करीब 10 महीने बाद भारतीय मूल के सुपरस्टार ने नए लुक में WWE में वापसी कर फैंस को चौंका दिया
जिस घड़ी का फैंस को इंतजार था वो आखिरकार आ गई। खासतौर भारतीय फैंस के लिए खुशी का दिन रॉ में आया। पिछले साल जून के बाद से जिंदर महल WWE टीवी पर नजर नहीं आए। लेकिन इस हफ्ते रॉ में उन्होंने धमाकेदार वापसी कर सभी को चौंका दिया है। जिंदर महल ने अपने फैंस को तोहफा दिया।
दिग्गज सुपरस्टार को लगी गंभीर चोट, Money In The Bank लैडर मैच से हुआ बाहर
अपोलो क्रूज के लिए दिल दुखाने वाली खबर सामने आई है। लगातार अपोलो को रॉ में पुश मिल रहा था, ऐसा लग रहा था कि वो अब कुछ बड़ा करेंगे। इस हफ्ते रॉ में उन्हें मौका भी मिला था। एंड्राडे के साथ उनका यूएस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। कई बार वो जीत के करीब आए लेकिन अंत में हार गए। सबसे दुखद बात ये है कि उनके घुटने में चोट लग गई है।
WWE में ब्रॉक लैसनर की वापसी को लेकर बुरी खबर सामने आई
रेसलमेनिया 36 में मैकइंटायर के खिलाफ हारने के बाद से ब्रॉक लैसनर नजर नहीं आए है। रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल अब उनका काम खत्म हो गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि वो इस साल अब नजर नहीं आएंगे। हाल ही में विंस मैकमैहन ने भी कहा था कि लैसनर रॉ में नहीं है इस वजह से रेटिंग नहीं आ रही है। इसके बावूजद रॉ का शो चल रहा है। और नए सुपरस्टार्स को पुश दिया जा रहा है। .
"मैं ट्रिपल एच के साथ फाइट करना चाहता हूं लेकिन उन्हें रिटायर नहीं करना चाहता"
WWE सुपरस्टार एडम कोल ने इस महीने की शुरूआत में ट्रिपल एच को रिटायर करने की बात कही थी। अब इसी बात को लेकर उन्होंने फिर से अपनी नई बात सामने रखी है। अपने शब्दों को सही करते हुए इस चैंपियन सुपरस्टार ने कहा कि मैं ट्रिपल एच के साथ मुकाबला करना चाहता हूं लेकिन उन्हें रिटायर नहीं करना चाहता।
रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर की धज्जियां उड़ाने वाले पूर्व चैंपियन ने की WWE में धमाकेदार वापसी
इस हफ्ते रॉ का एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। पूर्व चैंपियन जिंदर महल ने वापसी लेकिन उनके साथ-साथ एक और दिग्गज की वापसी हुई। पूर्व NXT और यूएस चैंपियन समोआ जो ने परफॉर्मेंस सेंटर में वापसी की। वो कमेंट्री डेस्क में नजर आए। समोआ जो इस बार काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। इस बार शुरूआत से ही वो कमेंट्री टेबल पर नजर आए। ये काफी अच्छी बात है कि समोआ जो ने वापसी कर ली है।
10 महीेने बाद WWE में वापसी करने वाले जिंदर महल ने कहा अपमानित महसूस कर रहा हूं
करीब 10 महीने बाद रॉ में पूर्व चैंपियन जिंदर महल ने वापसी की है। उन्होंने जबरदस्त अंदाज में एंट्री की और फैंस को सरप्राइज दिया। अकीरा के साथ उनका मैच भी हुआ। काफी कम समय में खल्लास मूव लगाकर जिंदर महल ने जीत हासिल कर ली। जिंदर की वापसी से फैंंस काफी खुश हैं
WWE Raw में हुए चोटिल सुपरस्टार से मांगी चैंपियन ने माफी, कहा "Sorry"
इस हफ्ते WWE में रॉ में अपोलो क्रूज ने यूएस चैंपियन एंड्राडे को चैलेंज किया। इसके बाद दोनों का मुकाबला बुक किया गया। दोनों सुपरस्टार्स ने मुकाबला शानदार दिया जिसने सभी को चौंका दिया। हालांकि इस धमाकेदार मुकाबले का अंत ज्यादा अच्छा नहीं रहा। अपोलो क्रूज को इस मैच में चोट लगी।
ब्रॉक लैसनर के 9 साल पुराने दुश्मन को WWE ने बाहर निकाला?
WWE में छटनी का दौर चल रहा है और इस लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया है। फिलहाल इस बड़े नाम के लिए WWE ओर से कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो ये खबर लगभग पक्की है। ये नाम कोई और नहीं बल्कि ब्रॉक लैसनर के 9 साल पुराने दुश्मन केन वैलासकेज का हैं। बताया गया है कि केन वैलासकेज को कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज कर दिया गया है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं