WWE न्यूज़: दिनभर की बड़ी खबरें - 23 अक्टूबर, 2018

Ankit
Enter caption

घातक बीमारी के चलते रोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप छोड़ी

Ad

रॉ फैंस के लिए काफी निराशा भरी रही। पहले ही सैगमेंट से बुरी खबर सामने आई। रोमन रेंस इस समय रॉ की जान है। लेकिन अब शायद ऐसा नहीं रहेगा। रोमन रेंस को घातक बीमारी हो गई है। और उन्होंने इस वजह से यूनिवर्सल चैंपियनशिप छोड़ दी है। ये काफी दिल दुखाने वाली बात है। पूरा wwe यूनिवर्स इस बात को सुनकर चौंक गया और सभी की आंखों में आंसू आ गए।

WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप छोड़कर बैकस्टेज जाने के बाद रोमन रेंस ने क्या किया ?

22 अक्टूबर 2018 का दिन रोमन रेंस के फैंस कभी नहीं भूल पाएंगे। इस बार रॉ में कुछ ऐसा हुआ, जो फैंस सपने में भी नहीं सोच सकते थे। रॉ की शुरुआत करते हुए रोमन रेंस ने बताया कि वो पिछले 11 सालों से ल्यूकीमिया (leukemia) बीमारी से जूझ रहे हैं और अब उनकी बीमारी फिर से उभरकर सामने आ गई है। बीमारी की वजह से रोमन रेंस ने अपना टाइटल छोड़ दिया और वो अब यूनिवर्सल चैंपियन नहीं हैं। स्टेज पर पहुंचने के बाद उन्होंने सैथ और डीन के साथ हाथ आगे बढ़ाकर शील्ड का सिग्नेचर स्टाइल किया। इसके बाद रोमन रेंस अंदर चले गए।

रोमन रेंस की गंभीर बीमारी सामने आने के बाद उनके भाइयों ने दिया भावुक करने वाला संदेश

अब रोमन रेंस को काफी समय तक WWE में नहीं देखा जाएगा ये तय हो गया है। रोमन रेंस ने इस हफ्ते की रॉ में कहा कि उन्हें एक घातक बीमारी है जिसके कारण वो कुछ वक्त तक WWE का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। रोमन रेंस ने शो में आकर बताया कि वो पिछले 11 साल से ल्यूकीमिया (एक तरह का ब्लड कैंसर) की इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और अब ये फिर से उभरकर आ गई है।

रोमन रेंस को हुई ल्यूकीमिया नाम की बीमारी के बारे में पूरी जानकारी

WWE फैंस आज सुबह से ही ल्यूकीमिया (Leukemia) नाम की बीमारी के बारे में सुन रहे हैं। रोमन रेंस ने शो में आकर बताया कि वो पिछले 11 साल से इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और अब ये फिर से उभरकर आ गई है। आप में से बहुत सारे फैंस के जहन में ल्यूकीमिया बीमारी को लेकर सवाल उठा रहा होगा कि ये क्या बीमारी होती है, उसमें क्या प्रॉब्लम हो सकती है। हम आपको इस बीमारी से जुड़ी सभी जानकारियां मुहैया करवा रहे हैं

रोमन रेंस के WWE से जाने के बाद Crown Jewel का क्या होगा?

पैसा लग चुका है, टिकट बिक चुकी है और मंच तैयार है लेकिन अब चैंपियन रैसलिंग से बाहर है। रोमन रेंस अपने टाइटल को क्राउन ज्वेल में डिफेंड करने वाले थे लेकिन 10 दिन पहले रेंस ने बड़ा खुलासा करते हुए सभी लाखों-करोड़ों फैंस का दिल तोड़ दिया। इस हफ्ते रोमन रेंस ने रिंग में आकर सबके सामने बयां किया कि वो ल्यूकीमिया बीमारी से जूझ रहे हैं। रेंस की ये बात सुनकर पूरे एरिना की आंखे खुली की खुली रहे गई। अब फैंस को ये चिंता सता रही है कि यूनिवर्सल चैंपियनशिप का क्या होगा?

4 साल बाद फिर टूटी द शील्ड

रॉ रोंगटे खड़े कर देने वाली थी। पहले सैगमेंट से लेकर क्लोजिंग सैगमेंट तक फैंस कांपते रह गए। पहले सैगमेंट में रोमन रेंस ने घातक बीमारी के कारण अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप छोड़ दी। इसके बाद तो फैंस फूट-फूटकर रोने लग गए। डीन एंब्रोज और सैथ रॉलिंस की आंखों में भी आंसू आ गए। रोमन रेंस शायद अब 2-3 साल तक नजर नहीं आएंगे।

रोमन रेंस की वजह से टूटी द शील्ड और डॉग्स ऑफ वॉर टीम

द बिग डॉग रोमन रेंस की ल्यूकीमिया बीमारी ने पूरी दुनिया के फैंस को झकझोर दिया। कोई अपने सपने में भी नहीं सोच सकता था कि रोमन रेंस को ऐसी बीमारी हो जाएगी। ऐसा नहीं है कि WWE को आज ही रॉ से पहले पता लगा होगा कि रोमन रेंस बीमारी से पीड़ित हैं और अचानक से पूरी की पूरी स्टोरीलाइन में बदलाव कर दिया गया।

ऑफ एयर होने के बाद Raw में क्या हुआ ?

WWE रॉ का इस बार का एपिसोड शुरुआत से लेकर अंत तक काफी शानदार रहा। पहले 1 मिनट से लेकर आखिरी मिनट तक फैंस को सरप्राइज़ ही सरप्राइज़ देखने को मिले। रॉ का मेन इवेंट टैग टीम चैंपियनशिप मैच के लिए था, जिसमें डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस ने टीग टीम टाइटल हासिल किए।

रोमन रेंस के WWE से जाने के बाद जॉन सीना करेंगे उनकी भरपाई

हिमालय पर्वत की तरह कामयाबी हासिल कर चुके WWE सुपरस्टार जॉन सीना की अब कंपनी में वापसी हो सकती है। यूं कहे कि रोमन रेंस की गैरमौजूदगी में सिर्फ जॉन सीना ही हैं जो WWE को नुकसान से बचा सकते हैं। पिछले 4 सालों से रोमन रेंस को बड़ा पुश मिला जिसके चलते दूसरे सुपरस्टार्स को कंपनी का फेस नहीं बनाया गया। अब रोमन रेंस कंपनी का फेस है लेकिन ल्यूकीमिया बीमारी के कारण रेंस ने टाइटल को छोड़ दिया है और कंपनी से बाहर हो गए हैं।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications