WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 1 अगस्त 2017

Summerslam के बाद रॉ का हिस्सा हो सकते हैं जॉन सीना

Ad

जॉन सीना को एक फ्री एजेंट के तौर पर एडवर्टाइज किया जा रहा है और वो आने वाले हफ़्तों में रॉ में स्मैकडाउन लाइव दोनों के लाइव इवेंट्स में शिरकत करेंगे। हालांकि Wrestling INC की रिपोर्ट को माने तो 16 बार के WWE वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना 15 अगस्त 2017 को होने वाले स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड के बाद से मंडे नाइट रॉ का हिस्सा होंगे।


मैं रैसलिंग कर सकता हूं, लेकिन कभी रैसल नहीं करूंगा : स्टिंग

WCW लैजेंड और WWE/TNA हॉल ऑफ फेमर स्टिंग ने फ्लॉरिडा से लाइव जाकर कई फैंस के सवालों के जवाब दिए। जैसे की उम्मीद थी, सबसे पहला सवाल ही उनसे बहुत बड़ा था कि क्या स्टिंग अभी भी रैसल कर सकते हैं? स्टिंग ने भी कैमरा में देखा और शांति से जवाब दिया, "मैं अभी भी रैसलिंग कर सकता हूं, लेकिन ऐसा करूंगा नहीं।"


सीएम पंक की अगली फाइट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया

रूफस स्पोर्ट में सीएम पंक के ट्रेनर ड्यूक रूफस ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की। जिसक फोटो को देखकर लग रहा है कि सीएम पंक को जल्द ही एक और MMA फाइट करने का मौका मिलने वाला है। सीएम पंक के प्रतिद्वंदी और फाइट का एलान जल्द ही किया जा सकता है।


WWE सुपरस्टार रुसेव ने जॉन सीना का उड़ाया मजाक

सीना ने इस रोल के बाद ट्विटर पर पोस्ट किया है जबकि उनके पुराने दुश्मन रुसेव ने स्मैकडाउन के सुपरस्टार सीना का मजाका उड़ाया। लंबे समय से जॉन सीना WWE का फेस बने हुए है, साथ ही कई बाहर के प्रोजेक्ट्स में काम किया है। हालांकि सीना के साथ स्टोरी लाइन भी बदली जाती है जबकि प्रोमो में भी बदलाव किया जाता रहा है।


UFC चैंपियन जोन जोंस ने बताया कि उन्होंने ब्रॉक लैसनर की फाइट की चुनौती क्यों दी

UFC पोस्ट फाइट प्रेस कॉन्फ्रेंस में जोन जोंस ने अच्छे से बताया कि आखिर उन्होंने WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर को ओक्टेगन के अंदर मैच के लिए चुनौती क्यों दी। जोन जोंस ने UFC 214 में डेनियल कॉर्मियर को हराकर एक बार फिर UFC लाइटवेट चैंपियनशिप पर कब्जा किया, जिससे उन्हें दो साल पहले निकाल दिया गया था।


भारतीय मूल के दो बड़े WWE सुपरस्टार इस हफ्ते SmackDown में कर सकते हैं वापसी

भारतीय मूल के सिंह ब्रदर्स ने कल होने वाली स्मैकडाउन में आने की बात कही है। उन्होंने ट्विटर एक पिक्चर पोस्ट की है जिसमें लिखा है, ब्रेसिज, गलपट्टी, नैक ब्रेसिज।साथ ही ये भी कहा है कि 1.3 बिलियन भारतीय लोगों के लिए महाराजा के पास टाइटल रहने के लिए कुछ भी करने को तैयार है।


SummerSlam में तीन टीमों के बीच हो सकता है बड़ा मैच

रॉ का इस बार का एपिसोड पिट्सबर्ग में हुआ , हाउस शो को काफी पंसद किया जबकि ओपनिंग मैच में द हार्डी बॉयज का सामना द क्लब से हुआ। हालांकि मैच फैंस को काफी रोमांचक लगा लेकिन मैच के बाद नजारा बदला गया जिसने कुछ हद तक संकेत दे दिए की समरस्लैम एक बड़ा टैग मैच होने वाला है।


SmackDown में होने वाले जॉन सीना vs नाकामुरा के मैच को लेकर सट्टा लगा

F4WOnline

की डेली अपडेट के अनुसार, स्मैकडाउन में WWE चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर के लिए होने वाले मैच को लेकर सट्टा लगना शुरु हो गया है। सट्टाबाजार में जॉन सीना और शिंस्के नाकामुरा के ड्रीम मैच को लेकर काफी उत्साह पैदा हुआ है।


"ब्रॉक की धमकी से मुझे फर्क नहीं पड़ता, मुझे सिर्फ अपना काम करने से मतलब है"

इस हफ्ते रॉ का एपिसोड पिट्सबर्ग में हुआ जो जनरल मैनेजर कर्ट एंगल का हॉम टाउन है। कर्ट के सैगमेंट से रेड ब्रांड के धमाकेदार शो की शुरुआत हुई और उन्होंने बताया कि कैसे 21 साल पहले उन्होंने ओलंपिक मेडल जीता था जबकि लगभग 12 साल बाद वो WWE के साथ यहां आए है। इतने में लैसनर ने एंट्री की और कर्ट एंगल को कंपनी छोड़ने की धमकी दी।


"SummerSlam में अगर ब्रॉक लैसनर टाइटल हार गए तो हम दोनों WWE छोड़ देंगे "

इस हफ्ते की रॉ में शुरुआती सैगमैंट जनरल मैनेजर कर्ट एंगल का हुआ लेकिन तभी वहां पॉल हेमन और यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर पहुंच गए। जिसके बाद पॉल हेमन ने अपने अंदाज में प्रोमो किया। पॉल हेमन ने कर्ट एंगल पर निशाना साधते हुए साफ कह दिया कि वो नहीं चाहते कि ब्रॉक के पास ये टाइटल रहे और लैसनर अगर पीपीवी में हार जाते हैं तो वो WWE को अलविदा कह देंगे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications