गुरुवार को भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबला बारिश के चलते बेनतीजा रहने के बाद रविवार को भारतीय टीम वनडे सीरीज़ का दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी। वनडे सीरीज़ का दूसरा मुकाबला पोर्ट ऑफ़ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा। अब तक इन दोनों टीमों के बीच 127 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 60 और वेस्टइंडीज़ ने 62 मुकाबलों में जीत दर्ज की और 5 मुकाबले बेनतीजा रहे।
आज इस मुकाबले में हम दोनों ही टीमों के प्लेइंग इलेवन और मुकाबले के लिए फैंटेसी क्रिकेट टिप्स के बारे में बताएंगे।
भारतीय टीम की बात करें, तो रोहित शर्मा ओर शिखर धवन सलामी बल्लेबाज़ के रूप में टीम का हिस्सा होंगे। मध्य क्रम में कप्तान विराट कोहली और श्रेयस अय्यर टीम में नज़र आएंगे। लोअर मिडिल ऑर्डर में विकेट कीपर ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा नज़र आएंगे। स्पिन गेंदबाज़ी की पूरी ज़िम्मेदारी युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव संभालेंगे, वहीं तेज़ गेंदबाज़ी का ज़िम्मा भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और मोहम्मद शमी के कन्धों पर होगा।
दूसरी ओर अगर वेस्टइंडीज़ की टीम की बात करें, तो क्रिस गेल और एविन लुइस सलामी बल्लेबाज़ के रूप में टीम का हिस्सा होंगे। मध्य क्रम में विकेट-कीपर शाई होप , शिमरोन हेटमायर और निकोलस पूरन टीम में नज़र आएंगे। लोअर मिडिल ऑर्डर में कप्तान जेसन होल्डर और कार्लोस ब्रैथवेट टीम में नज़र आएंगे। स्पिन गेंदबाज़ी की पूरी ज़िम्मेदारी फेबियन एलेन संभालेंगे, वहीं तेज़ गेंदबाज़ी का ज़िम्मा कीमार रोच, शेल्डन कॉट्रेल और ओशेन थॉमस के कन्धों पर होगा।
दोनों टीमों की संभावित एकादश:
भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन , विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत ,रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव ,भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और मोहम्मद शमी।
वेस्टइंडीज़: क्रिस गेल, एविन लुइस, शाई होप, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन, जेसन होल्डर (कप्तान), कार्लोस ब्रैथवेट, फेबियन एलेन, कीमार रोच, शेल्डन कॉट्रेल और ओशेन थॉमस।
मुकाबले के लिए फैंटेसी क्रिकेट टिप्स
विकेटकीपर: दोनों टीमों के विकेटकीपर की बात की जाए, तो भारत के ऋषभ पंत को इस टीम में जगह मिल सकती है।
बल्लेबाज़: सलामी बल्लेबाज़ के रूप में भारत के रोहित शर्मा और शिखर धवन को चुना जा सकता है। भारत के श्रेयस अय्यर और वेस्टइंडीज़ के शाई होप मध्य क्रम में अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं।
ऑल राउंडर: वेस्टइंडीज़ के जेसन होल्डर और कार्लोस ब्रेथवेट को इस मुकाबले के लिए फैंटेसी लीग की टीम में शामिल किया जा सकता है।
गेंदबाज़: भारत के खलील अहमद , युजवेंद्र चहल और वेस्टइंडीज़ के फेबियन एलेन और कीमार रोच का चुनाव ठीक साबित हो सकता है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।