WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 21 जून, 2017

WrestleMania 34 में रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच मैच होगा ? Cagesideseats के मुताबिक, रैसलमेनिया 34 में जॉन सीना और रोमन रेंस के बीच मैच देखने को मिल सकता है। जॉन सीना और रोमन रेंस के पास पिछले काफी समय से कोई बड़ी चैंपियनशिप नहीं है, हालांकि कंपनी के दोनों ही बड़े फेस को रैसलमेनिया 33 में खास जगह मिली था। जहां जॉन सीना और निका बैला ने मिक्स्ड टैग टीम मैच में द मिज़ और मरीस का सामना किया था, वहीं रोमन रेंस ने द अंडरटेकर को रिटायर किया।

Ad

जॉन सीना के शो 'अमेरिकन ग्रिट' को लगातार बेकार रेटिंग्स मिल रही है

जॉन सीना द्वारा होस्ट किए गए रिएलिटी शो अमेरिकन ग्रिट को लगातार कम रेटिंग्स मिल रही हैं। शो के दूसरे एपिसोड की रेटिंग्स सामने आ गई हैं और उनके मुताबिक अमेरिकन ग्रिट टेलीकास्ट के दिन सबसे कम देखा गया शो था। ये खबर वाकई जॉन सीना और The Fox चैनल के लिए काफी बुरी है। आपको बता दें कि कि American Grit एक रिएलिटी शो है, जिसके होस्ट जॉन सीना हैं। शो का पहला सीज़न 2016 में ऑन एयर हुआ था। इसके बाद 2017 में इसके दूसरे सीजन की शूटिंग की गई।


Raw में समोआ जो के हाथों रोमन रेंस की क्लीन हार के कारण का खुलासा

रॉ में समोआ जो को रोमन रेंस पर जीत दिलाने का सबसे बड़ा कारण ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी है। दरअसल ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर का सामना समोआ जो के साथ होगा। ऐसे में इस मैच से पहले समोआ जो को मजबूत दिखाने के लिए रोमन रेंस को हार दिलवाई है।


रोमन रेंस पर अटैक करने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी

मनी इन द बैंक पीपीवी के बाद हुए रॉ में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने वापसी की। पेबैक पीपीवी में रोमन रेंस के खिलाफ हुए मैच के बाद बैकस्टेज सैगमेंट के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन को कोहनी में चोट लगी थी। जिसके बाद रोमन रेंस ने रॉ में वापसी की। वापसी करने के बाद रोमन रेंस ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए रोमन रेंस को कहा, "मैंने कहा था कि मेरी और तुम्हारी दुश्मनी अभी खत्म नहीं हुई है।"


WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 20 जून, 2017

WWE मनी इन द बैंक के बाद सभी की नजरें स्मैकडाउन लाइव पर टिकी हुई थी। जिस तरह से विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच का अंत हुआ, उसके बाद लग रहा था कि स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर डैनियल ब्रायन कोई बड़ा एलान कर सकते हैं और हुआ भी कुछ ऐसा ही। शो की शुरुआत मिस मनी इन द बैंक कार्मेला और उनके साथी जेम्स एल्सवर्थ ने आकर की। कार्मेला ने अपनी जीत के बाद फैंस पर आरोप लगाए कि उनकी वजह से डैनियल ब्रायन को मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को लेकर फैसला लेना पड़ रहा है। स्मैकडाउन के दौरान जनरल मैनेजर डैनियल ब्रायन ने कार्मेला ने ब्रीफकेस छीन लिया है और अब वो मिस मनी इन द बैंक नहीं हैं।


इस बार Raw की पिछले 9 हफ्तों के मुकाबले सबसे ज्यादा अच्छी रेटिंग्स गई

WWE मंडे नाइट रॉ की इस हफ्ते की व्यूअरशिप काफी अच्छी गई , बताया जा रहा है की पिछले 9 हफ्तों में पहली बार इतनी अच्छी रेंटिंग्स गई हैं। रॉ ने 1.07 रेटिंग्स यानी 18-49 डेमोग्राफिक और औसत 3.123 मिलियन व्यूअर्स इस बार हासिल किए। जिससे उसे 24% और 23% पिछले हफ्ते के 0.86 और 2.542 मिलियन व्यूअर्स का इजाफा हुआ है।


Great balls of fire के मैच कार्ड पर बोले रैसलिंग के बड़े जानकार डेव मेल्टजर

रैसलिंग ऑर्ब्जवर डेव मेल्टजर ने WWE ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर के मैच कार्ड पर अनुमान लगाया है कि कैसे और किस तरह से इन मैचों को रखा गया है या आने वाले मैचों के किस प्रकार से रख सकते हैं। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर रॉ का एक्सक्लूसिव पीपीवी जो पहली बार होने जा रहा है। ये इवेंट अमेरिकन एयरलाइन्स सेंटर में 9 जुलाई 2017 को होगा जो डैलास में है। फिलहाल अभी इस इवेंट के लिए ब्रॉक लैसनर और समोआ जो के बीच WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होना है,जबकि रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच एंबुलेंस मैच का एलान किया है।


रोमन रेंस और स्ट्रोमैन के बीच होने वाले एंबुलेंस मैच का मतलब और उसके नियम

एंबुलेंस मैच में फिन फॉल नहीं होता, सबमिशन नहीं होता, डिसक्वॉलिफिकेशन नहीं होता और ना ही काउंट आउट। इस मैच को जीतने का सिर्फ एक तरीका है कि आप अपने विरोधी को एंबुलेंस में डाले और गेट को लॉक कर दें। ये मैच एक तरीके से कास्केट मैच और डंपस्टर मैच की तरह ही होता है जिसमें विरोधी को अंदर गिराना होता है। साफ शब्दों में कहा जाए तो ये लास्ट राइड मैच की तरह होता है जैसा अंडरटेकर को पसंद हुआ करता था।


ऑन एयर होने से पहले SmackDown में क्या हुआ?

इस हफ्ते स्मैकडाउन के ऑन एयर होने के पहले 6 मैन टैग टीम मैच फैंस को देखने को मिला। इस मैच में ब्रीजांगो और टाय डिलिंजर की टीम ने एडियन एंग्लिश और द क्लोन्स के खिलाफ मैच लड़ा और जीत दर्ज की।


SmackDown में अगले हफ्ते होगा विमेंस का दूसरा मनी इन द बैंक लैडर मैच

इस हफ्ते के एपिसोड में डेनियल ब्रायन ने सभी मैच के कंटेंडर को रिंग में बुलाया साथ ही कार्मेला और जेम्स एल्सवर्थ भी वहां पहुंचे। ब्रायन से साफ किया जो भी मनी इन द बैंक में हुआ उसे ठीक नहीं था जिसके लिए अब वो फिर से मनी इन बैंक का रीमैच करवाना चाहते हैं। इतना कहते ही ब्रायन ने कार्मेला से ब्रीफकैस ले लिया। यानी अगले हफ्ते विमेंस डिवीजन में फैंस को फिर से मनी इन द बैंक लैडर मैच देखने को मिलेगा।


जेम्स एल्सवर्थ को अगले हफ्ते होने वाले विमेंस मनी इन द बैंक मैच में रिंग साइड से बैन किया गया

डेनियल ब्रायन ने आज स्मैकडाउन के एपिसोड में कार्मेला से वो ब्रीफकेस छीन लिया और इस बात का एलान किया कि अगले हफ्ते दोबारा यह मैच होगा। टॉकिंग स्मैक में ब्रायन ने कहा कि एल्सवर्थ को रिंगसाइड से इसलिए बैन क्या जा रहा है, ताकि वो उस मैच में भी खलल ना डाल सकें।


Raw में एंजो-कैस के सैगमेंट से WWE ने सीएम पंक की बेइज्जती की?

कल रात हुए मंडे नाइट रॉ के एपिसोड में एंजो अमोरे और बिग कैस की टीम टूट गई। बिग कैस ने जब बिग शो से कहा कि WWE डॉक्टर ने उन्हें देखा और कहा उनके सिर में "बेसबॉल साइज़ लंप" है और यह कहते हुए कंपनी ने पूर्व WWE चैंपियन सीएम पंक के ऊपर निशाना साधा। कोरी ग्रेवस ने उसके बाद इस बात का खुलासा किया कि किसी भी WWE डॉक्टर ने उन्हें ट्रीट नहीं किया है। कैस ने जिसके बाद कह कि वो दूसरे डॉक्टर थे। प्रोफेशनल पत्रकार डेव मेल्टजर ने कहा कि इसके जरिए WWE ने सीएम पंक पर हमला किया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications