WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 6 जून, 2017

WWE सुपरस्टार समोआ जो एक नया मुकाम हासिल कर सकते हैं समोआ जो के पास रैसलिंग के इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवाने का अच्छा मौका है। अगर ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में समोआ जो बीस्ट ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप का खिताब जीत लेते हैं, तो पहले रैसलर बन जाएंगे जो WWE,TNA और ROH जैसे तीनों अमेरिकन प्रो रैसलिंग ब्रांड में 21वीं सदी के चैंपियन होंगे। समोआ जो ने टॉप तीन ब्रांड में से दो में खिताब जीता है और लंबे वक्त तक अपने पास रखा है।अगर WWE में भी समोआ जो किस्मत साथ देती है तो वो तीनों पहाड़ों को पार कर लेंगे।


Great Balls of Fire पीपीवी में ब्रॉक लैसनर और समोआ जो के बीच जबरदस्त मैच होगा: जिम रॉस

जिम रॉस ने अपने ब्लॉग में लिखा, "आखिरकार समोआ जो जिस मैच का इंतजार काफी लंबे समय से कर रहे थे, वो मैच अब उन्हें मिल गया है। मैंने WWE के इस मैच के बारे में रैसलमेनिया 31 के दौरान बात की थी। मैच के लिए बिल्डअप के लिए पॉल हेमन और समोआ जो के बीच शानदार प्रोमो देखने को मिलेंगे। ये मैच पीपीवी के लिए जबरदस्त साबित होगा। हर अनाउंसर का एक सपना होता है कि वो इस तरह के मैचों में कमेंट्री करे।


ऑफ एयर होने के बाद Raw में क्या हुआ ?

कैमरे बंद होने के बाद समोआ जो रिंग में ही थे, तभी ब्रे वायट भी वहां आ गए और दोनों एक दूसरे को घूरने लगे और सैथ रॉलिंस के खिलाफ टीम बना ली। सैथ रॉलिंस की मदद करने के लिए फिन बैलर आए, जिन्हें फैंस का जबरदस्त समर्थन मिला। उसके बाद सैथ और बैलर ने अपने-अपने फिनिशर्स का इस्तेमाल किया।


WWE ने डीन एम्ब्रोज़ की Raw में नई दुश्मनी के संकेत दिए ?

इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ में WWE ने डीन एम्ब्रोज़ की नई दुश्मनी के संकेत दिए। रॉ में डीन एम्ब्रोज़ ने इलायस सैमसन पर अटैक किया, जब वो एरीना में फैंस के लिए गाना गा रहे थे। डीन ने उन्हें रिंग से बाहर निकालकर बैरीकेड के ऊपर से फैंस के बीच में फेंक दिया।


समोआ जो द्वारा अटैक किए जाने के बाद पॉल हेमन का क्या हुआ?

एक्सट्रीम रूल्स के बाद आज हुए मंडे नाइट रॉ में पॉल हेमन और WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर समोआ जो आमने सामने आए। समोआ जो ने ब्रॉक लैसनर के एडवोकेट पॉल हेमन को कोकिना क्लच में जकड़ लिया और पॉल हेमन की हालत खराब कर दी। उसके बाद पॉल हेमन को ट्रेनर्स रूम में ले जाया गया, जहां उनका मेडिकल चैकअप हुआ।


अगले हफ्ते Raw में नजर आएंगे ब्रॉक लैसनर

WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर अगले हफ्ते यानि 12 जून को होने वाले रॉ के एपिसोड में नजर आएंगे। अगले हफ्ते की रॉ अमेरिका के लूसियाना में होगा। ब्रॉक लैसनर आखिरी बार WWE में रैसलमेनिया के बाद रॉ में नजर आए थे। WWE ने ट्विटर क जरिए ब्रॉक लैसनर की वापसी का एलान किया।


ब्रॉन स्ट्रोमैन की चोट पर अपडेट, इस महीने में कर सकते हैं वापसी

WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन इस महीने में वापसी कर सकते हैं। स्ट्रोमैन को रोमन रेंस के खिलाफ पेबैक के मुकाबले में चोट लगी थी। वापसी की जानकारी तब सामने आई जब स्ट्रोमैन को 18 जून के लाइव इवेंट के लिए एडवर्टाइज किया गया।


WWE हॉल ऑफ फेमर चाहता है ब्रे वायट के खिलाफ मैच

जैक ने बताया कि उन्होंने काफी सारे ब्रे वायट के लिए सोशल मीडिया पर संदेश भेजे हैं लेकिन इस बार उनके मन में ब्रे के खिलाफ मैच का आइडिया आया। देखा जाए तो इससे पहले जैक ब्रे के साथ उनके प्रोमो पर काम करना चाहते थे जिससे वो किरदार को ज्यादा अच्छा बना सके क्योंकि उनको लगता है कि ब्रे और वो एक समान है।


WWE Raw के बैकस्टेज हुआ बिग कैस पर अटैक

पिछले कुछ हफ्तों से मंडे नाइट रॉ में एजों पर बैकस्टेज अटैक हो रहा है लेकिन ये कौन कर रहा है इसका कुछ पता नहीं चल पा रहा । इस बार एंजो पर तो अटैक नहीं हुआ बल्कि उनके टैग पार्टनर बिग कैस पर किसी ने जबरदस्त हमाला किया। हमले के बाद एंजो ने मैच के लिए बिग शो को अपना टैग टीम पार्टनर चुना।


इस हफ्ते 205 लाइव में देखने को मिलेगा क्रूजरवेट चैंपियनशिप का मैच

WWE क्रूजरवेट चैम्पियन नेविल ने इस बात का ऐलान किया कि इस हफ्ते 205 लाइव में वो टीजे पर्किन्स के खिलाफ क्रूजरवेट चैंपियनशिप को डिफ़ेंड करेंगे। इस मैच को WWE ने आधिकारिक किया और इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी।


पूर्व WWE सुपरस्टार मैट मॉर्गन भारतीय मूल के WWE चैम्पियन जिंदर महल के बचाव में आए

निक मिलर ने कहा कि WWE को महल का टेस्ट कराना चाहिए, इसके जवाब में मॉर्गन ने कहा, "मिलर ने कुछ समय पहले लिखा कि जिंदर महल ड्रग्स ले रहे हैं, लेकिन वो यह कैसे कह सकते हैं? मॉर्गन ने कहा कि हमें उन सब स्टार्स के ऊपर नज़र डालनी चाहिए जिन्होंने कंपनी की वैलनेस पॉलिसी को तोड़ा।"

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications