#1. अच्छे ऑलराउंडरों की उपस्थिति:
कार्डिफ की पिच इंग्लैंड के समयानुसार सुबह के समय तेज गेंदबाज कारगर साबित होंगे जबकि दोपहर होने तक यह पिच स्पिनरों के लिए मददगार हो जाएगी। ऐसे में ऑलराउंडर खिलाड़ी बहुत अहम किरदार निभा सकते हैं क्योंकि वे कुछ ओवर गेंद फेंककर महत्वपूर्ण विकेट चटका सकते हैं, जबकि अपने टीम के लिए बल्लेबाजी करते हुए तेजी से रन भी बना सकते हैं।
न्यूजीलैंड टीम में जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिचेल सैंटनर जैसे ऑलराउंडर मौजूद हैं। जेम्स नीशम तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं जबकि मिचेल सैंटनर स्पिनर हैं। ऐसे में मिचेल सैंटनर, कॉलिन डी ग्रैंडहोम और जेम्स नीशम को अपने फैंटेसी टीम में शामिल करना सबसे सही साबित होगा।
श्रीलंका टीम की ओर से बल्लेबाजों में दिमुथ करुणारत्ने, लहरू थ्रिमन्ने को, ऑलराउंडरों में एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा और थिसारा परेरा को एवं गेंदबाजों में नुवान प्रदीप और इसुरु उड़ाना अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इनमें से आप जिसको चाहें उसे अपने इच्छानुसार अपने फैंटेसी टीम में रख सकते हैं।