क्रिकेट के महासंग्राम की शुरुआत 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में होने वाली है,जिसमें पहला मुकाबला मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच द ओवल में खेला जाएगा। इस महामुकाबले में दोंनो ही टीमें जीत के इरादे से उतरेंगी।
इंग्लैंड की टीम विश्व कप की प्रबल दावेदारों में से एक है और मौजूदा समय मे एकदिवसीय रैंकिंग में शीर्ष पर कायम है। टीम में मैच विनर खिलाड़ियों की भरमार है। इंग्लिश टीम की सलामी जोड़ी जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो निरन्तर अच्छी शुरुआत देने में सफल रहे है, जबकि मध्यक्रम में रूट, मॉर्गन और बटलर हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। दूसरी तरफ विशेषज्ञ स्पिन गेंदबाज और आक्रामक तेज गेंदबाजों से टीम सन्तुलित नजर आ रही है। टीम में जोफ्रा आर्चर एक्स फैक्टर है।
दक्षिण अफ्रीका की टीम मौजूदा एकदिवसीय रैंकिंग में तीसरे पायदान पर है। टीम के पास अनुभव की कमी नहीं है। सलामी बल्लेबाज क्विन्टन डी कॉक के ऊपर टीम को अच्छी शुरुआत दिलवाने की जिम्मेदारी है, जबकि फफ डू प्लेसी मध्यक्रम में टीम की बल्लेबाजी की धुरी हैं। तेज गेंदबाजी की अगुवाई कगिसो रबाडा करेंगे, जिन्होंने आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है। स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर भी अच्छी लय में है। अगर उद्धघाटन मैच में प्रोटियाज टीम,इंग्लिश टीम को शिकस्त देने में कामयाब होती है तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा।
टीम अपडेट: दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन फिट नहीं हैं और पहला मैच नहीं खेलेंगे।
दोनों टीमों की सम्भावित एकादश:
इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मॉर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोईन अली,आदिल राशिद, क्रिस वोक्स,जोफ्रा आर्चर, टॉम करन/लियाम प्लंकेट।
दक्षिण अफ्रीका:हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्कराम/रस्सी वैन डर डूसेन, फाफ डू प्लेसी, जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, एंडिले फेहलकुवायो, क्रिस मॉरिस, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, इमरान ताहिर।
ड्रीम इलेवन के लिए पहली टीम:
जॉनी बेयरस्टो,जेसन रॉय,क्विंटन डी कॉक, फॉफ डू प्लेसी,हाशिम अमला,मोईन अली,एंडिले फेहलकुवायो, कगिसो रबाडा,जोफ्रा आर्चर,लुंगी एनगिडी,इमरान ताहिर। कप्तान:क्विन्टन डी कॉक।
ड्रीम इलेवन के लिए दूसरी टीम:
जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो, फाफ डू प्लेसी,हाशिम अमला, जेसन रॉय,क्विन्टन डी कॉक, एंडिले फेहलकुवायो, मोईन अली, लुंगी एनगिडी, इमरान ताहिर और जोफ्रा आर्चर। कप्तान: फाफ डू प्लेसी।
विश्व कप में आमने-सामने:
कुल मुकाबले-6
इंग्लैंड जीता-3
दक्षिण अफ्रीका जीता-3
टाई-0
बेनतीजा-0
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।