WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 7 अप्रैल 2018

Ankit

WWE ने भारत के महान रैसलर और एक्टर दारा सिंह को दिया बेहद खास सम्मान

दारा सिंह ने हमेशा भारत का नाम ऊंचा किया है। और अब एक ऐसा मौका आ गया है जब उन्होंने फिर भारत का झंडा ऊंचा किया है। इस बार ये WWE में हुआ है। रैसलिंग में दारा सिंह ने ऐसा काम किया है जिसका सम्मान तो उन्हें मिलना ही था। WWE ने दारा सिंह को एक बेहद खास सम्मान से नवाजा है। WWE ने दारा सिंह को हॉल ऑफ फेम 2018 की लैगेसी विंग में शामिल किया है


WrestleMania से कुछ घंटे पहले सीना Vs टेकर मैच की संभावनाएं बढ़ी

न्यू ओरलिंस में चंद घंटों बाद रैसलमेनिया का बिगुल बजने वाला है। रैसलेमनिया में इस बार सबसे ज्यादा मैच रखें गए हैं। लेकिन एक मैच अभी सवालों के घरों में है।जी हां, सदी का सबसे बड़ा मैच सीना Vs टेकर। इस मैच को लेकर अब संभावनाएं बढ़ती जा रहा है क्योंकि WWE मुकाबले को लेकर कुछ इशारे लगातार कर रहा है।


ब्रॉक लैसनर को तगड़ा झटका, जॉन सीना ने WWE में कमाई के मामले में पछाड़ा

फ़ोर्ब्स ने जॉन सीना को लेकर अपनी रिपोर्ट में बड़ी खबर लिखी है। जॉन सीना साल 2018 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले WWE सुपरस्टार बन गए है। उन्होंने ब्रॉक लैसनर को ओवरटेक कर लिया है। WWE में सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में पहले नंबर पर ब्रॉक लैसनर आते हैं, लेकिन अब उन्हें जॉन सीना ने दूसरे नंबर पर धकेल दिया है।


WrestleMania में मैच के लिए अंडरटेकर का मजाक बनाते बनाते जॉन सीना का खुद बन गया मजाक

रैसलमेनिया के लिए अब कुछ घंटे बाकी रहे गए हैं। फिलहाल अभी भी ये सवाल सामने आ रहा है कि क्या अंडरटेकर और जॉन सीना का मैच होगा या नहीं । कुछ हफ्तों से जहां सीना मजाक बनाते हुए टेकर को चेतावनी दे रहे है जबकि अब सीना का मजाक खुद उनपर भारी पड़ गया।रैसलमेनिया से पहले हुई हॉल ऑफ फेम सेरेमनी में वॉरियर अवॉर्ड से सम्मानित किए गए जैरियस ने सीना का मजाक बनाया।


"अगर ब्रॉक लैसनर WWE छोड़कर जाएंगे तो उनके साथ मैं भी चला जाऊंगा"

ब्रॉक लैसनर का रैसलमेनिया में रोमन रेंस के साथ मैच होगा। इसके बाद उनका कॉन्ट्रैक्ट WWE के साथ खत्म हो रहा है। पूरे WWE यूनिवर्स की अब उन पर नजरें है कि आगे उनका अगला कदम क्या होगा? क्या वो UFC में जाएंगे? लेकिन इससे बड़ा सवाल फैंस के दिमाग में ये है कि उनके एडवोकेट पॉल हेमन का क्या होगा?


WrestleMania 34 के आगाज से पहले सेट की तस्वीरें सामने आई

रैसलमेनिया का मंच सज चुका है, तैयारी पूरी हो गई है। वहीं हॉल ऑफ फेम सेरेमनी के बाद सुपरस्टार्स ने ग्रैंड स्टेज के एरिना का जायजा लिया। रैसलमेनिया , न्यू ओरलिंस के मर्सेडीज बेंज सुपरडोम में 8 अप्रैल (भारत में 9 अप्रैल) को होने वाली है। इस बार मैच कार्ड में कुल 13 मैच को शामिल किया गया है जबकि अगर टेकर बनाम सीना मैच होता है तो इसकी संख्या 14 हो जाएगी। इससे पहले रैसलमेनिया के इतिहास में इतना बड़ा मैच कार्ड नहीं रखा गया है।


WrestleMania में रोंडा राउजी के साथ बतिस्ता द्वारा टीम ना बनाने का असली कारण सामने आया

कुछ दिन पहले खबर आई थी कि पूर्व सुपरस्टार बतिस्ता रैसलमेनिया 34 के लिए रोंडा राउजी के साथ टीम बनाकर ट्रिपल एच और स्टेफनी के खिलाफ लड़ने वाले थे लेकिन बतिस्ता की जगह WWE ने कर्ट एंगल का नाम शामिल किया। इसी के बाद से सवाल सामने आ रहा था कि क्या बतिस्ता की इस साल कंपनी में वापसी होने वाली थी?


जॉन सीना की मंगेतर और डेनियल ब्रायन की पत्नी की हो सकती है रैसलमेनिया के बड़े मैच में एंट्री

WWE में बेला बहनों ने विमेंस के ऐतिहासिक रॉयल रंबल मैच में शिरकत की थी जिसके बाद से उन्हें नहीं देखा गया। हालांकि यूट्यूब पर बेला बहनें अक्सर अपने फैंस के लिए अपने चैनल के जरिए कुछ ना कुछ करती रहती हैं। अब उनके यूट्यूब चैनल से पता चला है कि ये दोनों सुपरस्टार न्यू ओरलिंस पहुंच चुकी हैं। आपको बता दे रैसलमेनिया भी न्यू ओरलिंस में 8 अप्रैल (भारत में 9 अप्रैल) को देखी जा सकेगी।


सुपरस्टार डेनियल ब्रायन WrestleMania में नए इन-रिंग गियर के साथ रिंग में आएंगे

डेनियल ब्रायन अब रिंग में दोबारा एक्शन के लिए तैयार हो गए है।डॉक्टर्स ने उन्हें फाइट लड़ने के लिए क्लीयर कर दिया है। रैसलमेनिया में उनका मैच केविन ओवंस और सैमी जेन के साथ होगा। डेनियल ब्रायन के पार्टनर शेन मैकमैहन होंगे।2015 के बाद डेनियल पहली बार रिंग में एक्शन करते हुए नजर आएंगे। फैंस उन्हें दोबारा देखने के लिए काफ उत्साहित है। यस चैंट्स के लिए फैंस आश लगाकर बैठे है।


WrestleMania 34:आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल में हिस्सा लेने वाले 5 नए रैसलरों के नाम सामने आए

रैसलमेनिया को शुरु होने में थोड़ा ही समय रह गया है। ऐसे में बिल्डअप शानदार देखने को मिल रहा है। WWE ने रैसलमेनिया मैच कार्ड पूरी तरह तैयार कर लिया हैं। WWE रैसलमेनिया इतिहास में पहली बार होगा, जब विमेंस और मैंस रैसलरों के लिए अलग-अलग बैटल रॉयल मैचों का आयोजन होगा।