Hindi Cricket News - दिनभर की बड़ी खबरें, 14 मार्च 2020

आईपीएल
आईपीएल

सौरव गांगुली का बयान,आईपीएल आयोजन के अलावा लोगों की सुरक्षा की भी चिंता है

बीसीसीआई अध्यक्ष और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने आईपीएल आयोजन को लेकर प्रतिक्रिया दी है। गांगुली ने कहा है कि आईपीएल करवाने के साथ हमें लोगों की सुरक्षा की भी चिंता है। हर सप्ताह इस मामले पर मूल्यांकन किया जाएगा। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने भी शनिवार को इस मामले पर मीटिंग की थी।

विराट कोहली ने कोरोना वायरस को लेकर किया ट्वीट

भारत समेत दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले काफी बढ़ रहे हैं। इसी वजह से कई टूर्नामेंट्स को कैंसिल किया जा चुका है। आईपीएल को 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है और कई घरेलू टूर्नामेंट्स को भी अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कोरोना वायरस को लेकर लोगों से खास अपील की है।

ईरानी कप समेत कई घरेलू टूर्नामेंट अगले आदेश तक रद्द

कोरोना वायरस का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और उसकी चपेट में कई सारी चीजें आती जा रही हैं। आईपीएल, भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज और रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के स्थगित होने के बाद एक और बड़ा डोमेस्टिक टूर्नामेंट स्थगित कर दिया गया है। बीसीसीआई ने ईरानी कप समेत कई घरेलू टूर्नामेंट को अगले आदेश तक रद्द कर दिया है।

कोरोना वायरस का खतरा देखते हुए ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज हुई रद्द

कोरोना वायरस का खतरा देखते हुए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के दो मैच आगे खिसका दिए गए हैं। फिलहाल दोनों मैच रद्द किये गए हैं और नया कार्यक्रम कब आएगा, इसके बारे में सब चीजें बाद में फाइनल की जाएगी। 15 मार्च और 20 मार्च को दो वनडे मुकाबले इन टीमों के बीच खेले जाने थे।

कोरोना वायरस का खौफ, पीएसएल से 10 विदेशी खिलाड़ियों और एक कोच ने नाम लिया वापस

कोरोना वायरस के डर के कारण पाकिस्तान सुपर लीग के प्रारूप और कार्यक्रम में बदलाव किया गया है जिससे खेलने के दिनों की संख्या को चार कर दिया गया है और मैचों की संख्या को 34 से घटाकर 33 कर दिया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को प्लेऑफ को दो सेमीफाइनल के साथ बदल दिया है। वहीं जैसे ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यह फैसला लिया उसके कुछ देर बाद ही यह जानकारी आई कि पेशावर ज़ालमी के कोच जेम्स फोस्टर ने 10 अन्य विदेशी खिलाड़ियों के साथ मिलकर पाकिस्तान सुपर लीग को छोड़ने का फैसला लिया है। जेम्स फोस्टर का फैसला ऐसे समय आया है जब लीग कराची पहुंची है जहां 16 कोरोना वायरस से संक्रमित मामले सामने आ चुके है।

BCCI ने संजय मांजरेकर को कमेंट्री पैनल से किया बाहर- रिपोर्ट

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टी की है कि संजय को कमेंट्री पैनल से बाहर कर दिया गया है। वहीं वो आईपीएल जिसके लिए कहा जा रहा कि उसकी शुरूआत 15 अप्रैल से हो सकती है वो उसमें भी नजर नहीं आने वाले है। अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि आखिर उन्हें बाहर क्यों किया गया है और बीसीसीआई का कोई अधिकारी इस पर बोलने को भी तैयार नहीं है।

भारतीय महिला गेंदबाज शिखा पांडे को वायु सेना में मिला सम्मान

भारतीय टीम की महिला तेज गेंदबाज शिखा पांडे को वायु सेना में एयर ऑफिसर इंचार्ज बनाया गया है। प्रशासनिक वर्ग में उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में हुए महिला टी20 वर्ल्ड कप में बढ़िया प्रदर्शन की वजह से उन्हें यह पद मिला है। शिखा पहले से वायु सेना में स्क्वार्डन लीडर हैं। अब उनका कद बढ़ा है।

जयदेव उनादकट को भारतीय टीम में जगह मिलनी चाहिए: चेतेश्वर पुजारा

भारतीय टेस्ट टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को लेकर बड़ा बयान दिया है। पुजारा ने कहा है कि जिस तरह से उनादकट ने रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में प्रदर्शन किया है, उसे देखते हुए उनको भारतीय टीम में जगह जरुर मिलनी चाहिए। जयदेव उनादकट ने इस रणजी सीजन 13.23 की औसत से सबसे ज्यादा 67 विकेट चटकाए और सेमीफाइनल और फाइनल में जबरदस्त गेंदबाजी करके अपनी टीम को चैंपियन बनाया।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका ना मिलने को लेकर ऋद्धिमान साहा का बड़ा बयान

भारतीय टेस्ट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने बड़ा बयान दिया है। न्यूजीलैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में साहा को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था, उनकी जगह ऋषभ पंत का चयन किया गया था। साहा ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि टीम सबसे पहले आती है उसके बाद व्यक्तिगत चयन आता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now