंडरटेकर से खुद की तुलना किए जाने पर बात की। इसके साथ वायट ने WWE लैजेंड़ एक अल्टीमेट वॉरियर्स और पापा शांगो के रुप में अपनी यादें ताजा की।
शायद जिंदर महल बैकलैश 2017 में WWE चैम्पियनशिप नहीं जीत पाएंगे
CageSideSeats के अनुसार, मौजूदा प्लान में, जिंदर महल, बैकलैश 2017 में WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन के खिलाफ अपना चैंपियनशिप मैच हार जाएंगे। अफवाहें यह भी बताती हैं की जिंदर को बढ़ावा देना जल्द ही कम कर दिया जायेगा।
WWE लाइव इवेंट रिजल्ट्स, वेलेंशिया, स्पेन: 6 मई 2017
WWE का रथ अब वेलेंशिया, स्पेन पर रुका जहां स्मैकडाउन का लाइव इवेंट हुआ। यूरोपियन टूर के दौरन कई जगह पर WWE अपना शो कर रही है जिसको फैंस का अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। ये इवेंट वेलेंशिया की खूबसूरत जगह पर किया गया। लाइव इवेंट का मेन इवेंट मैच रैंडी ऑर्टन, जिंदर महल और एजे स्टाइल्स के बीच हुआ।
WWE लाइव इवेंट रिजल्ट्स, बेलफास्ट, आयरलैंड: 6 मई 2017
WWE का यूयोपियन टूर काफी अच्छा चल रहा है। इस बार रॉ की टीम का इवेंट बेलफास्ट में हुआ। सबसे ज्यादा अच्छा मैच फैंस को फिन बैलर और ब्रे वायट का लगा। वहीं सैथ रॉलिंस और समोआ जो का फिउड एक बार फिर से देखने को मिला। जबकि इंटकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए डीन एंब्रोज और मिज का हुआ ।
WWE में वापसी को लेकर विंस मैकमैहन के साथ बातचीत कर रहे हैं हल्क होगन
Wrestling Observer Newsletter ने इस बात को रिपोर्ट किया है कि हल्क होगन इस समय WWE में वापसी को लेकर विंस मैकमैहन के साथ बातचीत में हैं।
क्रिस जैरिको ने केविन ओवंस के साथ दुश्मनी के बारे में बात की
2012 में WWE में वापसी के बाद से ही जैरिको कई बार WWE से ब्रेक ले चुके हैं और अपने बैंड फोज़ी के साथ टूर पर जाते हैं। उनका आखिरी रन 2016 में शुरू हुआ, जहां उन्होंने खुद को रॉयल रंबल मैच का एंट्रेंट बताया।
Raw पर होने वाले टैग टीम टर्मोइल मैच के लिए सुपरस्टार्स का एलान
WWE ने अगले हफ्ते रॉ पर होने वाले टैग टीम टर्मोइल मैच के लिए प्रतिभागियों की घोषणा कर दी है जो कि अगले हफ्ते रॉ पर होनी वाली है। WWE की आधिकारिक वेबसाइट पर WWE रॉ इवेंट पर के प्रीव्यू के माध्यम से यह घोषणा आ गई है।
द रिवाइवल की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया
WWE के यूट्यूब चैनल ने द रिवाइवल के स्कॉट डॉसन की वीडियो पोस्ट की, जिसमें वो अपने टैग टीम पार्टनर डैश विल्डर के टूटे हुए जबड़े के बारे में अपडेट दें रहे थे। डॉक्टर ने डैश के जबड़े को दो हफ्ते ओपरेट किया था, लेकिन डॉसन ने कहा कि वो WWE यूनिवर्स को एक संदेश देना चाहते थे। वो संदेश था पूरे टैग टीम डिवीजन के लिए कि वो 6 हफ्तों के अंदर टैग टीम चैंपियनशिप के लिए आ रहे हैं।