विश्व कप का चौथा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच ब्रिस्टल में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने दोंनो अभ्यास मैच जीते हैं। वहीं अफगानिस्तान ने पहले मैच में पाकिस्तान को शिकस्त दी जबकि दूसरे मैच में उन्हें इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा है।
गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने दोनों अभ्यास मैच जीतकर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। निश्चित ही डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की वापसी के बाद टीम का मनोबल बढ़ा हुआ है। टीम के पास डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच जैसे आक्रामक सलामी बल्लेबाज है। मध्यक्रम में शॉन मार्श और स्टीव स्मिथ अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। कंगारू टीम के पास मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस जैसे तेज गेंदबाज जबकि नाथन लियोन और एडम जम्पा जैसे स्पिन विकल्प मौजूद है। इसके अलावा मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल की भूमिका भी अहम रहने वाली है।
अभ्यास मैच में पाकिस्तान को हराकर अफगानिस्तान ने सबको प्रभावित किया है। टीम के पास हज़रतुल्लाह जजई और मोहम्मद शहज़ाद के रूप में आक्रामक सलामी जोड़ी है।इसके अलावा मध्यक्रम में रहमत शाह,मोहम्मद नबी और असगर अफगान जैसे अनुभवी बल्लेबाज हैं। वहीं गेंदबाजी में राशिद खान, मुजीब उर रहमान और दवलत जादरान किसी भी चुनौती से निपटने के लिये तैयार हैं। इस अनुभवी अफगानिस्तानी टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता।
यह भी पढ़ें: NZ vs SL, Dream11 Team Prediction: प्लेइंग इलेवन, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स
दोनों टीमों की संभावित एकादश:
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, आरोन फिंच(कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स केरी(कीपर), पैट कमिंस, जेसन बेहरनडॉर्फ, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा।
अफगानिस्तान: मोहम्मद शहजाद(कीपर), हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, रहमत शाह, हशमतुल्ला शाहिदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब(कप्तान), राशिद खान,दवलत जादरान, हामिद हसन, मुजीब उर रहमान
फैंटेसी क्रिकेट टिप्स और सुझाव:
विकेटकीपर-मोहम्मद शहजाद अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज हैं जबकि एलेक्स केरी मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हैं इसलिए शहजाद का चयन उपयुक्त है।
बल्लेबाज-सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और हज़रतुल्लाह जजई अच्छी फॉर्म में हैं जबकि स्टीव स्मिथ और रहमत शाह अच्छे विकल्प हो सकते हैं।
ऑलराउंडर- मोहम्मद नबी,ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस तीनों ही उपयोगी ऑलराउंडर हैं और फैंटेसी टीम के लिए उपयुक्त हैं।
गेंदबाज-राशिद खान और मिचेल स्टार्क पर सबकी निगाहें रहने वाली है। इनके अलावा एडम जम्पा का चयन सही साबित हो सकता है।
पहली फैंटेसी टीम:मोहम्मद शहजाद, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई,डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, रहमत शाह,मोहम्मद नबी,ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, राशिद खान,मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा।
कप्तान-डेविड वॉर्नर, उपकप्तान-मोहम्मद शहजाद।
दूसरी फैंटेसी टीम:मोहम्मद शहजाद(कीपर),हज़रतुल्लाह जजई,डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच,उस्मान ख्वाजा,मोहम्मद नबी, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, राशिद खान, जेसन बेहरनडॉर्फ,पैट कमिंस।
कप्तान-आरोन फिंच, उपकप्तान-हज़रतुल्लाह जजई।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।