क्रिकेट में दिनभर की बड़ी खबरें, 1 सितम्बर 2020

एडम जाम्पा
एडम जाम्पा

कुलदीप यादव के अनुसार इस बार केकेआर जीतेगी ट्रॉफी

कुलदीप यादव आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के अहम गेंदबाज हैं। इस बार केकेआर को खिताबी जी मिलने की उम्मीद कुलदीप यादव ने जताई है। कुलदीप यादव ने कहा कि दो साल से उन्हें विश्वास है कि उनकी टीम आईपीएल का ख़िताब हासिल करेगी। कुलदीप यादव ने कहा कि हम दो साल से बेहतरीन क्रिकेट खेल रहे थे लेकिन ख़िताब नहीं जीत पाए।

विराट कोहली ने आरसीबी के खिलाड़ियों को दिया कड़ा संदेश

विराट कोहली ने आरसीबी के अपने साथी खिलाड़ियों को कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि हमें बायो सिक्योर्ड बबल का सख्ती से पालन करना है। इसके अलावा विराट कोहली ने यह भी कहा है कि हम यहाँ घूमने नहीं बल्कि क्रिकेट खेलने के लिए आए हैं। सभी खिलाड़ियों को विराट कोहली ने कहा कि हमें कोरोना को गंभीरता से लेना चाहिए।

सुरेश रैना के ट्वीट पर पंजाब सरकार ने उठाया बड़ा कदम

सुरेश रैना के परिवार पर पंजाब में हुए हमले को लेकर सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सुरेश रैना के परिवार पर हुए हमले की जांच एसआईटी करेगी। पंजाब के मुख्यमंत्री सुरेश रैना ने मामले पर संज्ञान लिया है। सुरेश रैना ने मंगलवार को लगातार दो ट्वीट कर मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से जांच की गुहार लगाई थी। सुरेश रैना की बुआ और उनके परिवार पर पठानकोट में हमला हुआ था जिसमें फूफा और उनके लड़के की मौत हो चुकी है।

बेन स्टोक्स भी हो सकते हैं आईपीएल 2020 से बाहर

बेन स्टोक्स आईपीएल से बाहर हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज से भी हट चुका यह खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स के लिए शायद ही खेले। बेन स्टोक्स इस समय अपने परिवार के साथ न्यूजीलैंड में है। बेन स्टोक्स पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच के बाद से ही इंग्लैंड की टीम से बाहर चल रहे हैं।

आईपीएल 2020 - आरसीबी ने केन रिचर्डसन की जगह एडम जैम्पा को किया शामिल

आईपीएल 2020 के आगाज से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में बड़ा बदलाव हुआ है। आरसीबी ने तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन की जगह दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जैम्पा को अपनी टीम में शामिल किया है। केन रिचर्डसन ने अपने पहले बच्चे के जन्म की वजह से इस सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है। इसी वजह से आरसीबी ने अब जैम्पा को उनकी जगह शामिल किया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 सितंबर से शुरु हो रही लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की इंग्लैंड टीम में वापसी हुई है। इन दोनों खिलाड़ियों को पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में आराम दिया गया था।

सुरेश रैना ने अपने परिवार के ऊपर हुए हमले को लेकर किया ट्वीट

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने अपने परिवार के ऊपर हुए हमलों को लेकर ट्वीट किया है। सुरेश रैना ने ट्वीट कर बताया किस तरह से उनके परिवार को नुकसान पहुंचा है और उन्होंने इस मामले में पंजाब पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now