WWE राउंडअप:शील्ड को मिली धमकी,बतिस्ता को लेकर बड़ी खबर,पाकिस्तानी WWE रैसलर का कारनामा

"WWE सुपरस्टार द्वारा एक जज को फोन करने की वजह से द शील्ड की रिहाई हुई"

इस हफ्ते WWE रॉ में रोमन रेंस, डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस द्वारा ड्रू मैकइंटायर, ब्रॉन स्ट्रोमैन और डॉल्फ जिगलर पर किए गए अटैक की वजह से पुलिस ने द शील्ड को गिरफ्तार किया। रॉ के कमेंटेटर कोरी ग्रेव्स द्वारा अब इस मामले पर एक नई जानकारी सामने आई है। कोरी ग्रेव्स ने ट्विटर के जरिए बताया, "कोलंबस में डेविड ओटुंगा ने एक जज को कॉल की थी। ओटुंगा द्वारा कॉल किए जाने के बाद ही द शील्ड की जल्दी रिहाई हो पाई थी। अब सभी रिलेक्स कर सकते हैं।"


Hell in a Cell के लिए बड़े चैंपियनशिप मैच का एलान हुआ

हैल इन ए सैल का काउंट डाउन शुरु हो गया है तो इसके लिए मैच कार्ड भी तैयार हो रहा है। ये पीपीवी दोनों ब्रांड का होने वाला है जिसके कुछ मैच तय हो गए है तो कुछ मैच को धीरे -धीरे कार्ड में डाले जा रहे हैं। इस हफ्ते स्मैकडाउन में हैल इन ए सैल को लेकर बड़ी घोषणा हुई जिसमें चैंपियनशिप मैच को शामिल किया गया।


Hell in a Cell से पहले हुआ चैंपियनशिप मैच का रिजल्ट लीक?

6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले सुपर शो डाउन के लिए एक और बड़े चैंपियनशिप मैच एलान कर दिया है। इस सुपर शो में WWE के सभी दिग्गज हिस्सा लेने वाले हैं। एक लाख की क्षमता वाले मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में फैंस को WWE के जबरदस्त शो देखने को मिलेगा। जॉन सीना, ट्रिपल एच, अंडरटेकर, रोमन रेंस जैसे बड़े सुपरस्टार्स रिंग में लड़ने वाले हैं।


रॉ के रैसलरों द्वारा किए गए अटैक के बाद सैथ रॉलिंस ने हाथ में लगी चोट पर जानकारी दी

रॉ का इस हफ्ते का एपिसोड शील्ड खासकर सैथ रॉलिंस के लिए काफी बुरा साबित हुआ। पहले द शील्ड की गिरफ्तारी हुई और बाद में बहुत सारे रैसलरों ने मिलकर तीनों को बुरी तरह से मारा। डीन की पिटाई अनाउंस टेबल पर की गई, सैथ की स्टेज पर तो वहीं रोमन रेंस की पिटाई रिंग साइड पर की गई।


"द शील्ड के साथ अभी ज्यादा बुरा होना बाकी है और उन्हें तबाह कर देंगे"

ब्रॉन स्ट्रोमैन से पंगे लेने की सजा क्या होती है, इस बात का अंदाजा WWE में बहुत सारे रैसलरों को जरूर होगा। लगातार 2 हफ्तों से रॉ में द शील्ड स्ट्रोमैन के कहर का सामना कर रही है। द मॉन्स्टर अमंग मैन ने रॉ में द शील्ड की पिटाई के बाद हुंकार भरते हुए उन्हें कड़े लहज़े में चेतावनी दी।


बतिस्ता ने मशहूर फिल्म से बड़ा रोल छिन जाने की संभावना के बारे में दिया बयान

हमने आपको जुलाई महीने में बताया था कि बतिस्ता की फिल्म Guardians of Galaxy के डायरेक्टर जेम्स गन को कुछ पुराने विवादास्पद ट्वीट सामने आने के बाद निकाल दिया गया था। फिल्म में ड्रैक्स का किरदार निभा रहे बतिस्ता ने इस बारे में अपनी आपत्ति जाहिर की थी। बतिस्ता ने थोड़े समय पहले कहा था कि उनके लिए बिना जेम्स गन के काम कर पाना बेहद मुश्किल है।


