विश्व कप का दसवां मैच ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच नॉटिंघम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने अपने अभियान की शुरूआत जीत से की है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में अफगानिस्तान को जबकि वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को हराया था।
ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप में शुरुआत अच्छी रही है। उन्होंने पहले मैच में अफगानिस्तान को आसानी से हराया था। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अच्छी लय में नजर आये हैं। गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया वॉर्नर और स्मिथ की वापसी के बाद से एक अलग स्तर पर खेल रही है। कप्तान फिंच भी रंग में दिखे हैं। वेस्टइंडीज की टीम में बायें हाथ के बल्लेबाज ज्यादा हैं, इसीलिए नाथन लियोन को एडम जम्पा के ऊपर तरजीह दी जा सकती है।
वेस्टइंडीज की टीम ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। कागजों में कमजोर नजर आ रहा वेस्टइंडीज का गेंदबाजी आक्रमण मैदान पर कहर बरपाता हुआ दिखा। इसके अलावा 'यूनिवर्स बॉस'(क्रिस गेल) ने विस्फोटक पारी खेलकर विरोधियों के लिऐ खतरे की घन्टी बजा दी है। टीम में ऑल राउंडर खिलाड़ियों की अधिकता है, जो कैरिबियाई टीम को खास बनाता है।
यह भी पढ़ें:वर्ल्ड कप 2019: तीन ऐसे कारण जिनकी वजह से वेस्टइंडीज खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है
दोनों टीमों की संभावित एकादश:
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, आरोन फिंच(कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स केरी(कीपर), पैट कमिंस, नाथन कूल्टर नाइल, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा/नाथन लियोन।
वेस्टइंडीज: क्रिस गेल, शाई होप, डैरेन ब्रावो,निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, कार्लोस ब्रेथवैट, एशले नर्स, शेल्डन कॉटरेल, ओशन थॉमस।
मुकाबले के लिए फैंटेसी क्रिकेट टिप्स:
विकेटकीपर:शाई होप शानदार फॉर्म में हैं और ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करते हैं, वह सबसे उपयुक्त विकल्प हैं। इनके अलावा निकोलस पूरन भी पिछले मैच में रंग में नजर आये थे।
बल्लेबाज: धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल और डेविड वॉर्नर का चयन ठीक है जबकि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच भी अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं।
ऑलराउंडर: आंद्रे रसेल और ग्लेन मैक्सवेल फैंटेसी टीम के लिये उपयुक्त हैं।
गेंदबाज:मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस पर सबकी नजरें रहेंगी। इनके अलावा ओशन थॉमस और नाथन लियोन अच्छे विकल्प हो सकते हैं।
कप्तान-डेविड वॉर्नर, उपकप्तान-शाई होप।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।