WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 10 जुलाई, 2017

ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर में रोमन रेंस की हार का कारण सामने आया रोमन रेंस इस बात का एलान पहले ही कर चुके हैं कि वो समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे। हालांकि मिल रही रिपोर्ट के अनुसार ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस का मैच अगले साल रैसलमेनिया तक नहीं होने वाला। ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस के बीच ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर में हुआ मैच उनकी फिउड का तीसरा मैच है। यह दोनों सबसे पहले फ़ास्टलेन में आमने सामने आए, जहां रोमन रेन्स ने क्लीन तरह से स्ट्रोमैन को हराया। यह दोनों दूसरी बार पेबैक में आमने सामने आए और उस मैच ब्रॉन स्ट्रोमैन की क्लीन जीत हुई। इन दोनों का तीसरा मुकाबला कल रात ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर में हुआ और उसमें एम्बुलेंस मैच में एक बार फिर ब्रॉन स्ट्रोमैन की जीत हुई।


इस हफ्ते रॉ में नजर आएंगे यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर

WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर इस हफ्ते होने वाली मंडे नाइट रॉ का हिस्सा होंगे। ब्रॉक लैसनर 24 घंटे पहले ही ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप को समोआ जो के खिलाफ सफलतापूर्वक डिफेंड किया। इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ हाउसटन से लाइव आएगा और यह उस जगह से सिर्फ 3 घंटे की दूरी पर है, जहां ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर पीपीवी हुआ था।


मैट हार्डी ने किया बैकस्टेज ब्रॉक लैसनर के साथ हुए झगड़े पर बड़ा खुलासा

सुपरस्टार मैट हार्डी ने विस्तार से बताया है कि जब WWE में शुरुआती दौर में ब्रॉक लैसनर और उन्होंने एक साथ काम किया तो तब क्या क्या हुआ था। प्रो-रैसलिंग ने यूट्यूब चैलन पर मैट हार्डी का पूरा इंटरव्यू शूट कर पोस्ट कर दिया है। इसकी के साथ उन्होंने बताया कि उनका झगड़ा उस दौरान ब्रॉक लैसनर के साथ हुआ था।


ब्रॉक लैसनर ने पहली बार Raw के किसी भी पीपीवी में हिस्सा लिया

WWE stats and info ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी कि ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर पीपीवी के मेन इवेंट में का हिस्सा रहने वाले ब्रॉक लैसनर का यह मंडे नाइट रॉ के एक्सक्लूसिव पीपीवी में यह पहला मैच था।


"पूर्व यूएस चैंपियन केविन ओवंस पूरी तरह से फिट "

कुछ दिनों पहले रिपोर्ट आई थी कि सुपरस्टार केविन ओवंस को चोट लग गई है, लेकिन ये खबर किसी अफवाह से कम नहीं है। डेव मेल्टजर ने पहले कहा था कि पूर्व यूएस चैंपियन को चोट आई है। हालांकि अब साफ हो रहा है कि ओवंस को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। एजे स्टाइल्स ने हाल ही में MSG में हुए लाइव इवेंट के दौरान केविन ओवंस को हराकर यूएस चैंपियनशिप को हासिल किया था। एजे स्टाइल्स की जीत ने सभी को हैरान कर दिया क्योंकि लाइव इवेंट में खिताब को बदला नहीं जाता है।


एजे स्टाइल्स के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में यूएस चैंपियन बनने का कारण सामने आया

एजे स्टाइल्स की नई डीवीडी रिलीज में अभी भी 6 महीने का समय बाकि है। हालांकि WWE को ऐसा लगता है कि उस बड़े मौके से पहले ऐजे को एक बड़ा पल देना जरुरी था। एजे स्टाइल्स आखिरी बार WWE चैंपियन 9 महने पहले रहे थे। इसके अलावा इस डीवीडी में पोस्ट प्रोडक्शन पर काफी ध्यान दिया गया है।


ब्रॉक लैसनर को सिर्फ मैं ही हरा सकता हूं: बिग कैस

मैच के बाद रैने यंग से बात करते हुए बिग कैस ने सीधे तौर पर बीस्ट पर निशाना साधा और कहा, "बीस्ट से लड़ना हमेशा ही मुश्किल होता है, लेकिन अगर कोई ब्रॉक लैसनर को कोई हरा सकता है, तो यह बस वो ही कर सकते हैं। मैं ब्रॉक लैसनर को हराकर आसानी से यूनिवर्सल चैंपियन बन सकता हूं। यहां तक कि मैं अगला यूनिवर्सल चैंपियन बन सकता हू।"


WWE Great Balls of Fire: बिग कैस के नए थीन सॉन्ग का डेब्यू हुआ

ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में बिग कैस और एंजो का मैच फैंस को देखने को मिला। एंजो ने तो अपनी पुरानी थीम के साथ एंट्री मारी जबकि बिग कैस ने द माइकल जॉर्डन ऑफ जॉर्डन के थीम सॉन्ग के साथ रिंग में एंट्री की। बिग कैस के इस ब्रांड न्यू थीम सॉन्ग को काफी पसंद किया गया, ये काफी अलग और शानदार था।


WWE Great Balls of Fires के मैच के बाद आए सुपरस्टार मैट हार्डी को 9 टांके

WWE रॉ के एक्सक्लूसिव पीपीवी ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में 30 मिनट का टैग टीम चैंपियनशिप मैच हुआ। इस ऐतिहासिक मैच में शेमस और सिजेरो को हार्डी बॉयज के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना था। मैच काफी शानदार हुआ लेकिन शेमस और सिजेरो ने इस मैच को 4-3 के स्कोर से जीत लिया और अपने टाइटल को डिफेंड कर लिया। अब रॉ के टैग टीम चैंपियन फिर से शेमस और सिजेरो ही है।


ब्रॉन स्ट्रोमैन को एंबुलेंस में डालकर रोमन रेंस ने कराया एक्सीडेंट, लहूलुहान होकर अधमरी हालत में निकले स्ट्रोमैन

ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस के बीच एंबुलेंस मैच हुआ। मैच काफी दिलचस्प था और दोनों एक दूसरे पर हावी दिखे। रिंग से लेकर स्टेज तक इन दोनों की लड़ाई चलती रही लेकिन हार किसी ने नहीं मानी। सुपरमैन पंच, सुपलैक्स और पावरस्लैम सभी स्टेज पर देखने को मिले। हालांकि रोमन रेंस जब स्ट्रोमैन को एंबुलेंस के पास स्पीयर मार रहे थे तभी ब्रॉन वहां से हट गए और गलती से रोमन रेंस एंबुलेंस के अंदर चले गए और स्ट्रोमैन ने मैच को जीत लिया।


रोमन रेंस आखिरकार हील बन गए हैं ?

ब्रॉन स्ट्रोमैन अपनी जीत की खुशी मना रहे थे, तभी रोमन रेंस ने बाहर आकर स्ट्रोमैन को एंबुलेंस में बंद किया और वो एंबुलेंस ड्राइव करके लगे गए। रोमन रेंस ने एरीना के अंदर पार्किंग एरिया में जाकर एंबुलेंस रोकी। सभी को लगा कि अब रोमन, स्ट्रोमैन को बाहर निकालकर मारेंगे, लेकिन उन्होंने सभी को चौंकाते हुए एंबुलेंस को बैक करते हुए पिछले हिस्से का एक्सीडेंट करा दिया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications