WrestleMania के बाद ब्रॉक लैसनर के नए दुश्मन का नाम लगभग सामने आया
यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर ने रॉयल रंबल में ट्रिपल थ्रेट मैच में केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन को मात देने के बाद अपने खिताब को बचा लिया। खबरों के मुताबिक रैसलमेनिया 34 में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस का मैच होने वाला है। जिसमें लैसनर को हार मिलेगी और फैंस को नया चैंपियन। ये सब इसलिए किया जाएगा क्योंकि रैसलमेनिया के बाद ब्रॉक का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो जाएगा और वो पहले ही UFC में जाने का मन बना चुके हैं।
WWE Royal Rumble 2018: शिंस्के नाकामुरा ने जीता मैंस रॉयल रंबल मैच
साल 2018 में हुआ रॉयल रंबल मैच काफी शानदार रहा। इस साल कई बड़े सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया, तो फैंस को साथ ही में कुछ ड्रीम प्रतिद्वंदी आमने-सामने आते दिखे। मैंस रंबल मैच की शुरूआत रूसेव और फिन बैलर ने की। इस मैच की सबसे खास बात थी रे मिस्टीरियो का एक बार फिर चौंकाने वाली वापसी करना और फैंस को उनका पुराना रूप भी देखने को मिला।
Royal Rumble के 30 सालों के इतिहास में बड़ा कारनामा करने वाले पहले रैसलर बने शिंस्के नाकामुरा
WWE रॉयल रम्बल पीपीवी पर जापानी सुपरस्टार्स का बोलबाला देखने को मिला। WWE मैंस रॉयल रम्बल मैच में शिंस्के नाकामुरा ने जीत हासिल कर दुनिया को चौंका दिया है। उन्होंने रोमन रेंस को एलिमिनेट कर रैसलमेनिया का टिकट कटाया और अब वो रैसलमेनिया 34 में WWE चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स का मुकाबला करेंगे।
3 साल बाद WWE में वापसी करने के बाद रे मिस्टीरियो की पहली प्रतिक्रिया सामने आई
रे मिस्टीरियो ने WWE में सरप्राइज वापसी की है। रॉयल रंबल में 27वें नंबर पर उतरकर उन्होंने सभी को चौंका दिया। रे मिस्टीरियो इस दौरान काफी अच्छे शेप में लगे। हालांकि उनके बारे में किसी ने सोचा नहीं था लेकिन ये एक सरप्राइज था। वैसे रे मिस्टीरियो की वापसी की खबरें काफी दिनों से चल रही थी। जनवरी में ही उनकी वापसी होने वाली थी। लेकिन किसी को ये नहीं पता था कि ये चौंकाने वाली एंट्री वो करेंगे। मैंस रॉयल रंबल में हिस्सा लेने के बाद बैकस्टेज में उन्होंने WWE में वापसी को लेकर बयान दिया।
Royal Rumble में शेमस ने बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया
रॉयल रंबल 2018 का शानदार अंत हुआ। मेैंस रॉयल रंबल मैच में जहां नाकामुरा ने जीता हासिल की तो वहीं विमेंस में असुका ने जीत हासिल की। इस रॉयल रंबल में कई बड़े रिकॉर्ड बने। और कुछ रिकॉर्ड ऐसे बनेे जो शायद इतिहास बन जाएंगे। ऐसा ही एक इतिहास बनने वाला रिकॉर्ड देखने को मिला रॉयल रंबल में। ये रिकॉर्ड कायम किया शेमस ने। इस अच्छा रिकॉर्ड कहे या फिर गंदा ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन ये अपने आप में एक अनोखा रिकॉर्ड है।
Royal Rumble में सैथ रॉलिंस और जेसन जॉर्डन को मिली हार की असली वजह सामने आई
WWEरॉयल रंबल 2018 पीपीवी पर सैथ रॉलिंस और जैसन जॉर्डन अपने रॉ टैग टीम टाइटल को डिफेंड करने में सफल नहीं हुए। रॉलिंस और जॉर्डन की जोड़ी को शेमस-सिजेरो ने हराया और चौथी बार खिताब पर कब्जा किया। जेसन ने अपनी सिर की चोट के कारण खुद को बीच मैच से बाहर कर लिया और सैथ रॉलिंस को अकेला छोड़ दिया। जिसके बाद उन्हें टाइटल गंवाना पड़ा लेकिन इस हार का असली कारण लगभग सामने आ गया है।
रोंडा राउजी ने Royal Rumble में डेब्यू को लेकर दिया बड़ा बयान
रोंडा राउजी को लेकर जो भी अफवाहें सामने आ रही थी, आखिरकार WWE में एंट्री कर ही ली और अब वो कंपनी के साथ फुल टाइम कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया। हाल ही में रोंडा द्वारा ट्रिपल एच के साथ किए गए डिनर पार्टी ने इस बात की पुष्टी कर ही दी थी। हालांकि इस बात का किसी को नहीं पता था कि वो कब WWE में नजर आएँगी।
WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर, ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन रिंग में आ गए हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने मैच की शुरूआत से ही केन और ब्रॉक लैसनर के ऊपर अटैक करना शुरू कर दिया। स्ट्रोमैन ने दोनों सुपरस्टार्स के ऊपर ही बिल्कुल भी रहम नहीं दिखाई। बड़े-बड़े सुपरस्टार्स को धूल चटाने वाले बीस्ट भी मॉन्स्टर अमंग मैन के आगे इस मैच में बेबस नजर आए।
WWE Royal Rumble 2018: असुका ने जीता पहला विमेंस रॉयल रंबल मैच
रॉयल रंबल पीपीवी का शानदार समापन हुआ। शो के मेन इवेंट में सबसे पहला विमेंस रॉयल रंबल मैच हुआ, जिसमें मौजूदा रोस्टर के स्टार्स समेत कई दिग्गजों ने वापसी कर शानदार बनाया। इस मैच को अगर इस पीपीवी का सबसे बेहतरीन मैच कहा जाए, तो गलत नहीं होगा। फैंस को इस मैच के दौरान एक्शन, ड्रामा से कॉमेडी तक देखने को मिली।
WWE Royal Rumble के सभी चैंपियनशिप मैचों और उनके नतीजों पर एक नजर
साल 2018 में WWE का पहला पे-पर-व्यू रॉयल रंबल अब खत्म हो चुका है। इसमें रॉ और स्मैकडाउन दोनों ही रोस्टर ने हिस्सा लिया। किक-ऑफ शो और मेन शो को मिलाकर पीपीवी में फैंस को 5 चैंपियनशिप मैच देखने को मिले और साथ ही में फैंस को एक नया चैंपियन भी देखने को मिला।
WWE Royal Rumble 2018: सुपरस्टार ने दिया US चैंपियन बॉबी रूड के ओपन चैलेंज का जवाब
WWE रॉयल रम्बल के किकऑफ शो के आखिरी मैच/सैगमेंट के लिए बॉबी रूड रिंग में आए। उन्होंने WWE यूएस चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज दिया हुआ था। बॉबी रूड के रिंग में आते ही एरीना में मौजूद फैंस बॉबी रूड, बॉबी रूड के चैंट्स करने लगे। बॉबी रूड ने रिंग में आकर कहा कि यूएस चैंपियनशिप का इतिहास काफी पुराना और शानदार रहा है और उसके बाद रूड ने WWE सुपरस्टार्स को ओपन चैलेंज के लिए ललकारा।
WWE Royal Rumble 2018: एजे स्टाइल्स ने WWE चैंपियनशिप हैंडीकैप मैच में केविन-सैमी को हराया
WWE रॉयल रम्बल 2018 के मेन शो का पहला मैच WWE चैंपियनशिप के लिए हुआ। ये एक हैंडीकैप मैच था, जिसमें सैमी जेन और केविन ओवंस की टक्कर एजे स्टाइल्स के साथ हुई। मैच के लिए सबसे पहले सैमी जेन ने एंट्री की, उसके बाद केविन ओवंस और एजे स्टाइल्स आए। एरीना में मौजूद सभी सुपरस्टार्स शुरुआत से ही एजे स्टाइल्स, एजे स्टाइल्स के चैंट्स करने लगे।
WWE Royal Rumble 2018: पीपीवी के ऑफ एयर होने के बाद क्या हुआ?
साल 2018 का पहला पीपीवी रॉयल रंबल काफी सफल रहा और फैंस ने इस पे-पर-व्यू का अच्छे से लुत्फ उठाया। रॉयल रंबल में ऐसे बहुत से पल थे, जिसने सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। पहला विमेंस रॉयल रंबल मैच पीपीवी का सबसे यादगार मैच रहा और WWE ने इस मैच को मेन इवेंट में कराके इस एतिहासिक मैच को और भी ज्यादा खास बना दिया।