रोमन रेंस ने जिंदर महल को मार-मार कर अधमरा किया
पिछले हफ्ते की राॅ में जिंदर महल ने रोमन रेंस, सैमी जेन और फिन बैलर के ट्रिपल थ्रैट मैच के आखिर में ऐसी हरकत की जिसे पूरे WWE यूनिवर्स ने देखा। उन्होंने रिंग कॉर्नर पर खड़े रोमन रेंस की टांग पकड़कर उन्हें गिरा दिया। जिस वजह से रोमन रेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच में क्वालीफाई करने से रह गए और फिन बैलर इस मैच को जीत गए।
Money In The Bank पीपीवी में नहीं होगा ब्रॉक लैसनर का मैच?
फैंस को इसकी उम्मीद नहीं करनी चाहिए कि ब्रॉक लैसनर जल्द ही रैसलिंग करते हुए नजर आएंगे। फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। ब्रॉक लैसनर को फैंस रिंग में देखना चाहते है। बैकलैश में वो नहीं आए। फैंस को उम्मीद है कि वो मनी इन द बैंक में टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। लेकिन ऐसा होने की उम्मीद अब कम ही है।
"मैंने WWE में ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसा मॉन्स्टर बनाया है"
Give Me Sportके एलैक्स मैक्कार्थी ने WWE के बड़े सुपरस्टार रोमन रेंस के साथ इंटरव्यू किया। इस दौरान रोमन रेंस ने कई सारे अहम मुद्दों को लेकर चर्चा की, साथ ही ब्रॉन स्ट्रोमैन को लेकर भी बाते बोली । एलैक्स ने रोमन रेंस से कई सारे जवाब दिए कुछ में बड़े सुपरस्टार्स का मजाक बनाया जबकि कुछ सवालों को काफी गंभीरता से लिया।
रोमन रेंस ने सीएम पंक का मज़ाक उड़ाया
एलैक्स मैक्कार्थी ने WWE रॉ से पहले रोमन रेंस का इंटरव्यू किया। रोमन रेंस ने इंटरव्यू के दौरान कई सारे मुद्दों और सुपरस्टार्स को लेकर अपनी बात कही। एलैक्स ने रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन, डीन एम्ब्रोज़, सैथ रॉलिंस, ब्रॉक लैसनर, डीन एम्ब्रोज़ जैसे सुपरस्टार्स को लेकर सवाल किए।
फैंस द्वारा 'बू' और कर्ट एंगल की तीखी बात के बाद कर दिया रोमन रेंस ने हैरान कर देने वाला काम
रोमन रेंस को एक तरफ कंपनी का अगला फेस माना जा रहा है लेकिन फिर भी फैंस का रिएक्शन रोमन रेंस को कभी अच्छा नहीं मिलता। इस हफ्ते रोमन रेंस ने दस्तक दी लेकिन फैंस ने उनको काफी बू किया। रोमन रेंस ने पिछले हफ्ते की घटाना को याद करते हुए जिंदर को बाहर बुलाया लेकिन उनकी जगह कर्ट एंगल रिंग में आए लेकिन कर्ट की तीखी बात के बाद रॉ में रोमन रेंस वो किया जो आज से पहले उन्होंने ने नहीं किया होगा।
SmackDown के लिए हुआ बड़े सैगमेंट का ऐलान
पिछले हफ्ते के स्मैकडाउन शो को काफी पंसद किया गया था लेकिन फिर भी शो की रेटिंग्स अच्छी नहीं आई। हालांकि इस हफ्ते के लिए एक बड़े सैगमेट का एलान हो गया है। पिछले हफ्ते MITB के लिए मैच देखने को मिले थे जबकि इस हफ्ते मैच मनी इन द बैंक के लिए होगा लेकिन इसमें रखी गई है अनोखी शर्त।
निकी बैला से अभी भी प्यार करता हूं और शादी करना चाहता हूं लेकिन अब ये काफी मुश्किल है:जॉन सीना
पिछले महीने जॉन सीना और निकी बैला के ब्रेकअप की खबर से WWE और एंटरटेनमेंट की दुनिया में भूचाल सा आ गया। 6 साल साथ रहने के बाद द लीडर ऑफ सीनेशन और फीयरलैस बैला ने अलग होने का मन बनाया। फैंस भी इऩ दोनों के ब्रेकअप के बाद काफी निराश है। जॉन सीना और निकी बैला को WWE के अलावा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का भी पावर कपल माना जाता था।
Money In The Bank में नाया जैक्स का मुकाबला Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए रोंडा राउजी से होगा
नाया जैक्स, रोंडा राउजी, स्टेफनी मैकमैहन, ट्रिपल एच और शार्लेट फ्लेयर NBC यूनिवर्सल अपफ्रंट इवेंट में हिस्सा लेने पहुंचे थे। लेकिन यहां से एक जबरदस्त स्टोरी सामने आई। इस इवेंट में ये बात पक्की हो गई है कि नाया जैक्स का मुकाबला मनी इन द बैंक में रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए रोंडा राउजी के साथ होगा
ऑफ एयर होने के बाद Raw में क्या हुआ ?
एयर होने का बाद WWE ने काफी शानदार और स्पेशल सैगमेंट फैंस के लिए यहां रखा था। एरीना आज पूरा फुल दिखाई दिया। रॉ का अंतिम सैगमेंट में केविन ओवंस, बॉबी लैश्ले और इलायस के बीच मैच था। सैमी जेन की वजह से केविन ओवंस ने ये ट्रिपल थ्रैट मैच जीतकर मनी इन द बैंक के लिए क्वालीफाई किया।
Money in the Bank लैडर मैच में हिस्सा लेने वाले नए 3 रैसलरों के नाम सामने आए
ब्रॉन स्ट्रोमैन, फिन बैलर, द मिज़ और रुसेव ने पिछले हफ्ते ही मनी इन द बैंक लैडर मैच के लिए क्वालीफाई कर लिया था। इस बार सभी की नजरें रॉ पर टिकी हुई थी कि कौन से नए सुपरस्टार MITB लैडर मैच के लिए क्वालीफाई करते हैं।