WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 7 फरवरी 2018

Fastlane में होने वाले WWE चैंपियनशिप मैच के लिए हुआ बड़ा एलान

Ad

ब्रायन ने फास्टलेन के लिए बड़ा एलान करते हुए खिताबी मुकाबले को एक ट्रिपल थ्रैट मैच तय किया। अब WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स अपने टाइटल को केविन ओवंस और सैमी जेन के खिलाफ डिफेंड करेंगे।


WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन के लिए नया विरोधी लगभग तय

इस हफ्ते की स्मैकडाउन में यूएस चैंपियन बॉबी रुड का सामना खिताब के लिए रुसेव के खिलाफ हो रहा था। ये मैच काफी जबरदस्त चल रहा था लेकिन जीत इसमें रुड की हुई। रुड अपना जश्न मना रहे थे कि रैंडी ऑर्टन ने दस्तक दी और रुड को पहले RKO मारा, उसके बाद एडन इंग्लिश और अंत में रुसेव को RKO मारके चित किया। रैंडी के इस कदम से साफ हो रहा है कि रैंडी आने वाले समय में यूएस चैंपियनशिप की स्टोरी में दिख सकते हैं।


WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस को मिला नया टैग टीम पार्टनर

सुपरस्टार सैथ रॉलिंस को अब नया पार्टनर मिल गया है। इससे पहले सैथ की जोड़ी जेसन जॉर्डन के साथ थी। वहीं जेसन के लिए खबर आई है कि उन्हें चोट के कारण सर्जरी के लिए जाना होगा। जेसन की गैरमौजूदगी को देखते हुए WWE ने सैथ रॉलिंस को नया पार्टनर दे दिया है। सैथ रॉलिंस अब फिन बैलर के साथ काम करेंगे और टैग टीम में मुकाबला करेंगे।


SmackDown में अगले हफ्ते होने वाले बड़े मैच का हुआ एलान

WWE

के पूर्व यूएस चैंपियन डॉल्फ जिगलर अब स्मैकडाउन में वापसी करने के लिए तैयार है। क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में यूएस टाइटल को जीतने के बाद डॉल्फ ने रिंग में खिताब को छोड़ दिया था और स्मैकडाउन से चले गए थे। फिलहाल अब वो अगले हफ्ते की स्मैकडाउन के लिए तैयार है। उनका मुकाबला अगले हफ्ते बैरन कॉर्बिन के साथ होगा।


ब्रॉन स्ट्रोमैन के भयानक रूप और रोमन रेंस को जीत के बाद मिली हार के बाद हुआ बड़ा नुकसान

इस हफ्ते रॉ का एपिसोड काफी शानदार रहा था। लेकिन व्यूवरशिप के मामले में पिछले दो हफ्तों से पीछे रह गया। रॉ की 25 वीं सालगिरह और रॉयल रंबल के बाद हुए रॉ के एपिसोड में जबरदस्त व्यूवरशिप रही थी। लेकिन इस बार काफी गिरावट सामने आई। इस बार रॉ की व्यूवरशिप 3.05 मिलियन रही। और पिछले हफ्ते की व्यूवरशिप 3.394 मिलियन थी। यानि पिछले हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते 344,000 व्यूवर्स की भारी गिरावट आई हैं।


WWE में अगले महीने ब्रॉक लैसनर का Champion Vs Champion मैच का एलान

WWE में 2012 में जब से ब्रॉक लैसनर ने वापसी की है तब से किसी महीने में उन्होंने एक से ज्यादा या ना के बराबर लाइव इवेंट में हिस्सा लिया है। उन्हें बहुत कम ही लाइव इवेंट के लिए शिड्यूल किया जाता है। लेकिन अब ऐसा नहीं है। पहली बार अगले महीने मार्च में ब्रॉक लैसनर सबसे ज्यादा लाइव इवेंट में बिजी रहेंगे। रैसलमेनिया 34 से पहले मार्च में ब्रॉक लैसनर को चार लाइव इवेंट के लिए शिड्यूल किया गया हैं।रिपोर्ट के अनुसार शिकागो में 3 मार्च को ब्रॉक लैसनर और केन के मैच को शिड्यूल किया गया हैं। इसके तुरंत बाद 9 मार्च को को चैंपियन VS चैंपियन मैच में ब्रॉक लैसनर का मुकाबला मिनियापोलिस में होगा। इस मैच के लिए ब्रॉक लैसनर को अभी से एडवर्टाइज किया गया हैं।


"जिंदर महल WWE और भारत के लिए शानदार हैं और सफलता के हकदार हैं"

इंडिया टूडे से बात करते हुए एजे स्टाइल्स ने जिंदर महल के बारे में कहा कि,"जिंदर महल काफी अच्छा काम कर रहे है। उन्हें यहां वो सब मिला जो वो चाहते थे। दिखने में वो स्टार है, एक स्टार की तरह परफॉर्म करते हैं। इसलिए वो सबसे अलग है। WWE के लिए वो सबसे परफेक्ट हौ और भारत के लिए भी सबसे परफेक्ट हैं।"


गंभीर चोट के कारण WrestleMania 34 से बाहर हुआ पूर्व चैंपियन?

इस हफ्ते रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच में जेसन जॉर्डन ने दखलअंदाजी की और इसके बाद जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने उन्हें घर भेज दिया। लेकिन इसका कारण ये सामने आ रहा है कि जेसन जॉर्डन को सच में इंजरी हो गई है, जिस कारण ये कदम उठाना पड़ा हैं। PWInsider ने अपनी रिपोर्ट में ये बात कही है कि गर्दन में जेसन जॉर्डन के इंजरी आ गई है जिस कारण उन्हें घर भेज दिया गया हैं। हाउस शो से भी जेसन जॉर्डन का नाम वापस ले लिया गया हैं। वो इस बार शायद रैसलमेनिया का भी हिस्सा नहीं होंगे।


द मिज ने WWE के साथ चार साल का नया कॉन्ट्रैक्ट साइन किया

वर्तमान इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज ने WWE के साथ अगले चार साल का नया कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। इसका मतलब ये है कि साल 2020 से पहले वो कंपनी से नहीं जाएंगे। साल 2006 में मिज ने WWE में अपना डेब्यू किया था। मिज कंपनी के सबसे बड़े हील हैं। और काफी शानदार काम उऩ्होंने किया हैं। मिज उतने मैच जीते नहीं है लेकिन फिर भी WWE ने उनका कॉन्ट्रैक्ट हमेशा बढ़ाया हैं।


रिंग के बेताज बादशाह जॉन सीना ने अब नया काम शुरू किया

जॉन सीना को हमेशा बहुत कुछ करते हुए आपने देखा होगा लेकिन अब उन्होंने एक नया काम शुरू कर दिया हैं। अब वो बच्चों के ऊपर किताब लिख रहे हैं। इस साल रिंग के अंदर और रिंग के बाहर जॉन सीना काफी बिजी हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications