WWE न्यूज़: दिनभर की बड़ी खबरें- 13 नवंबर, 2018

Enter caption

Royal Rumble मैच में 30वें नंबर पर एंट्री करने वाले रैसलरों की घोषणा

Ad

WWE रॉयल रम्बल साल की शुरुआत का सबसे बड़ा पीपीवी इवेंट होता है। इसमें मेंस और विमेंस रैसलरों के लिए अलग-अलग रॉयल रम्बल मैच करवाए जाते हैं। इन मैचों को जीतने वाले रैसलरों को रैसलमेनिया में WWE चैंपियनशिप के लिए मौका मिलता है।

WWE द्वारा जानकारी दी गई है कि मिक्स्ड मैच चैलेंज टूर्नामेंट को जीतने वाली जोड़ी रॉयल रम्बल मैचों में 30वें नंबर पर उतरेगी। रॉयल रम्बल मैच में 30 नंबर पर आने वाले सुपरस्टार के जीतने के चांस बहुत बढ़ जाते हैं। इसके अलावा मिक्स्ड मैच चैलेंज टूर्नामेंट को जीतने वाली टीम दुनिया के किसी भी कोने में जाकर छुट्टियां मना सकती है।


टेनिस लैजेंड सेरेना विलियम्स को WWE में देखना चाहती हैं स्टेफनी मैकमैहन

WWE की चीफ ब्रांड ऑफिसर (सीबीओ) और वर्तमान रॉ कमिश्नर स्टैफनी मैकमैहन ने लिस्बन में वेब शिखर सम्मेलन में भाग लिया। अपनी उपस्थिति के दौरान स्टैफनी ने एक चौंकाने बयान दिया कि वह WWE में टेनिस लैजेंड सेरेना विलियम्स को देखना चाहती है।


जॉन सीना की फिल्म का ऑफिशियल पोस्टर हुआ रिलीज़

रैसलिंग फैंस जानते हैं कि जॉन सीना इन दिनों WWE से बाहर जाकर फिल्मों में व्यस्त हैं। सीना चीन में जैकी चेन के साथ फिल्म की शूटिंग में लगे हुए हैं। जॉन सीना ने ट्विटर के जरिए क्रिसमस पर आने वाले फिल्म का पोस्टर रिलीज़ किया। इस फिल्म में आर्मी की वर्दी में जॉन सीना, एक लड़की और रोबॉट नजर आ रहा है।


"बॉलीवुड जाना चाहता था, पर सुप्लेक्स सिटी में फंस गया"

रॉ के बाद सिंह ब्रदर्स के अहम मेंबर समीर सिंह ने अपना आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया, "बॉलीवुड जाना चाहता था, पर सुप्लेक्स सिटी में फंस गया।"


Survivor Series के लिए Raw की टीमों का हुआ एलान

WWE सर्वाइवर सीरीज से पहले हुआ रॉ का आखिरी एपिसो़ड काफी धमाकेदार रहा और WWE ने बड़े पीपीवी के लिए कई अहम एलान भी किए। इस साल सर्वाइवर सीरीज में रॉ और स्मैकडाउन की मेंस, विमेंस और टैग टीम टीमों के बीच ट्रेडिशनल एलिमिनेशन मैच होंगे, इसके अलावा सैथ रॉलिंस vs शिंस्के नाकामुरा, रोंडा राउजी vs बैकी लिंच, ऑथर्स ऑफ पेन vs द बार और ब्रॉक लैसनर vs एजे स्टाइल्स का मुकाबला भी देखने कोे मिलेगा।


SmackDown की रैसलरों ने Raw पर किया हमला और फिर उड़ाया मज़ाक

अटैक के बाद स्मैकडाउन के कमिश्नर शेन मैकमैहन ने ट्वीट कर स्टैफनी मैकमैहन और रॉ का मजाक उड़ाया। शेन मैकमैहन ने लिखा, "हे स्टैफनी, हम लोगों ने रॉ को और अच्छा बना दिया।"


यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद ब्रॉक लैसनर ने की Raw में वापसी, स्टाइल्स को दी धमकी

अब सर्वाइवर सीरीज का काउंटडाउन शुरु हो गया है और पिछले साल की तरह ही यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर का सामना WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स के खिलाफ होने वाला है। इस हफ्ते रिंग में दस्तक देते हुए लैसनर के एडवोकेट पॉल हेमन ने दावां किया कि एजे स्टाइल्स पिछले साल की सर्वाइवर सीरीज की तरह हारेंगे। इस बार लैसनर सुपलेक्स सिटी के साथ साथ F5 का स्वाद भी चखाने वाले हैं क्योंकि लैसनर को हराने वाला अभी तक कोई नहीं आया है।


ब्रॉन स्ट्रोमैन ने स्टेफनी मैकमैहन के सामने दी बैरन कॉर्बिन को गंदी गाली

रॉ के ओपनिंग सैगमेंट में बैटल रॉयल हुई लेकिन स्ट्रोमैन के गुस्से के कारण मैच को रद्द करना पड़ा। इसी दौरान स्टेफनी मैकमैहन वहां पहुंच गईं। स्टेफनी ने स्ट्रोमैन से बात करते हुए कहा कि क्राउन ज्वेल में उनके साथ बुरा हुआ है लेकिन स्ट्रोमैन काफी गुस्से में थे और उन्होंने स्टेफनी के सामने कॉर्बिन को उनका पालतू कुत्ता (लैप डॉग ) तक बोल दिया।


ब्रॉक लैसनर ने 3 भारतीय रैसलरों को बुरी तरह मारा

जिंदर महल ने ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन को सलाह देते हुुए कहा, "एजे स्टाइल्स को कम मत आंको। मैं पिछले साल ब्रॉक लैसनर के खिलाफ सर्वाइवर सीरीज़ में चैंपियन vs चैंपियन मैच की तैयारी कर रहा था। लेकिन एजे स्टाइल्स ने मुझसे वो मौका छीन लिया। मैं यहां तुम्हारे दोस्त की तरह आया हूं ताकि ब्रॉक लैसनर को एजे स्टाइल्स पर फोकस करने का मंत्र सिखा सकूं।"


शील्ड पर लगाए डीन एम्ब्रोज ने गंभीर आरोप, टीम के अहम हिस्से को जलाया

इस हफ्ते रॉ में जब सैथ रॉलिंस रिंग में थे तब बड़ी स्क्रीन पर एम्ब्रोज आए और पहले कहा कि वो किसी बात का जवाब देना नहीं चाहते लेकिन कुछ देर बात उन्होंने बताया कि शील्ड के कारण उन्होंने ऐसा किया। डीन एंम्ब्रोज ने कहा कि उन्हें लगता था कि शील्ड के साथ वो ताकतवर हैं लेकिन शील्ड ने उन्हें हमेशा कमजोर किया है, वो हमेशा से बाकी मेंबर के पीछे रहते थे। यहीं वजह है कि उन्होंने इस बार शील्ड को तोड़ दिया। इसके अलावा डीन एम्ब्रोज ने शील्ड की वेस्ट को भी जला दिया। जिसको देखकर सैथ को काफी गुस्सा आया और वो बैकस्टेज चले गए। आपको बता दें कि वेस्ट ही शील्ड की एक खास पहचान थी जिसको डीन ने अब बर्बाद कर दिया है

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications