रोमन रेंस ने पुराने दुश्मन का उड़ाया मजाक, दिग्गज का आग से चेहरा जला, लैसनर को चुनौती देने वाले रेसलर का WWE करियर खत्म?

ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस
ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस

AEW Dynamite रिजल्ट्स: जॉन मोक्सली पर हुआ जबरदस्त हमला, पूर्व WWE दिग्गज ने सबको चौंकाया

AEW डायनामाइट का न्यू ईयर स्मैश नाईट 2 का खास एपिसोड काफी अच्छा साबित हुआ। कुछ अच्छे टाइटल मैच देखने को मिले और कई स्टोरीलाइन आगे बढ़ी।


WWE NXT रिजल्ट्स: पूर्व चैंपियन हुआ बुरी तरह चोटिल, फेमस सुपरस्टार्स ने किया अपना शानदार डेब्यू

NXT का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया साबित हुआ। WWE ने कई अच्छे मैच और सैगमेंट तय किये थे।


रोमन रेंस ने अपने पुराने दुश्मन का उड़ाया मजाक, मजेदार जवाब देकर जमकर किया ट्रोल

रोमन रेंस(Roman Reigns) इस समय रिंग के अलावा सोशल मीडिया पर भी लगातार चर्चा में बने रहते हैं। रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन(King Corbin) की पहले लंबी राइवलरी रही है। रोमन रेंस ने इस बार किंग कॉर्बिन को इंस्टाग्राम पर शानदार जवाब देकर ट्रोल किया है। हालांकि इसकी शुरूआत पहले किंग कॉर्बिन ने की।

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो अपनी उम्र से काफी छोटे नजर आते हैं और 3 जो बड़े दिखाई देते हैं


42 साल के फेमस रेसलर ने गोल्डबर्ग और ड्रू मैकइंटायर के बीच होने वाले WWE टाइटल मैच को लेकर दिया बड़ा बयान

रॉयल रंबल(Royal Rumble) 2021 में ड्रू मैकइंटायर(Drew McIntyre) और गोल्डबर्ग(Goldberg) के बीच WWE चैंपियनशिप मैच होने वाला है। इस मैच के ऊपर सभी की नजरें हैं। पिछले हफ्ते ही गोल्डबर्ग ने रेड ब्रांड में वापसी की थी। इस निर्णय से सवालों के घेरे में जरूर WWE आ गया है। काफी निगेटिव रिएक्शन गोल्डबर्ग की वजह से ऑनलाइन इस मैच के लिए मिला है।

ये भी पढ़ें: 3 WWE दिग्गज जिनके साथ अंडरटेकर के मैच को पूरी दुनिया देखना चाहती है


14 बार के वर्ल्ड चैंपियन का आग से चेहरा जला, WWE ने दिया बड़ा अपडेट

इस हफ्ते WWE रॉ(RAW) के मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन और ट्रिपल एच का मुकाबला हुआ था। लेकिन मैच के अंत में काफी बड़ा सरप्राइज मिला था। मैच खत्म होने से पहले एलेक्सा ब्लिस ने आकर रैंडी ऑर्टन के आंख में फायरबॉल से हमला कर दिया। रैंडी ऑर्टन इस दौरान काफी कराह रहे थे और इसके बाद शो का अंत हो गया।


ब्रॉक लैसनर को बार-बार चुनौती देकर परेशान करने वाले फेमस सुपरस्टार का WWE करियर लगभग खत्म हुआ?

हाल ही में रिडल(Riddle) के WWE कॉन्ट्रैक्ट को लेकर कई खबरें सामने आई है। पहले ये कहा गया था कि रिडल ने दोबारा WWE कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से मना कर दिया था और बाद में कहा गया कि कॉन्ट्रैक्ट में कुछ बदलाव किए गए जिसके बाद इस सुपरस्टार ने कॉन्ट्रैक्ट साइऩ कर लिया था।


ऐज के साथ विवाविदत सैगमेंट को लेकर दिग्गज का बड़ा खुलासा, कहा- मुझे WWE से निकालने की धमकी दी गई थी

WWE हॉल ऑफ फेमर लिटा(Lita) ने हाल ही में अपने ट्वीच स्ट्रीम पर एक बड़ा खुलासा किया है। इस WWE हॉल ऑफ फेमर ने कहा कि वो ऐज(Edge) के साथ कंट्रोवर्सियल सैगमेंट के लिए तैयार नहीं थी। साल 2005 में रॉ(RAW) में ऐज और लिटा का सैगमेंट हुआ था। जिसमें रिंग के अंदर काफी इनप्रोप्रीइट एक्शन दिखाए गए थे। ऐज WWE टाइटल जीतने का जश्न मना रहे थे।


गोल्डबर्ग से मात्र 2 मिनट में हारने वाले फेमस सुपरस्टार ने उनकी रेसलिंग स्किल पर सवाल उठाकर बनाया मजाक

रॉयल रंबल(Royal Rumble) 2021 में गोल्डबर्ग(Goldberg) का मुकाबला ड्रू मैकइंटायर( Drew McIntyre) के साथ WWE चैंपियनशिप के लिए होगा। गोल्डबर्ग की वापसी हालांकि विवादों में रही है। इस मैच से फैंस खुश नहीं है। हाल ही में स्मैकडाउऩ(SmackDown) टैग टीम चैंपियन डॉल्फ जिगलर(Dolph Ziggler) ने दो पिक्चर शेयर की। जिसमें गोल्डबर्ग का उन्होंने मजाक बनाया है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now