"WWE सुपरस्टार द्वारा एक जज को फोन करने की वजह से द शील्ड की रिहाई हुई"
इस हफ्ते WWE रॉ में रोमन रेंस, डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस द्वारा ड्रू मैकइंटायर, ब्रॉन स्ट्रोमैन और डॉल्फ जिगलर पर किए गए अटैक की वजह से पुलिस ने द शील्ड को गिरफ्तार किया। रॉ के कमेंटेटर कोरी ग्रेव्स द्वारा अब इस मामले पर एक नई जानकारी सामने आई है। कोरी ग्रेव्स ने ट्विटर के जरिए बताया, "कोलंबस में डेविड ओटुंगा ने एक जज को कॉल की थी। ओटुंगा द्वारा कॉल किए जाने के बाद ही द शील्ड की जल्दी रिहाई हो पाई थी। अब सभी रिलेक्स कर सकते हैं।"
Hell in a Cell के लिए बड़े चैंपियनशिप मैच का एलान हुआ
हैल इन ए सैल का काउंट डाउन शुरु हो गया है तो इसके लिए मैच कार्ड भी तैयार हो रहा है। ये पीपीवी दोनों ब्रांड का होने वाला है जिसके कुछ मैच तय हो गए है तो कुछ मैच को धीरे -धीरे कार्ड में डाले जा रहे हैं। इस हफ्ते स्मैकडाउन में हैल इन ए सैल को लेकर बड़ी घोषणा हुई जिसमें चैंपियनशिप मैच को शामिल किया गया।
Hell in a Cell से पहले हुआ चैंपियनशिप मैच का रिजल्ट लीक?
6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले सुपर शो डाउन के लिए एक और बड़े चैंपियनशिप मैच एलान कर दिया है। इस सुपर शो में WWE के सभी दिग्गज हिस्सा लेने वाले हैं। एक लाख की क्षमता वाले मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में फैंस को WWE के जबरदस्त शो देखने को मिलेगा। जॉन सीना, ट्रिपल एच, अंडरटेकर, रोमन रेंस जैसे बड़े सुपरस्टार्स रिंग में लड़ने वाले हैं।
रॉ के रैसलरों द्वारा किए गए अटैक के बाद सैथ रॉलिंस ने हाथ में लगी चोट पर जानकारी दी
रॉ का इस हफ्ते का एपिसोड शील्ड खासकर सैथ रॉलिंस के लिए काफी बुरा साबित हुआ। पहले द शील्ड की गिरफ्तारी हुई और बाद में बहुत सारे रैसलरों ने मिलकर तीनों को बुरी तरह से मारा। डीन की पिटाई अनाउंस टेबल पर की गई, सैथ की स्टेज पर तो वहीं रोमन रेंस की पिटाई रिंग साइड पर की गई।
"द शील्ड के साथ अभी ज्यादा बुरा होना बाकी है और उन्हें तबाह कर देंगे"
ब्रॉन स्ट्रोमैन से पंगे लेने की सजा क्या होती है, इस बात का अंदाजा WWE में बहुत सारे रैसलरों को जरूर होगा। लगातार 2 हफ्तों से रॉ में द शील्ड स्ट्रोमैन के कहर का सामना कर रही है। द मॉन्स्टर अमंग मैन ने रॉ में द शील्ड की पिटाई के बाद हुंकार भरते हुए उन्हें कड़े लहज़े में चेतावनी दी।
बतिस्ता ने मशहूर फिल्म से बड़ा रोल छिन जाने की संभावना के बारे में दिया बयान
हमने आपको जुलाई महीने में बताया था कि बतिस्ता की फिल्म Guardians of Galaxy के डायरेक्टर जेम्स गन को कुछ पुराने विवादास्पद ट्वीट सामने आने के बाद निकाल दिया गया था। फिल्म में ड्रैक्स का किरदार निभा रहे बतिस्ता ने इस बारे में अपनी आपत्ति जाहिर की थी। बतिस्ता ने थोड़े समय पहले कहा था कि उनके लिए बिना जेम्स गन के काम कर पाना बेहद मुश्किल है।
WWE द्वारा साल 2018 के आखिरी रॉ एपिसोड में किया गया बहुत बड़ा बदलाव
WWE रॉ अमेरिका में सोमवार को आता है, इस वजह से ये मंडे नाइट रॉ कहलाता है। लेकिन कंपनी को साल के आखिरी रॉ एपिसोड में बड़ा बदलाव करने पर मजबूर होना पड़ा है। साल के आखिरी रॉ एपिसोड सोमवार की जगह शुक्रवार को आएगा। मिशिगन में होने वाली रॉ के लिए एरीना द्वारा टिकटों की जानकारी दिए जाने पर इस बात की जानकारी सामने आई।