राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल के इस सीजन में अपना पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेलेगी। इस सीजन में यह कुल चौथा मैच होगा। चेन्नई सुपरकिंग्स दूसरी बार मैदान पर उतरेगी। अम्बाती रायडू और फाफ डू प्लेसी के अर्धशतकों की बदौलत पहले ही मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने शानदार जीत हासिल की थी। कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों के नहीं होने के बाद भी चेन्नई सुपरकिंग्स ने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है।
राजस्थान रॉयल्स के सामने जोस बटलर और बेन स्टोक्स की अनुपस्थिति चिंता का विषय है। स्टोक्स परिवार के साथ न्यूजीलैंड में हैं और बटलर क्वारंटीन में हैं। दोनों खिलाड़ी राजस्थान के लिए काफी अहम हैं। यशस्वी जायसवाल और रियान पराग को आईपीएल डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। शारजाह के स्टेडियम में इस आईपीएल का इस सीजन यह पहला मैच होगा। देखना होगा मुख्य खिलाड़ियों के बिना राजस्थान रॉयल्स कैसा खेल दिखाती है।
टीमें
राजस्थान रॉयल्स
स्टीव स्मिथ (कप्तान), महिपाल लोमरोड़, मनन वोहरा, रियान पराग, रॉबिन उथप्पा, अंकित राजपूत, मयंक मारकंडे, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, वरुण आरोन, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह, डेविड मिलर, ओशेन थॉमस, बेन स्टोक्स, एंड्रू टाई, राहुल तेवतिया, शशांक सिंह, यशस्वी जायसवाल, अनिरुद्ध जोशी, अनुज रावत, टॉम करन, संजू सैमसन और जोस बटलर।
चेन्नई सुपरकिंग्स
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अम्बाती रायडू, आसिफ के, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डू प्लेसी, इमरान ताहिर, जगदीसन नारायण, कर्ण शर्मा, केदार जाधव, लुंगी एनगिडी, मिचेल सैंटनर, मोनू सिंह, मुरली विजय, रविन्द्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, शार्दुल ठाकुर, सैम करन, जोश हेजलवुड, पीयूष चावला, साई किशोर।
सम्भावित एकादश
राजस्थान रॉयल्स
रॉबिन उथप्पा, यशस्वी जायसवाल, स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन, डेविड मिलर, रियान पराग, श्रेयस अय्यर, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे/राहुल तेवटिया, टॉम करन।
चेन्नई सुपरकिंग्स
शेन वॉटसन, मुरली विजय/ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डू प्लेसी, अम्बाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), केदार जाधव, सैम करन, रविन्द्र जडेजा, दीपक चाहर, पीयूष चावला, लुंगी एनगिडी।
मैच डिटेल
राजस्थान रॉयल्स vs चेन्नई सुपरकिंग्स, मैच 4
22 सितम्बर, 2020 शाम 7 बजकर 30 मिनट
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह
पिच डिटेल
शारजाह में बेहतरीन बल्लेबाजी ट्रैक देखने को मिल सकता है। 2014 के आईपीएल मैचों का औसत स्कोर यहाँ 158 रन था। गेंद बल्ले पर सही आएगी और दोनों पारियों में पिच का बर्ताव समान रहने की सम्भावना है। शुरुआत में तेज गेंदबाज स्विंग कराएंगे और बीच के ओवरों में स्पिनरों की भूमिका भी काफी अहम रहेगी। बाद में बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य का पीछा करना आसान होगा।
RR vs CSK IPL 2020 Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1:
महेंद्र सिंह धोनी, संजू सैमसन, अम्बाती रायडू, शेन वॉटसन, स्टीव स्मिथ, सैम करन, रविन्द्र जडेजा, रियान पराग, दीपक चाहर, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल।
कप्तान- स्टीव स्मिथ, उपकप्तान- रविन्द्र जडेजा।
Fantasy Suggestion #2:
संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा, फाफ डू प्लेसी, शेन वॉटसन, स्टीव स्मिथ, पीयूष चावला, रविन्द्र जडेजा, रियान पराग, दीपक चाहर, जयदेव उनादकट, श्रेयस गोपाल।
कप्तान- स्टीव स्मिथ, उपकप्तान- रविन्द्र जडेजा