रोमन रेंस ने Royal Rumble में अपने दुश्मन को टॉयलेट में बंद कर बुरी तरह पीटा और जीता मैच
रॉयल रंबल 2020 का पहला मैच रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन के बीच हुआ। ये फॉल्स काउंट एनिवेयर मैच हुआ। रोमन रेंस ने शुरूआत में ही कॉर्बिन के ऊपर हमला कर दिया था। इस मैच के दौरान रोमन रेंस काफी गुस्से में नजर आ रहे थे।
शार्लेट फ्लेयर ने इतिहास रचकर विमेंस Royal Rumble 2020 मैच जीता, कई दिग्गजों की हुई वापसी
रॉयल रंबल 2020 का दूसरा मैच विमेंस रॉयल रंबल मैच हुआ। इस मैच का इंतजार सभी को था। क्योंकि इस मैच के लिए ज्यादा सुपरस्टार्स के नाम सामने नहीं आए थे। विमेंस रॉयल रंबल में सबसे पहली एंट्री एलेक्सा ब्लिस ने की। छह रेसलर के आने के बाद पहला एलिमिनेशन देखने को मिला।
मेंस रॉयल रंबल मैच जिसका इंतजार सभी को था आखिरकार वो हो गया। सबसे पहले ब्रॉक लैसनर ने एंट्री की। दूसरे नंबर पर इलायस ने एंट्री की। लैसनर ने इलायस को बाहर से अंदर लाकर सुपलैक्स दिया। लैसनर ने गिटार को इलायस के ऊपर फोड़ दिया।
ये भी पढ़ें:WWE Royal Rumble रिजल्ट्स LIVE- 26 जनवरी, 2020
Royal Rumble 2020 में दिग्गज ऐज ने की वापसी, खुशी से झूम उठे फैंस
रॉयल रंबल 2020 मैच में इस बार 11 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ऐज ने वापसी की। फैंस उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ऐज ने 21वें नबंर पर सरप्राइज एंट्री कर फैंस को चौंका दिया। साल 2011 में ऐज ने रिटायरमेंट ले लिया था। गर्दन में चोट के कारण उनका करियर लगभग खत्म हो गया था। 21 मार्च 2012 को उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था।
Royal Rumble मैच से पहले घटी अनोखी घटना, दो दिग्गज इस मुकाबले से पहले ही बाहर हो गए
रॉयल रंबल 2020 का समापन हो गया। लेकिन रॉयल रंबल मैच से पहले एक घटना घटित हो गई। दरअसल रंबल मैच में हिस्सा लेने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट में बॉबी लैश्ले और रूसेव भी शामिल थे। लेकिन इन दोनों ने इस मैच में हिस्सा नहीं लिया।
Royal Rumble जीतने पर ड्रू मैकइंटायर ने दिया भावुक संदेश, आंखें हुई नम
रॉयल रंबल 2020 खत्म हो गया है और विजेता के रुप में ड्रू मैकइंटायर सामने आए। पहले माना जा रहा था कि रोमन रेंस जीतने वाले हैं लेकिन ड्रू ने रोमन रेंस को बाहर कर पहली बार रॉयल रंबल को जीता। अब ड्रू मैकइंटायर के लिए रेसलमेनिया के रास्ते खुल गए हैं।
सऊदी अरब में होने वाले इवेंट के नाम और तारीख का ऐलान हुआ?
जैसी की पहले ऐलान हो चुका था की इस साल फरवरी में सऊदी अरब में WWE का बड़ा इवेंट होने वाला है । अब रिपोर्ट्स के मुताबिक रॉयल रंबल के दौरान कंपनी ने ऐलान किया कि किस तारीफ को किस नाम से वो सऊदी में इवेंच करने वाली है।