आईपीएल का दूसरा मैच दुबई में होगा और इस शहर में यह पहला मैच होगा। दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। दोनों टीमों का इस सीजन आईपीएल का पहला मैच होगा। किंग्स इलेवन पंजाब का रिकॉर्ड यूएई में बेहतरीन रहा है। किंग्स इलेवन पंजाब ने पांच मैच यूएई में खेले हैं और हर बार उन्हें जीत हासिल हुई है। ट्रेडिंग विंडो से दिल्ली की टीम में रविचंद्रन अश्विन और अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ी आए हैं। निश्चित रूप से यह एक मजबूत टीम नजर आती है।
किंग्स इलेवन पंजाब की बात करें, तो यह टीम केएल राहुल की कप्तानी में संतुलित नजर आती है। क्रिस जॉर्डन, ग्लेन मैक्सवेल और क्रिस गेल जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी से किंग्स इलेवन पंजाब भी एक बेहतर साइड नजर आती है। इस आर्टिकल में मैच से जुड़े फैंटेसी टिप्स और ड्रीम इलेवन प्रेडिक्शन के बारे में बताया गया है।
टीमें
दिल्ली कैपिटल्स
श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, आवेश खान, अक्षर पटेल, हर्शल पटेल, इशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, कीमो पॉल, पृथ्वी शॉ, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पन्त, संदीप लामिचाने, शिखर धवन, एलेक्स कैरी, शिमरोन हेटमायर, मोहित शर्मा, तुषार देशपांडे, मार्कस स्टोइनिस, डेनियल सैम्स और ललित यादव।
किंग्स इलेवन पंजाब
केएल राहुल (कप्तान), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, ग्लेन मैक्सवेल, मंदीप सिंह, सरफराज खान, जेम्स नीशम, कृष्णप्पा गौतम, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉटरेल, क्रिस जॉर्डन, निकोलस पूरन, मुजीब जादरण, अर्शदीप सिंह, दीपक हूडा, रवि विश्नोई, इशान पोरेल, करुण नायर, जगदीशन सुचित, हरप्रीत बरार, हार्डस विल्जोएन, तजिंदर सिंह ढिल्लो, प्रभसिमरन सिंह और दर्शन नालकंडे।
सम्भावित एकादश
दिल्ली कैपिटल्स
शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पन्त, मार्कस स्टोइनिस, रवि अश्विन, कगिसो रबाडा, कीमो पॉल/एनरिक नॉर्टजे, संदीप लामिचाने, अक्षर पटेल।
किंग्स इलेवन पंजाब
केएल राहुल (कप्तान), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, ग्लेन मैक्सवेल, सरफराज खान, कृष्णपा गौतम, मोहम्मद शमी, जगदीसन सुचित/रवि बिश्नोई, मुजीब उर रहमान, शेल्डन कोट्रेल/क्रिस जॉर्डन।
मैच डिटेल
दिल्ली डेयरडेविल्स vs किंग्स इलेवन पंजाब, मैच 2
20 सितम्बर, 2020, शाम 7 बजकर 30 मिनट
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड, दुबई
पिच रिपोर्ट
दुबई में पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार हो सकती है। लाईट में गेंद फिसलकर आएगी जिससे बल्लेबाजों के लिए खेलना आसान हो सकता है। हालांकि स्पिनरों को मदद की बात भी नहीं नकार सकते। पहली पारी में स्पिनर अहम हो सकते हैं। बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को बल्लेबाजी में फायदा होगा क्योंकि ओस की भूमिका रहेगी। 160 रन का स्कोर अच्छा साबित हो सकता है।
DC vs KXIP IPL 2020 Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1:
केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, कृष्णप्पा गौतम, कगिसो रबाडा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान।
कप्तान- केएल राहुल, उपकप्तान- श्रेयस अय्य
Fantasy Suggestion #2:
केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, अक्षर पटेल, ग्लेन मैक्सवेल, कृष्णप्पा गौतम, कगिसो रबाडा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान।
कप्तान- ग्लेन मैक्सवेल, उपकप्तान- श्रेयस अय्यर।
Published 19 Sep 2020, 18:33 IST