WWE द्वारा साल 2018 के आखिरी रॉ एपिसोड में किया गया बहुत बड़ा बदलाव

WWE रॉ अमेरिका में सोमवार को आता है, इस वजह से ये मंडे नाइट रॉ कहलाता है। लेकिन कंपनी को साल के आखिरी रॉ एपिसोड में बड़ा बदलाव करने पर मजबूर होना पड़ा है। साल के आखिरी रॉ एपिसोड सोमवार की जगह शुक्रवार को आएगा। मिशिगन में होने वाली रॉ के लिए एरीना द्वारा टिकटों की जानकारी दिए जाने पर इस बात की जानकारी सामने आई।


पाकिस्तानी WWE रैसलर के नाम दर्ज हुई एक खास उपलब्धि

पाकिस्तानी मूल के WWE सुपरस्टार मुस्तफा अली के नाम एक खास उपलब्धि दर्ज हुई। मुस्तफा अली Nat Geo द्वारा लाई गई लिस्ट का हिस्सा बने हैं, जिसमें बताया गया है कि कैसे दक्षिण एशियाई अमेरिकी लोग नए अमेरिकन ड्रीम को पूरा कर रहे हैं। अली ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी। वहीं WWE ने ऑफिशियल वेबसाइट पर भी इससे जुड़ा एक आर्टिकल शेयर किया।

रैसलमेनिया 35 में बड़ा कारनामा कर सकते हैं रोमन रेंस

रोमन रेंस और द रॉक के बीच रैसलमेनिया में मुकाबले को लेकर काफी अफवाहें चल रही है। अगर मेन इवेंट में रैसलमेनिया 35 में रोमन रेंस रहते है तो वो हल्क होगन के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। लगातार वो पांच रैसलमेनिया से मेन इवेंट में होने वाले पहले सुपरस्टार्स बन जाएंगे। 1993 में ये कारनामा हुआ था। और अब अगर रोमन रेंस ऐसा कर देेते है तो वो लगातार पांच रैसलमेनिया के मेन इवेंट में रहने वाले पहले सुपरस्टार बन जाएंगे। हल्क होगन के अलावा कोई ऐसा कर पाएगा ये किसी ने सोचा नहीं था। लेकिन रोमन रेंस ऐसा कर सकते है। वो लगातार मेन इवेंट का हिस्सा रहे है। कई दिग्गजों के साथ उन्होंने शो की क्लोजिंग की है।

WWE में जल्द शामिल हो सकती है एक और नई चैंपियनशिप बैल्ट

अभी ये सिर्फ एक अफवाह है लेकिन केज साइट शीट्स के अनुसार WWE जल्द ही एक ब्रांड न्यू टाइटल को सभी के सामने ला सकता है। ये खुशी की बात है। यानि की एक और टाइटल WWE लिस्ट में जु़ड़ सकता है। और ये टाइटल विमेंस डिवीजन के लिए होगा।

WWE ने दूसरे मिक्स्ड मैच चैलेंज टूर्नामेंट का एलान किया

पिछले साल इस टूर्नामेंट को जबरदस्त सफलता मिली थी। WWE ने सोशल मीडिया पर इसका प्रयोग किया था। लेकिन बाद में इसने महारथ हासिल कर ली। इससे WWE को बहुत मुनाफा हुआ। स्मैकडाउन के बाद ये फेसबुक पर आता था। इस टूर्नामेंट के मिक्सड में एक मेल और एक फिमेल सुपरस्टार होता है। टैग टीम मैच इसमें होते है। इस टूर्नामेंट से जो भी कमाई होती है उसका कुछ भाग चैरिटी को दिया जाता है। पिछले साल ये टूर्नामेंट मिज और असुका ने जीता था। इस टूर्नामेंट से एलेक्सा ब्लिस और ब्रॉन स्ट्रोमैन को भी सफलता मिली थी। इन दोनों की जोड़ी ने धमाल मचाया था। काफी टैग टीम इसके बाद प्रसिद्ध हो गई थी।
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications