वर्ल्ड कप 2019 का दूसरा मैच पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा। पाकिस्तान के लिए विश्व कप का आगाज अच्छा नहीं रहा है। पाकिस्तान को अभ्यास मैच में अफगानिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरी ओर वेस्टइंडीज ने अभ्यास मैच में न्यूज़ीलैंड को बड़े अंतर से हराया था।
पाकिस्तान की टीम पिछली हारों को भुलाकर एक सकारात्मक शुरुआत करना चाहेगी। पाकिस्तान के पास इमाम उल हक और फखर जमान के तौर पर अच्छी सलामी जोड़ी है, जबकि तीन नम्बर पर बाबर आजम है। बाबर आजम बल्लेबाजी क्रम की धुरी हैं। मध्यक्रम की जिम्मेदारी मोहम्मद हफीज और कप्तान सरफराज अहमद के कंधों पर रहने वाली है। टीम के पास शादाब खान के रूप में अच्छा स्पिन गेंदबाज है जबकि हसन अली, मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज जैसे तेज गेंदबाज हैं।
वेस्टइंडीज की टीम में धाकड़ बल्लेबाजों की भरमार है। टीम में क्रिस गेल,एविन लुईस और शिमरॉन हेटमायर जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं जबकि शाई होप और डेरेन ब्रावो जैसे बल्लेबाज मध्यक्रम में अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। आंद्रे रसेल पर सबकी निगाहें रहेंगी उन्होंने अभ्यास मैच में ताबड़तोड़ अर्धशतक बनाया था। जेसन होल्डर के रूप में टीम में उपयोगी ऑल राउंडर मौजूद है। टीम का गेंदबाजी विभाग कमजोर नजर आता है। शेल्डन कॉटरेल, केमर रोच और शैनन गैब्रियल जैसे तेज गेंदबाज टीम में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए 3 सबसे हाई वोल्टेज मुकाबले
टीम अपडेट: मोहम्मद आमिर फिट हो चुके हैं,उनके पहले मैच में खेलने की प्रबल सम्भावनाएं हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
पाकिस्तान: फखर ज़मान, इमाम उल हक, बाबर आज़म, मोहम्मद हफीज,शोएब मलिक/हैरिस सोहैल, आसिफ अली, सरफराज अहमद, शादाब खान, हसन अली, मोहम्मद आमिर/शाहीन अफरीदी, वहाब रियाज।
वेस्टइंडीज: क्रिस गेल, एविन लुईस, शाई होप, डैरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायर, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, एशले नर्स, केमर रोच, शेल्डन कॉटरेल, शैनन गेब्रियल।
मुकाबले के लिए फैंटेसी क्रिकेट टिप्स:
विकेटकीपर:शाई होप शानदार फॉर्म में हैं और ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करते हैं, वह सबसे उपयुक्त विकल्प हैं।
बल्लेबाज: सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल और इमाम उल हक का चयन ठीक है जबकि मध्यक्रम में बाबर आजम और शिमरॉन हेटमायर अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं।
ऑलराउंडर:मोहम्मद हफीज, आंद्रे रसेल और शादाब खान फैंटेसी टीम के लिये उपयुक्त हैं।
गेंदबाज:हसन अली, शेल्डन कॉटरेल और वहाब रियाज अच्छे विकल्प हो सकते हैं।
फैंटेसी प्लेइंग इलेवन: क्रिस गेल, इमाम उल हक, शाई होप, बाबर आज़म,शिमरॉन हेटमायर,मोहम्मद हफ़ीज़,आंद्रे रसेल,शादाब खान,हसन अली, शेल्डन कॉटरेल और वहाब रियाज।
कप्तान-बाबर आजम, उपकप्तान-शाई होप।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।