क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी खबरें: 28 जनवरी 2018

SAvIND: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, सुरेश रैना की टीम में वापसी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 18 से 24 फरवरी तक होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। इस को लेकर चयनकर्ताओं ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया और लगभग एक साल बाद सुरेश रैना की टीम में वापसी हुई है। रैना ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला पिछले साल बैंगलोर में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। IPL 2018: नीलामी के दूसरे दिन खरीदे गए सभी खिलाड़ियों की लिस्ट IPL 2018: चेन्नई सुपर किंग्स टीम की पूरी जानकारी IPL 2018: किंग्स इलेवन पंजाब टीम की पूरी जानकारी IPL 2018: राजस्थान रॉयल्स टीम की पूरी जानकारी IPL 2018: सनराइजर्स हैदराबाद टीम की पूरी जानकारी IPL 2018: मुंबई इंडियंस टीम की पूरी जानकारी IPL 2018: दिल्ली डेयरडेविल्स टीम की पूरी जानकारी IPL 2018: कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की पूरी जानकारी IPL 2018: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की पूरी जानकारी IPL 2018: वाशिंगटन सुंदर ने कहा विराट कोहली और एबी डीविलियर्स के साथ खेलना सपने के सच होने जैसा इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन की नीलामी में युवा स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 3.3 करोड़ रुपए में खरीदा। आरसीबी के लिए चुने जाने से वाशिंगटन सुंदर बेहद ही खुश हैं और कहा है कि विराट कोहली और एबी डीविलियर्स जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलना सपने के सच होने जैसा है। SAvIND: हार के बाद डीन एल्गर ने कहा तीसरा टेस्ट मैच रद्द हो जाना चाहिए था डीन एल्गर ने भले ही जोहान्सबर्ग के वांडर्स स्टेडियम में 86 रन की पारी खेली हो लेकिन उनका मानना है कि इस खतरनाक पिच पर खेलने का रिस्क नहीं लेना चाहिए था, टेस्ट मैच को तीसरे दिन ही रद्द कर देना चाहिए था। मैच के तीसरे दिन गेंद ने तेज़ी से एल्गर के हेलमेट पर प्रहार किया था, मैच तीसरे दिन रुक गया था, मगर चौथे दिन मैच फिर से जारी किया गया। डीन एल्गर ने कहा " मुझे लगता है है तीसरे दिन ही मैच को रद्द कर देना चाहिए था। तीसरे दिन विकेट अच्छी नहीं थी , गेंद बार बार बल्लेबाज के सिर पर टकरा रही थी। उसी समय मैच को रोक देना चाहिए था।" ICC Under 19 world cup 2018: श्रीलंका ने जीता प्लेट लीग का खिताब, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे ने भी जीते अपने-अपने मैच आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में आज कुल मिलाकर 3 मुकाबले खेले गए। प्लेट लीग फाइनल में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 3 विकेट से और अन्य प्लेऑफ मैचों में बांग्लादेश ने इंग्लैंड को 5 विकेट से व ज़िम्बाब्वे ने कनाडा को 138 रनों से मात दी। पाकिस्तान ने तीसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को हराकर 2-1 से जीती श्रृंखला पाकिस्तान ने बे ओवल माउंट मौन्गानुई में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 18 रनों से हराकर 3 मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरो में 6 विकेट के नुकसान पर 181 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 163 रन ही बना सकी। इंग्लैंड ने पांचवे एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया, 4-1 से जीती श्रृंखला इंग्लैंड ने पर्थ स्टेडियम में खेले गए पांचवे एकदिवसीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 12 रन से हराकर 5 मैचों की सीरीज 4-1 से जीत ली। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए47.4 ओवर में 259 रन बनाए जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 48.2 ओवरो में 247 रन बनाकर आउट हो गई। टॉम करन को मैच में 5 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। जो रूट को 5 मैचों में 226 रन बनाने और 2 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम को आर्थिक सहायता दे सकती है बीसीसीआई दो वर्षों से लगातार ब्लाइंड वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय ब्लाइंड टीम सुर्खियों में है | भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर अपना ताज बचाया है | प्रशासकों की समिति के अध्यक्ष विनोद राय के अनुसार बीसीसीआई भारतीय टीम को उनके प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत करेगी | विनोद राय ने यह भी कहा कि खिलाड़ियों के उत्साह के लिए बीसीसीआई जल्द ही नकद राशि की घोषणा करेगी |

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications