क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर यह है कि लगभग चार महीने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली हो रही है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आठ जुलाई को साउथैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में शुरू होगा। कोरोना वायरस के बाद यह पहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज है। तमाम क्रिकेट फैन्स इसे लेकर उत्सुक हैं। वेस्टइंडीज की टीम ने इंग्लैंड में ही ट्रेनिंग की और इंग्लैंड ने भी अभ्यास किया है। इस सीरीज से अन्य देशों को भी क्रिकेट बहाल करने के तरीकों के बारे में पता चलेगा।
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के की टीम
इंग्लैंड
बेन स्टोक्स, जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉली, जो डेनली, ओली पॉप, डॉम सिबली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।
वेस्टइंडीज
जेसन होल्डर (कप्तान), जरमैन ब्लैकवुड, एनक्रुमाह बोनर, क्रैग ब्रैथवेट, शमार ब्रूक्स, जॉन कैम्पबेल, रॉस्टन चेज, रकीम कॉर्नवॉल, शेन डॉवरिच, केमार होल्डर, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, रैमन रिफर, केमार रोच।
संभावित अंतिम ग्यारह के बारे में अपडेट
इंग्लैंड
कप्तान के रूप में बेन स्टोक्स का पहला टेस्ट है इसलिए वे एक मजबूत टीम उतारने का प्रयास करेंगे। बल्लेबाजों और गेंदबाजों का सामंजस्य इस टीम में देखने को मिल सकता है।
संभावित एकादश: रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबले, जैक क्रॉली, जो डेनली, बेन स्टोक्स (कप्तान), ओली पोप, जोस बटलर, डॉम बेस, जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड/स्टुअर्ट ब्रॉड।
वेस्टइंडीज
जेसन होल्डर की कप्तानी वाली विंडीज टीम भी अपनी श्रेष्ठ एकादश के साथ ही मैदान पर जाना पसंद करेगी। इंग्लैंड में वे जीतने के इरादे से आए हैं ऐसे में टक्कर वाले ग्यारह खिलाड़ी होंगे।
संभावित एकादश: क्रैग ब्रैथवेट, जॉन कैम्पबेल, शाई होप, शमारह ब्रूक्स, रोस्टन चेज, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डॉवरिच, जेसन होल्डर (जेसन होल्डर), रहकीम कॉर्नवेल, कीमार रोच, शेनन गैब्रिएल।
मैच डिटेल
इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज, पहला टेस्ट
8 जुलाई, 2020, दोपहर 2 बजकर 30 मिनट (भारतीय समय)
रोज बाउल स्टेडियम, साउथैम्पटन।
पिच रिपोर्ट
इंग्लैंड की पिचों पर बल्लेबाजों के लिए मुश्किल रहती है। गेंदबाजों को शुरुआती समय में स्विंग मिलने की सम्भावना है। पहले टॉस जीतने वाली टीम नमी का फायदा उठाने के लिए फील्डिंग करने का निर्णय ले सकती है। इंग्लैंड में गेंद हिलती है।
इंग्लैंड VS वेस्टइंडीज, DREAM11 टिप्स
विकेटकीपर- जोस बटलर इस स्थान के लिए पहली पसंद होने चाहिए। उनके बल्ले में बड़े रन बनाने की क्षमता होंगे के अलावा विकेट के पीछे भी वे चुस्त रहते हैं। शेन डॉवरिच को दूसरी पसंद मान सकते हैं।
बल्लेबाज- रोरी बर्न्स और जो डेनली को इंग्लिश टीम से बतौर बल्लेबाज चुना जा सकता है। उनके अलावा वेस्टइंडीज से शाई होप का नाम अहम है। विंडीज से क्रैग ब्रैथवेट भी बल्लेबाजी में सक्षम हैं। जॉन कैम्पबेल और जैक क्रॉली भी अच्छे विकल्प हैं।
ऑल राउंडर- इस स्थान के लिए दोनों टीमों के पास दो धाकड़ नाम हैं। संयोग यह भी है कि मुकाबले में दोनों कप्तान हैं। जेसन होल्डर और बेन स्टोक्स को बतौर ऑल राउंडर शामिल किया जा सकता है।
गेंदबाज- जेम्स एंडरसन का नाम सबसे पहले आता है। उनका टेस्ट रिकॉर्ड भी विश्व स्तरीय है। जोफ्रा आर्चर दूसरे नाम हो सकते हैं। विंडीज से कीमार रोच और शेनन गैब्रिएल का नाम शामिल किया जा सकता है।
DREAM11 Team Prediction
Fantasy Suggestion #1
शाई होप, रोरी बर्न्स, क्रॉली, जॉन कैम्पबेल, बेन स्टोक्स, जेसन होल्डर, जोस बटलर, जेम्स एंडरसन, कीमार रोच, जोफ्रा आर्चर।
कप्तान- बेन स्टोक्स, उपकप्तान- जेसन होल्डर
Fantasy Suggestion #2
शाई होप, डोमिनिक सिबले, जों कैम्पबेल, जो डेनली, बेन स्टोक्स, जेसन होल्डर, डॉवरिच, जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, कीमार रोच, शेनन गैब्रिएल।
कप्तान- जेसन होल्डर, उपकप्तान- बेन स्टोक्स।